Join Group
            New Events Archives - Page 2 of 3 - SONUJI EDUCATION

✅ (टॉप 4) गाँव का बिज़नेस आईडिया 50K से भी कम लागत में शुरू कर कमाये 5लाख/महीने || Village Business Ideas in Hindi 2024 @Sonujieducation

Village Business Ideas in Hindi 2024

Village Business Ideas in Hindi 2024: आज के आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताने वाला हूँ बिज़नेस आइडियाज़ अन्डर ₹50,000 हाँ दोस्तों, 4 ऐसे बिज़नेस आइडिया शेयर करूँगा जिनको आप ₹50,000 के अंदर शुरू कर सकते हो। साथ ही साथ में चारो बिज़नेस आइडियाज़ अपने आप में यूनीक है तो दोस्तों हो सकता है पहला बिज़नेस आइडिया आपको उतना पसंद ना ये सेकंड आपके काम का हो सकता है। तीसरा पसंद आये तो चौथा आपके काम का हो सकता है लेकिन मैं आपको गैरैन्टी के साथ बोल सकता हूँ। Village Business Ideas in Hindi 2024

इन चारों में से कोई ना कोई बिज़नेस आइडिया ऐसा जरूर होगा जो आपको पसंद आएगा ही आएगा। आप उसे अपने आसपास में शुरू कर पाएंगे और जबरदस्त पैसे कमा पाएंगे। अब दोस्तों इन चारों बिज़नेस आइडियाज़ के बारे में पूरी बात करेंगे ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके। तो चलिए दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किये फटाफट देख लेते हैं और चारों बिज़नेस आइडियाज़ कौन से हैं? सबसे पहला बिज़नेस आइडिया है: ऐडवर्टाइजमेंट से संबंधित है.Village Business Ideas in Hindi 2024

Village Business Ideas in Hindi 2024

    ऐडवर्टाइजमेंट(Advertisement)

    Village Business Ideas in Hindi 2024 जो आज के टाइम में ऐडवर्टाइजमेंट के तरीके बहुत ज्यादा बदल चूके हैं, जो बड़ी बड़ी कंपनीज होती है वो गूगल पे फेसबुक पे और जो दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स होती है वहाँ पर जो अड्वर्टाइज़्मन्ट करवाती है। लेकिन लोकल लेवल पे जो लोग बिज़नेस कर रहे हैं आज भी वो पुराने तरीकों को इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वो जो तरीके होते हैं वो बहुत ज्यादा इफेक्टिव होते हैं। उनको बहुत अच्छा रिटर्न उसको मिलता है।इसीलिए आज भी बहुत सारे लोग पामप्लेट बंटवाते हैं,

    बैनर लगवाते हैं और साथ ही साथ में इस प्रकार की साइकिल पे भी ऐडवर्टाइजमेंट करवातें हैं। सो अगर आप चाहे तो आप भी इस प्रकार साइकिल ऐडवर्टाइजमेंट का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, वो भी मात्र ₹50,000 के अंदर। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अगर आपको मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो चलिए एक छोटा सा कैलकुलेशन कर लेते है। देखिये इस प्रकार की जो साइकल होती है वो मार्केट में मिलती है लगभग 5000 से ₹5500 की शुरुआती मान के चलता हूँ इनिसिअली आप ये बिज़नेस करने वाले 3 से 4 चार साइकल्स है इसलिए 4 साईकल का कैलकुलेशन कर लेते हैं तो ₹5000 के हिसाब से हो जाएगा ₹20,000 उसके बाद में इन चारों साईकल को आपको मॉडिफाई करवाना होगा, ताकि ये जो बैनर्स होते हैं तो आप अपनी साईकल के ऊपर डिस्प्ले कर सके। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अब इसको मॉडिफाई करवाने में आपका मैक्सिमम कॉस्टिंग आएगा। एक साईकल में रू2000 से ₹3000, लेकिन फिर भी मैं यहाँ पे ₹5000 पकड़ लेता हूँ, सो ₹20,000 का हो गया ₹20,000 मॉडिफिकेशन का हो गया। टोटल हो गया ₹40,000। इसलिए ₹40,000 में आपका बिज़नेस शुरू हो जाता है।

    साथ ही साथ में आपको बिज़नेस को रजिस्टर करना होगा और आपके यहाँ पे जो म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफिस होगा वहाँ से आपको परमिशन लेनी होगी क्योंकि इस प्रकार के बिज़नेस के लिए आपको परमिशन की जरूरत पड़ती है। आपको उनको बताना होगा मैं इस प्रकार का बिज़नेस कर रहा हूँ और जो भी हमारे आस पास के अंदर जो लोकल एरिया में बिज़नेस कर रहे हैं उनका प्रमोशन करना चाहता हूँ तो वहाँ से आपको लाइसेंस मिल जाएगा। दोस्तों आप यूं समझ लीजिए मैक्सिमम ₹50,000 के अंदर आपका बिज़नेस शुरू हो जाएगा।

    और दोस्तों इस प्रकार के बिज़नेस के लिए कोई जरूरत नहीं है की आपको दुकान रेंट पे लेनी होगी। आप चाहें तो अपने घर से भी इस बिज़नेस को कर सकते हैं क्योंकि देखिये दोस्तों इस प्रकार के बिज़नेस के अंदर कस्टमर तो आपकी दूकान पे आने वाला नहीं है। आपको कस्टमर तक जाना होगा ऑर्डर्स लेने के लिए। इसलिए उस केस में अगर आप चाहे तो घर से भी इस बिज़नेस को कर ही सकते है। अब इस बिज़नेस में कितना पैसा कमाया जा सकता है? कितना खर्चा होगा? चलिए उसका कैलकुलेशन कर लेते हैं। Village Business Ideas in Hindi 2024

