Table of Contents Railkvy Rail Kaushal Vikas Yojana 2022Rail Kaushal Vikas Yojana-2021-22- 10th पास युवाओं एवं युवतियों को रेल कौशल विकास योजना भारतीय रेल मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 दिन की फ्री ट्रैनिंग एवं जॉब पाने का सुनहरा अवसर. Kaushal Vikas Yojana|Rail Kaushal Vikas Yojana 2021 |Pm Rail Kaushal Vikas Yojana |Railway Kaushal Vikas Training |Pmkvy Railway Training |Indian Railway Kaushal Vikas Yojana |KVY Registration. जीतने भी इच्छुक उम्मीदवार है जो इस फ्री ट्रैनिंग को कर अपनी रोजगार क्षमता एवं उद्यमिता (Employability and Entrepreneurship) को बढ़ाना चाहते है तो इस पूरे आर्टिकल को जरूर पढे, जिसमे बताया गया है की यह योजना क्या है ? इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है ? क्या इसके प्रोसेस है ? इसकी ट्रैनिंग कहाँ दी जाएगी? ये सारी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी। Rail Kaushal Vikas Yojana-2021-22 रेल कौशल विकास योजना के तहत (3week)18 दिन की फ्री ट्रैनिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है जो भारत के बेरोजगार युवाओं को उनकी कौशल विकास , रोजगार क्षमता और उद्यमिता बढ़ाने के लिए ये ट्रैनिंग प्रोग्राम को रखा गया है. ट्रैनिंग पूरी होने के बाद उनको सर्टिफिकेट भी दी जाएगी। रेल कौशल विकास योजना क्या है ? What is Rail Kaushal Yojna?=> रेल कौशल विकास योजना भारतीय रेल मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम है। रेल कौशल विकास योजना भारत के बेरोजगार युवाओं को उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमिता बढ़ाने के लिए विभिन्न व्यवसायों में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक कौशल विकास कार्यक्रम है। जिनके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को उनकी कौशल विकास हेतु 18 दिनों की फ्री ट्रैनिंग दी जाएगी। => युवाओं को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 18-35 वर्ष की आयु सीमा के बीच कोई भी मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिए चयन और आवेदन कर सकता है। => रेल प्रशासन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण(Training) के दौरान किसी भी प्रकार का Stipend(वेतन) नहीं दी जाएगी। =>इस योजना के तहत उम्मीदवारों को कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा। => एक उम्मीदवार को केवल एक ट्रेड में और केवल एक बार ही प्रशिक्षण लेने की अनुमति होगी। किसी भी उम्मीदवार को कोई दोहराव वाले पाठ्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी ताकि अन्य उम्मीदवारों को भी मौका मिल सके। => प्रशिक्षण जारी रखने और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 75% उपस्थिति(Attendance) अनिवार्य है। => ट्रैनिंग समाप्त होने के बाद सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र भी दी जाएगी। => “रेल कौशल विकास योजना” के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का इस तरह के प्रशिक्षण के आधार पर रेलवे में रोजगार पाने का कोई दावा नहीं नहीं किया जाएगा। Railkvy Rail Kaushal Vikas Yojana 2022 |
||||||||||||||||||||
Name Of Post: | Rail Kaushal Vikas Yojana-2021-22 | 10th पास स्टूडेंट ट्रैनिंग | |||||||||||||||||||
Department Name | Rail Kaushal Vikas Yojana | |||||||||||||||||||
Post /Update Date: | 4 January 2022 | |||||||||||||||||||
Notification No. | RKVY/22/01 Date: 01.01.2022 | |||||||||||||||||||
Training Program Under | Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana | |||||||||||||||||||
Trades Name |
AC Mechanic, Carpenter, CNSS (Communication Network & Surveillance System), Computer Basics, Concreting, Electrical, Electronics & Instrumentation, Fitters, Instrument Mechanic (Electrical & Electronics), Machinist, Refrigeration & AC, Technician Mechanics, Track laying, Welding, etc. | |||||||||||||||||||
Course Duration | 3 weeks (18 Days) | |||||||||||||||||||
Training Start | (training in February 2022) | |||||||||||||||||||
महत्वपूर्ण नौकरियाँ:- |
Error: Contact form not found.