    देखिए एक साईकल जो मार्केट के अंदर घूमती है, पूरे दिन के लिए उसका कॉस्टिंग होता है ₹2000 से लेकर ₹3000 के बीच में। सो, अगर आप चार साईकल के साथ बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो 1 दिन भी अगर आपके साईकल घूमेगी तो आप ₹8000 तक कमा सकते हैं और महीने का हो जाएगा ₹2,40,000 लेकिन हम कैलकुलेशन इस प्रकार नहीं करेंगे मान लीजिये कोई कस्टमर आपको कहता है मुझे खाली एक Cycle घुमानी है। पूरे दिन के लिए तो आप उसे ₹2000 चार्ज करेंगे। लेकिन अगर कोई कस्टमर कहता है कि मुझे पूरे हफ्ते के लिए आपकी चारो के चारो साईकल घुमानी है तो उसमें आपको डिस्काउंट भी देना पड़ेगा। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अब देखिये ₹2000 के हिसाब से 7 दिन का हो जाएगा ₹56,000 फिर मानके चलता हूँ। आपने उसको डिस्काउंट दे दिया, ₹30,000 में काम कर दिया और पूरे महीने भी अगर आपके साईकल बुक है तो फिर भी आप ₹1,20,000 तो आसानी से कमा ही लेंगे।

    अब इसमें आपका खर्चा क्या होगा? देखिये चार लोग जो लोग साईकल चला रहे हैं उनको चाहे तो आप प्रतिदिन के हिसाब से रख सकते हैं या फिर फुल टाइम सैलरी पे भी रख सकते हैं। अब ये जो साईकल चला रहे हैं, इनमे ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है तो आपको आसानी से 10 से ₹12,000 में मिल जाएंगे।

    मान के चलता हूँ प्रत्येक पर्सन को आप ₹12,000 के अंदर हाइअर कर रहे हैं तो टोटल हो जायेगा ₹48,000 इसके बाद में जो बैनर वगैरह प्रिंट करने का कॉस्ट हो जाएगा ₹10,000 और पांच से ₹6000 इधर उधर का खर्चा पकड़ लीजिये। Village Business Ideas in Hindi 2024

    फिर भी आप इस बिज़नेस के अंदर आसानी से एक महीने के अंदर ₹56,000 तक की इनकम कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप चाहे तो इस प्रकार के बिज़नेस को डेफिनिट्ली ट्राई कर सकते हैं और अगर आपको चाहिए इस बिज़नेस को कैसे शुरू किया जा सकता है। इनीशियली कस्टमर कैसे लाया जा सकता है एग्ज़िट कैलकुलेशन? क्या होगा सारी चीजें अगर आप जानना चाहते है डीटेल में डेडिकेटेड आर्टिकल चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

    इसके ऊपर में डिटेल में आर्टिकल बनाकर आप लोगों के लिए अपलोड कर दूंगा जिसमें हम आपको ये भी बताएंगे कि इस बिज़नेस के लिए और कौन से कौन से डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती है और कहाँ जाकर आपको किस से बात करनी होगी।

    केक बिज़नेस आईडिया

    Village Business Ideas in Hindi 2024

    दूसरा बिज़नेस आइडिया है आप केक बिज़नेस कर सकते हैं. अब आप में से काफी सारे लोग बोलेंगे की इसमें यूनीक क्या है? केक तो आज हमारे आसपास में काफी सारे लोग बनाकर बेच रहे हैं। अगर हम भी ये बिज़नेस शुरू कर देंगे तो खतरनाक कॉम्पिटिशन हमको देखने को मिलेगा। हो सकता है हमको सेल्स भी ना आये। एक जगह आपको ऑब्जर्व करनी होगी। Village Business Ideas in Hindi 2024

    आपके आस पास में जीतने भी लोग केक बनाकर बेच रहे हैं। वो लोग केक बनाकर बेच तो रहे हैं लेकिन क्या वो लोग क्रिएटिव है? अगर आप क्रिएटिव तरीके से केक बनाकर बेचेंगे तो डेफिनेट्ली आपको ऑर्डर्स मिलेंगे ही मिलेंगे। और आप इस बिज़नेस में जबरदस्त पैसा कमा पाएंगे। अब एक क्रिएटिविटी का एग्जाम्पल मैं आपको देता हूँ।

    देखिये दोस्तों जब भी हम किसी से मिलने जाते हैं किसी के बर्थडे में या फिर किसी की एनिवर्सरी, में तो बहुत सारे लोग बुके लेकर जाते हैं और मान लीजिये किसी खास का बर्थडे तो बुके के साथ साथ केक भी ले जाना पड़ता है। अब ज़रा आप सोचिए आप एक ऐसे ही केक बना दे जो खुद ही बुक के जैसा दिखे तो क्या लोग आपसे लेना पसंद नहीं करेंगे? सो ये तो मैंने आपको एक एग्ज़ैम्पल बताया। Village Business Ideas in Hindi 2024

    इसी प्रकार की और भी बहुत सारी क्रिएटिविटी आप कर सकते हैं और क्रिएटिव केक अगर आप बेचेंगे तो डेफिनेट्ली आपको ऑर्डर्स मिलेंगे ही मिलेंगे। इसके अलावा दोस्तों केक का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है उसके अंदर प्रॉफिट मार्जिन 100% से भी ज्यादा होता है। मैं आपको बता दूँ। Village Business Ideas in Hindi 2024

    एक आधा किलो का जो केक होता है, वो लगभग ₹100 से लेकर ₹120 में बनकर तैयार हो जाता है, लेकिन आज के टाइम में मार्केट में आप कहीं भी के खरीदने जाएंगे, कम से कम ₹250 तो आपको पे करना ही होगा। फिर 350 भी होता है, 400 भी होता है और केक जितना ज्यादा क्रिएटिव होगा, जितना ज्यादा दिखने में खूबसूरत होगा, उसकी प्राइस उतनी ज्यादा होती है। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अब उसे मान लीजिये जो बुके वाला केक है। आप एक किलो का बनाते हैं तो मैक्सिमम आपको कॉस्टिंग पड़ेगा, बनाने के लिए 200 से ₹250, लेकिन इसी को आप भेज सकते हैं ₹1000 में ₹1500 में जितना चाहें उतना महंगा। आप इसको बेच सकते हैं और दोस्तों केक का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जिसके अंदर जरूरी नहीं है। ये आपको दुकान लेनी ही पड़ेगी। आप चाहें तो अपने घर के अंदर भी केक बनाकर बेच सकते हैं।

    अगर घर से ये बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपको ₹50,000 का इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा। उस से सस्ते में आपका काम हो जायेगा। देखिये आपके घर के अंदर फ्रीज़ तो ऑलरेडी हो गयी होगा साथ ही साथ में हो सकता है आपके घर में ओवन भी अवेलेबल है। अगर ओवन अवेलेबल नहीं है तो आप उसको अलग से खरीद सकते हैं।

    उसके बाद में केक बनाने के लिए केक बेटर मशीन की जरूरत पड़ेगी, जिसकी प्राइस ₹1500 से लेकर ₹15,000 के बीच में होती है तो ये आपको खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा छोटे, मोठे और इक्विपमेंट खरीदने पड़ेंगे। तो दोस्तों ₹50,000 भी नहीं लगेगा, लेकिन मान के चलता हूँ। आप ने ₹50,000 का इन्वेस्टमेंट कर दिया। अब ₹50,000 का इन्वेस्टमेंट करने के बाद में इसे रिकवर करने के लिए आपको कितने केक बेचने पड़ेंगे? चलिए इसका कैलकुलेशन कर लेते है। Village Business Ideas in Hindi 2024

    मैं मान के चलता हूँ आपने ₹100 में कोई केक बनाकर तैयार किया? आधा किलो वाला और ये केक बहुत ज्यादा क्रिएटिव है, इसलिए मार्केट में कम से कम ₹350 में तो बिकेगा ही, बिकेगा तो पर केक के ऊपर आपको ₹250 का प्रॉफिट होने वाला है। अब मैं 250 भी नहीं पकड़ता हूँ, ₹200 पकड़ता हूँ तो एक बेच के आपको ₹200 का प्रॉफिट होता है तो 10 आप बेचेंगे तो आपको ₹2000 का प्रॉफिट होगा। Village Business Ideas in Hindi 2024

    100 के एक बेचेंगे तो आपको ₹20,000 का प्रॉफिट होगा और 250 केक बेचेंगे तो आपको ₹50,000 का प्रॉफिट होने वाला है, सो आपको 250 केक बेचने पड़ेंगे। अब आपको क्या लगता है? 250 के एक बिक जाएंगे? अगर आप ये बिज़नेस घर से शुरू करते हैं तो इसका उत्तर है ”हाँ” डेफिनिट्ली बिक सकते हैं।

    क्योंकि आज के टाइम में इंडिया के अंदर ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि बर्थडे में तो केक काटते ही काटते है और बहुत सारे लोग तो अपने स्पेशल डे के दिन या फिर इवेंट्स में या कोई नई अचीवमेन्ट में हर जगह पे केक ही काटता है तो आप आसानी से 250 के एक बेच सकते हैं। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अब आपको इस बिज़नेस के अंदर कस्टमर कैसे मिल सकते हैं? एक हिंट दे देता हूँ इंस्टाग्राम की मदद से बहुत ज्यादा चान्सेस है की आपको आपके आसपास के एरिया में कस्टमर्स मिल जाए। Village Business Ideas in Hindi 2024

    फूड से रिलेटेड बिज़नेस(Food Business idea)

    Village Business Ideas in Hindi 2024

    फूड से रिलेटेड बिज़नेस(Food Business idea) यह चौथा और आखिरी बिज़नेस आइडिया है। जो आलू से बनी हुई चीजें होती है वोलोगों को बहुत ज्यादा पसंद होती है। आप देख लीजिए आलू की जो वेफर्स होते हैं, इसके अलावा आलू भुजिया होते हैं। फ्रेन्च फ्राइज़ होते हैं और भी काफी सारी चीज़े होती है जो आलू से बने होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा पसंद होती है। Village Business Ideas in Hindi 2024

    तो इसलिए मार्केट में कॉनसेप्ट चलता है वेफर्स बनाकर बेचने का। अभी जो वेफर्स होता है ये बनता है मैदे से। लेकिन मैं देखो अगर हम आलू से रिप्लेस कर दे तो उसका टेस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और मैं आपको बता देता हूँ आलू से बना हुआ है। जो वेफर्स होता है उसकी मार्केट में डिमांड भी बहुत ज्यादा है। साथ ही साथ में उसकी प्राइस भी बहुत ज्यादा है। इस प्रकार के जो वेफर्स होते हैं वो मैकडॉनल्ड्स में भी बिकते हैं।

    और भी जो बड़े बड़े आउटलेट्स होते हैं वहाँ पे बिकते हैं मिनिमम इसकी प्राइस कही पे भी आप देखेंगे ना तो होती है, ₹100 से लेकर ₹150 के बीच में , तो दोस्तों आप खुद सोचिये क्या आलू से बने हुए व वेफर्स का कॉस्ट 100 से ₹150 होता होगा? इसका उत्तर है नहीं मैक्सिमम आपका 20 से ₹25 खर्चा होने वाला है और उसी चीज़ को बनाकर आप मार्केट में बेच सकते हैं। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अगर आप चाहे तो आलू के वेफर्स बनाकर बेचने का बिज़नेस कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए मैक्सिमम आपका इन्वेस्टमेंट जाएगा। ₹50,000 अब ये भी कहा कहा खर्चा होगा वो मैं आपको बता देता हूँ। देखिये वेफर्स बनाने के लिए आपको एक दो वेफर्स मैकअप बना लेना होगा। तो आपको मार्केट में ₹10,000 के आसपास मिल जायेगा।

    उसके बाद में अगर आप इस बिज़नेस को किसी दुकान के बाहर काउंटर लगाकर करते हैं तो काउन्टर आपको बनाना पड़ेगा। अगर आप चाहे तो लकड़ी का काउंटर बना सकते हैं या फिर स्टेनलेस स्टील के जो काउन्टर आते है वो भी खरीद सकते हैं। मैक्सिमम 15 से ₹20,000 में आपको काउंटर मिल जायेगा। उसके बाद में आपको रॉयल मेटेरियल खरीदना पड़ेगा। छोटे मोटे खरीदने पड़ेंगे, जिसका मैं पकड़ लेता हूँ। Village Business Ideas in Hindi 2024

    ₹10,000 तो टोटल हो जायेगा ₹40,000 मतलब ₹40,000 के अंदर आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं। आप कितना मुनाफा कमाया जा सकता है वो मैं आपको बता देता हूँ। मान लीजिए आपका 20 से ₹25 में बनकर तैयार हो गया, उसको अगर आप मार्केट में ₹50 में बेचेंगे तो आसानी से बिक ही जायेगा। Village Business Ideas in Hindi 2024

    क्योंकि दोस्तों आज के टाइम में जो वड़ा पांव है, समोसा पांव है, यही 15 से ₹20 में बिक रहा है। तो अगर आप कुछ यूनिक चीज़ बनाकर मार्केट में बेचेंगे तो डेफिनेटली वो महंगी बिकेगी, बिकेगी अगर आप ₹50 में बेचते हैं और ₹25 आपका मेकिंग कॉस्ट पड़ता है तो एक के पीछे आपको ₹25 का प्रॉफिट होगा। और दिन के अंदर अगर आपने 100 लोगों को भेज दिया तो आपको प्रॉफिट हो जाएगा ₹2500 का और 2500 के हिसाब से महीने का हो जाता है. Village Business Ideas in Hindi 2024

    ₹75,000 आपने इन्वेस्ट कितने कि ये सिर्फ और सिर्फ ₹40,000 और इस बिज़नेस में इतना पोटेंशिअल है की आप ₹75,000 तक कमा सकते हैं। अब देखिये उसको ये पूरा का पूरा डिपेंड करेगा। आप कौन से लोकेशन के अंदर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? क्योंकि फूड बिज़नेस के अंदर आपको लोकेशन सही चूज करनी पड़ती है। अगर पब्लिक का फुटफॉल ज्यादा होगा तो ज्यादा कस्टमर्स आयेंगे, ज्यादा माल बिकेगा, ज्यादा प्रॉफिट होने वाला है सो 200 अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस को भी कर सकते हैं।Village Business Ideas in Hindi 2024

    Ayushman Card Apply Online Bihar 2024- फ्री मे घर बैठे Ayushman Card बनाये यहाँ से जाने Registration Process, Eligibility, Ayushman Card List Download करे

    Ayushman Card Apply Online Bihar 2024

    Ayushman Card Apply Online Bihar 2024: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। इस कार्ड के माध्यम से ₹500000 तक की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है। आयुष्मान कार्ड सूची में नाम होने वाले लोगों को ही यह कार्ड जारी किया जाता है। लेकिन कई लोग हैं जिनका नाम Ayushman Card List में नहीं होता। हालांकि, अब एक नया अपडेट आया है जिसके अनुसार आप ऑनलाइन पंजीकरण करके किसी भी सदस्य का नाम Ayushman Card List में जोड़वा सकते हैं।

    आपका भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। अब राशन डीलर/ कैफे या फिर आप खुद से घर बैठे भी आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से Ayushman Card Apply Online Bihar 2024 के बारे में बताएंगे।

    दूसरी तरफ, हम आपको बताना चाहते हैं कि आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2024 के लिए आपको अपने साथ अपना आधार कार्ड और आधार कार्ड में लिंक्ड मोबाइल नंबर को साथ में रखना होगा। इससे आप आसानी से OTP सत्यापन कर सकेंगे और खुद से अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। Ayushman Card Apply Online Bihar 2024

    विभाग का नामभारत सरकार का परिवार और स्वास्थ्य कल्याण विभाग
    योजना का नामप्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
    लेख का नाम Ayushman Card Apply Online Bihar 2024
    लेख का प्रकार नवीनतम अपडेट
    कौन आवेदन कर सकता है आयुष्मान कार्ड के लिए? भारत के प्रत्येक योग्य नागरिक
    कार्ड का लाभ? प्रति वर्ष 5 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा
    आवेदन का तरीका? ऑफलाइन + ऑनलाइन मोड
    आधिकारिक वेबसाइटhttps://beneficiary.nha.gov.in/
    Ayushman Card Apply Online Bihar 2024
    Ayushman Card Apply Online Bihar 2024

    बिहार आयुष्मान कार्ड, जिसे राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जय) के रूप में जाना जाता है, एक बदलावशील स्वास्थ्य उपाय है जो बिहार के नागरिकों को वित्तीय संरक्षण और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा प्रदान करने का उद्देश्य रखता है। यह बड़ी आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू किया गया है, जो दुर्बल परिवारों और व्यक्तियों को शामिल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि उन्हें उच्च चिकित्सा लागतों के बिना महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच मिल सके। Ayushman Card Apply Online Bihar 2024

    • आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन सदस्य जोड़ने योजना के अंतर्गत, सूची में नामित लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया जाता है। यह कार्ड प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख की स्वास्थ्य बीमा योजना को कवर करता है। इसके अलावा, इसके अधिक फायदे हैं, जिनकी विवरण नीचे दिए गए हैं: Ayushman Card Apply Online Bihar 2024
    • सस्ती चिकित्सा सेवाएँ: आयुष्मान कार्ड के धारकों को आयुर्वेदिक और मॉडर्न चिकित्सा सेवाओं का सस्ता और उचित लाभ मिलता है।
    • वित्तीय सहायता: इसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने से पूरे परिवार को वित्तीय सहायता प्राप्त होती है।
    • बिना रुकावट के चिकित्सा सेवाएँ: चिकित्सा सेवाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के प्राप्त कर सकते हैं।
    • आधारित सेवाएँ: प्रदान की जाने वाली सेवाएँ आयुर्वेदिक और मॉडर्न चिकित्सा की सभी प्रकार को कवर करती हैं।
    • गरीब और निम्न आय वालों के लिए सुरक्षा: यह योजना गरीब और निम्न आय वाले लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुरक्षा देती है।
    • सरकारी योजना का हिस्सा: Ayushman Card Apply Online Bihar 2024 यह एक सरकारी योजना है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।

    बिहार आयुष्मान कार्ड की एक मुख्य विशेषता उसकी व्यापक कवरेज है, जो मुख्य बीमारियों के खिलाफ वित्तीय संरक्षण प्रदान करती है। गरीब और कमजोर परिवारों को योजना के तहत शामिल किया जाता है, ताकि उन्हें आर्थिक बोझ के बिना चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल सके। इस योजना का उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं के पहुँच में अंतर को कम करना है, स्वास्थ्य सेवाओं में समानता को बढ़ावा देना है।

    Ayushman Card Apply Online Bihar 2024 आयुष्मान कार्ड उन परिवारों के लिए एक राहत प्रदान करता है जो गरीबी में रहते हैं या आर्थिक अस्थिरता के कगार पर हैं। यह भय के बोझ को हटा देता है जो चिकित्सा खर्चों के लिए उन परिवारों पर होता है, और व्यक्तियों को समय पर चिकित्सा सहायता प्राप्त करने की अनुमति देता है बिना उनकी आर्थिक स्थिति को खतरे में डाले। प्रतिबंधी स्वास्थ्य देखभाल को बढ़ावा देने और व्यापक कवरेज प्रदान करने के माध्यम से, आयुष्मान कार्ड राज्य के सामान्य जीवन की गुणवत्ता को सुधारता है।

    बिहार आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया सरल रखी गई है, जिससे पात्र व्यक्तियों को आसानी से पंजीकृत किया जा सके। लाभार्थियों की पहचान ध्यानपूर्वक की जाती है ताकि सबसे योग्य व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हो। एक बार पंजीकृत होने के बाद, आयुष्मान कार्ड धारकों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त होता है जिसमें महत्वपूर्ण विवरण होता है और इसे किसी भी अंपैनल किए गए अस्पताल में सेवा प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

    Ayushman Card के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मान्य है:

    1. आवेदक को भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
    2. आयुष्मान भारत योजना की पात्रता सूची में आवश्यकता रहती है।
    3. आयुष्मान कार्ड आवेदन करने के लिए परिवार का सदस्य होना आवश्यक है।
    4. निर्धारित आय की सीमा के अनुसार आवेदक की आय होनी चाहिए।
    5. आयुष्मान कार्ड आवेदन के लिए आवेदक को आधार कार्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

    आपको अपना आयुष्मान कार्ड ऑफलाइन बनाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो बहुत ही सरल हैं: Ayushman Card Apply Online Bihar 2024

    1. सबसे पहले, नजदीकी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाएं।
    2. वहां पहुँचकर, आयुष्मान मित्र से मिलें।
    3. आयुष्मान मित्र आपकी पात्रता की जाँच करेंगे।
    4. यदि आप पात्र हैं, तो वे आपका आयुष्मान कार्ड बना देंगे।

    इसके बाद, आप आसानी से ऑफलाइन तरीके से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं और इसके लाभ का आनंद ले सकते हैं।

    आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो निम्नलिखित हैं:

    1. सबसे पहले, आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
    2. आपको वहां लॉगिन सेक्शन मिलेगा, जहां आपको अपनी सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
    3. लॉगिन करने के बाद, आपको अपनी मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और ‘सबमिट’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    4. आपको अपने कार्ड और उसमें शामिल परिवार के सदस्यों की जानकारी देखने को मिलेगी।
    5. आपको ‘Ayushman Card Apply Online‘ का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    6. अब आपके सामने एक नया पृष्ठ खुलेगा, जहां आपको आवेदन पत्र मिलेगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
    7. आपको मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
    8. अंत में, आपको ‘सबमिट’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा, जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

    इस तरह, आप आसानी से अपने-अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं और इसके लाभों का उपयोग कर सकते हैं।

    अपने आयुष्मान कार्ड को चेक और डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार हैं:

    1. Ayushman Card 2024 को चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Website के होम-पेज पर जाना होगा, जो इस प्रकार का होगा – Ayushman Card Apply Online Bihar 2024
    2. यहां पर आपको Login Section मिलेगा जिसमें आपको सभी जानकारीयों को दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा।
    3. पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा जो इस प्रकार का होगा – Ayushman Card Apply Online Bihar 2024
    4. यहां पर आपको ध्यानपूर्वक मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
    5. क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके कार्ड और कार्ड में जुड़े परिवार के सदस्यों की जानकारी देखने को मिलेगी जो इस प्रकार की होगी – Ayushman Card Apply Online Bihar 2024
    6. अब यहां पर आपको Download Icon मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
    7. क्लिक करने के बाद आपको Aadhar Based OTP Validation करना होगा और
    8. अंत में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने आपका आयुष्मान कार्ड खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं आदि।

    उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने-अपने आयुष्मान कार्ड को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

    New Direct Link To Apply Online For Ayushman CardClick Here
    Join Our Whatsapp GroupClick Here
    Official WebsiteClick Here
    Ayushman Card Apply Online Bihar 2024

    CTET Answer Key 2022- December 2021 Exam Answer Key with Question Paper Download

    CTET Answer Key 2022

    CTET Answer Key 2021

    CTET Answer Key 2022-सीटीईटी  का द्वारा कक्षा 1 से 5 प्राथमिक स्तर और कक्षा 6 से 8 जूनियर स्तर 2021 की परीक्षा इस साल 16 दिसंबर 2021 को  ऑनलाइन सीबीटी मोड पर आयोजित की गई थी। जिसका CTET Answer Key 2022 Answer key तथा Question Paper को release कर दिया गया है –

    CTET Answer Key 2021, CTET Answer Key 2022, CTET admit card 2021, CTET Admit card 2021 Sarkari result, Sarkari result CTET admit, CTET admit card, CTET Sarkari result, CTET Admit card 2021 December, www.ctet.nic.in 2021|ctet 10 January 2022

    ctet 10 January 2022 |CTET Answer Key 2022

    CTET Answer Key 2021 CTET आंसर की 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा परीक्षा आयोजित होने के तुरंत बाद जारी की जाती है। बोर्ड शुरू में उम्मीदवारों को एक मौका शुल्क के साथ चुनौती देने का अवसर प्रदान करती है । CTET Final Answer key 2022 आमतौर पर दो से तीन दिनों के लिए प्रदर्शित की जाती है। विषय विशेषज्ञ प्राप्त सभी चैलेंज की जांच करते हैं और फिर सीबीएसई Final CTET Answer Key 2022 जारी करता है। चैलेंज पर बोर्ड के निर्णय को अंतिम माना जाएगा और आगे किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा।

    CTET Answer Key 2021

    सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CSBC)

    ctet 10 January 2022

    Central Teacher Eligibility Test CTET December 2021

    WWW.SONUJIEDUCATION.COM

    Important Dates

    Application Fee

    • Application Start: 20/09/2021
    • Last Date for Registration: 31/01/2022 
    • Fee Payment Last Date: 25/10/2021
    • Exam Date: 16/12/2021 to 13/01/2021
    • Admit Card Avail: 12/12/2021
    • Answer Key Released: 23/01/2022
    • Result Declear Date: 15/02/2022

    Single Subject Fee

    • GEN/OBC: 1000/-
    • SC/ST/PH:  500/-

    Both Paper Fee

    • GEN/OBC: 1200/-
    • SC/ST/PH:  600/-
    • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking, And Offline E-challan Mode Only.

    CTET Answer Key 2022 |ctet 10 January 2022

    CTET Eligibility for Paper I to V & VI to VIII 2021 

    CTET Answer Key 2022| Eligibility Primary Stage (Class I to V)
    Code 01: Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in the final year of 2-year Diploma in Elementary Education OR
    Code 02:Senior Secondary (or its equivalent) with at least 45% marks and passed or appearing in the final year of 2- year Diploma in Elementary Education as per NCTE 2002 Norms OR
    Code 03:Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in the final year of 4- year Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed) OR
    Code 04:Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in the final year of 2- year Diploma in Education (Special Education) OR
    Code 05:Graduation with 50% Marks and 1 Year B.Ed Examination
    CTET Answer Key 2022| Eligibility Secondary Stage (Class VI to VIII)
    Code 01: Bachelor’s Degree and passed or appearing in the final year of 2-year Diploma in Elementary Education (by whatever name known). OR
    Code 02: Graduation with at least 50% marks and passed or appearing in 1-year Bachelor in Education (B.Ed). OR
    Code 03: Graduation with at least 45% marks and passed or appearing in 1-year Bachelor in Education (B.Ed), in accordance with the NCTE Norms OR
    Code 04: Senior Secondary (or its equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in the final year of 4- year Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed). OR
    Code 05: Senior Secondary (or it’s equivalent) with at least 50% marks and passed or appearing in the final year of 4- year B.A/B.Sc.Ed or B.A.Ed/B.Sc.Ed. OR
    Code 06: Bachelor’s Degree with at least 50% marks and passed or appearing in 1-year B.Ed. / (B.Ed Special Education)
    Code 07: Any candidate having qualified B.Ed. The program recognized by the NCTE is eligible to appear in TET/CTET.

    How to Fill CTET 2021 Online Form 

    • CTET Answer Key 2022 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी पेपर I से लेकर  V तक  तथा VI से VIII तक का पेपर 2021 जारी किया है। उम्मीदवार 20/09/2021 से लेकर 19/10/2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
    • Central Teacher Eligibility Test CTET ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी पेपर I से V और VI से VIII 2021 जारी किया है। उम्मीदवार 20/09/2021 से 19/10/2021 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
    • कृपया सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें  जैसे – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
    • कृपया Application फॉर्म fill  से संबंधित दस्तावेज़ स्कैन करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
    • जमा करने से पहले, आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक सभी कॉलम को ध्यान से देखना जरूरी है।
    • उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है तभी फॉर्म जमा होगा।
    • फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर ले लें।

    Most Important Useful Links

    Download CTET Dec-21 Question Paper Click Here
    Download Question Paper  Click Here
    Admit Card Download  Server 1 || Server 2
    Apply Online/Registration No Find  Click Here
    Download Notification Click Here
    Download Syllabus Click Here

    Sarkari Result New Jobs पाने के लिए यहाँ click करें CTET Answer Key 2022- December 2021 Exam Answer Key with Question Paper Download

    Official Website Home Page 

    🌄 बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?(Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai) इसके पीछे का इतिहास क्या है जाने || Chhath Puja 2023 @Sonujieducation

    Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

    बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?(Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai: नमस्कार पाठकों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम आपको बताने वाले है कि हर वर्ष हम हर्षोउल्लास के साथ छठ पूजा मनाते है। लेकिन हमारे मन मे हमेशा एक प्रश्न रहता है कि आखिरकार हम छठ पूजा मनाते क्यों है? और इसके पीछे का इतिहास क्या है। तो इसी प्रश्न का समाधान हेतु यह पोस्ट लिखा गया है आप अंत तक इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ते ही आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

    बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?(Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai)

    Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

    छठ पूजा पूजा भारत के कई राज्यों में जैसे बिहार, यूपी, झारखंड में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्योहार है जो कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन मनाया जाता है। छठ पूजा मुख्य तौर से सूर्यदेव की उपासना का पर्व है। इस दौरान व्रती 36 घंटों का व्रत रखते हैं। पुराणों के अनुसार छठ पूजा की शुरुआत रामायण के दौरान हुई थी। रावण का वध कर जब प्रभु श्रीराम और माँ सीता वनवास से अयोध्या लौटे तब उन्होंने इस उपवास का पालन किया था। Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

    ऐसा भी मानते हैं की कर्ण जो सूर्य देव के पुत्र हैं, वह सूर्य भगवान के परम भक्ति और पानी में घंटों खड़े रहकर अर्घ्य देते थे। पांडवों के स्वास्थ और दीर्घायु के लिए द्रौपदी भी सूर्यदेव की उपासना करती थीं। कहते हैं कि उसकी इसी श्रद्धा के कारण पांडवों को अपना राज्य पाठ फिर से मिला था। इस पर्व से जुड़ी एक और पौराणिक कहानी प्रचलित है। राजा प्रियव्रत और रानी मालिनी को कोई भी संतान नही थे जिसके कारण वह बहुत दुखी थे। तब महर्षि कश्यप ने उन्हें पुत्रकामेष्टि यज्ञ करने की सलाह दी। Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

    जब उन्होंने यज्ञ किया तब महर्षि कश्यप ने यज्ञ के प्रसाद के रूप में रानी मालिनी को खीर खाने के लिए दी। कुछ समय पश्चात ही राजा और रानी को पुत्र की प्राप्ति हुई, लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब थी कि वह बच्चा मृत अवस्था में पैदा हुआ।

    राजा जब अपने पुत्र का मृत देह लेकर श्मशान गए और उन्होंने अपने प्राणों की भी आहुति देनी चाहिए तभी उनके सामने देवसेना यानी कि छठ देवी वहाँ प्रकट हुईं, जिन्हें षष्टी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने राजा को बताया कि अगर कोई सच्चे मन से विधिवत उनकी पूजा करें तो उस व्यक्ति के मन की इच्छा पूरी होती हैं। देवी ने राजा को उनकी पूजा करने की सलाह दी। इस बात को सुनकर राजा ने देवी षष्टी की सच्चे मन से पूजा की और व्रत कर उन्हें प्रसन्न किया।

    राजा से प्रसन्न होकर देवी ने उन्हें पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया। कहते हैं कि राजा ने जिस दिन वह पूजा की थी। वह कार्तिक शुक्ल की षष्टी का दिन था और उस दिन से आज तक इस पूजा की प्रथा चलती आ रही है। आज भी लोग इस व्रत को संतान प्राप्ति और अपने घरवालों की सुख, समृद्धि तथा दीर्घायु के लिए करती है। छठ पूजा के चार महत्वपूर्ण दिन होते हैं।Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

    पहला दिन: नहाए खाये

    छठ पूजा का पहला दिन होता है नहाए खाये इस दिन सबसे पहले घर की सफाई कर उसे पवित्र किया जाता है, जिसके बाद व्रती स्नान कर अपने आप को पवित्र करती है। स्नान करने के पश्चात वह शुद्ध और सात्विक भोजन कर व्रत की शुरुआत करते हैं। इस दिन चना दाल, लौकी की सब्जी रोटी के साथ खाई जाती है। पकाए खाने को सबसे पहले व्रती खाते है और उसके बाद घर के बाकी सदस्य खाते हैं। छठ पूजा का दूसरा दिन है

    दूसरा दिन: खरना

    इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति पूरे दिन का उपवास रखती है जिसमें ना ही वह कुछ खाते है ना ही कुछ पी सकते हैं। शाम के समय गुड़ वाली खीर प्रसाद के तौर पर बनाई जाती है, जिसे रसिया, खीर कहती हैं और जिसे पूजा करने के बाद व्रती खाते हैं।

    तीसरा दिन: संध्या अर्घ्य

    ये तीसरा दिन छठ पूजा का मुख्य दिन है। इस पूरे दिन व्रती निर्जल व्रत रखते हैं। फिर शाम में वह नदी या तालाब के यहाँ इकट्ठा होकर डूबते सूरज को अर्घ्य देते हैं। जब व्रती घाट की तरफ अर्घ्य देने के लिए जा रही होती है तभी उनका बेटा या घर का कोई एक पुरुष एक बांस की बनी हुई टोकरी लेकर आगे चल रहा होता है जिसे बहँगी कहते हैं। बहँगी में फल, प्रसाद और पूजा की सामग्री रखी जाती है।

    चौथे दिन: उषा अर्घ्य

    छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूरज की पूजा करते हैं। व्रती और अन्य घर के लोग फिर एक बार नदी के किनारे इकट्ठा होते हैं और छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए उनके गीत गाते हैं। फिर अंत में व्रति प्रसाद और कच्चे दूध के शरबत का सेवन कर व्रत तोड़ती हैं और इस तरह छठ पूजा की समाप्ति होती है।

    निष्कर्ष

    हमें आशा है आपको आज की ब्लॉग पोस्ट बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?(Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai) को पढ़कर काफी अच्छा लगा होगा। इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के पास शेयर जरूर करें. धन्यवाद!

    ✅Aadhar Card Update Last Date 2024 Latest News अब घर बैठे FREE में आधार कार्ड अपडेट करे UIDAI ने दी बड़ी अपडेट

    Aadhar Card Update Last Date 2024 Latest News

    Aadhar Card Update Last Date 2024 Latest News: दोस्तों आधार कार्ड धारकों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। एक नहीं बल्कि दो-दो, देखिए सभी आधार कार्ड होल्डर्स के लिए सरकार की तरफ से दो बड़े अपडेट नए नियम लागू किए जा रहे हैं और ये बड़े बदलाव आपके लिए जानना बहुत ही जरूरी है। पहला अपडेट तो ये है सरकार ने करोड़ों आधार कार्ड होल्डर्स को बड़ा फायदा दिया। Aadhar Card Update Last Date 2024 Latest News की पूरी जानकारी हेतु पूरा ब्लॉग जरूर पढ़ें.

    Aadhar Card Update Last Date 2024 Latest News आधार में फ्री अपडेट कराने की तारीख को बढ़ा दिया है। अभी तक आपको पता होगा सरकार ने 14 मार्च तक की तारीख तय कर रखी थी। यूनिक ऐडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(UIDAI) आधार कार्ड को हैंडल करने वाली संस्था उसके द्वारा Free Aadhar Card Updation 14 मार्च तक तय कर रखी थी। लेकिन उस तारीख को बढ़ाकर अब 14 जून कर दिया। मतलब मार्च के बाद अप्रैल, मई, जून 3 महीने आगे बढ़ा दिया। तीन महीने तक आप अपने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कर पाएंगे। बिना कुछ एक रूपया भी दिए।

    यह भी जाने:

    Aadhaar Card FREE Update

    Aadhar Card Update Last Date 2024 Latest News नीचे वह कागजात हैं जिन्हें आपको मेरे आधार पोर्टल पर अपलोड करने की आवश्यकता है ताकि आप अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट कर सकें:

    पहचान प्रमाण पत्र, निम्नलिखित में से कोई एक:

    • पासपोर्ट
    • ड्राइविंग लाइसेंस
    • पैन कार्ड
    • मतदाता पहचान पत्र
    • सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड, जैसे कि निवास प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, जन-आधार
    • मार्कशीट
    • विवाह प्रमाण पत्र
    • राशन कार्ड

    पता प्रमाण पत्र, निम्नलिखित में से कोई एक:

    • 3 महीने से पुराना नहीं होने वाले बैंक बयान
    • 3 महीने से पुराना नहीं होने वाले बिजली या गैस कनेक्शन के बिल
    • पासपोर्ट
    • विवाह प्रमाण पत्र
    • राशन कार्ड
    • एक साल से अधिक पुराना नहीं होने वाला संपत्ति कर रसीद
    • सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड, जैसे कि निवास प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड, जन-आधार

    इस प्रकार, आप 14 जून 2024 तक मेरे आधार पोर्टल पर मुफ्त में अपने पहचान और पता प्रमाण पत्रों को अपडेट कर सकते हैं, मूल दस्तावेज़ की स्कैन की गई कॉपियों को अपलोड करके। ये अपडेटेड दस्तावेज़ आपके आधार कार्ड की सटीक जनसांख्यिकीय विवरणों को बनाए रखने में मदद करेंगे।

    आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:

    1. सबसे पहले, आपको आधिकारिक आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको लॉग इन करना होगा या अपना आधार कार्ड नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी।
    2. लॉग इन करने के बाद, आपको ‘अपडेट करें/Update Aadhar’ या सम्मिलित विकल्प को चुनना होगा। वहां, आपको जो कुछ भी अपडेट करना हो, उसे चुनें, जैसे कि पता, नाम, जन्मतिथि, आदि।
    3. आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करने के लिए, आपको अपनी वर्तमान जानकारी के समर्थन में आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना होगा। इसमें आपकी वर्तमान पता प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, आदि शामिल हो सकता है।
    4. आपके द्वारा दी गई जानकारी को सत्यापित किया जाएगा। इसमें आपके द्वारा प्रदान किए गए दस्तावेज़ की जांच भी शामिल हो सकती है।
    5. आपके द्वारा की गई अपडेट को सत्यापित किया जाएगा और फिर आपके आधार कार्ड में जानकारी अपडेट हो जाएगी।

    इसके लिए आप गवर्नमेंट के ऑफिसियल पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। https://uidai.gov.in/ इस पोर्टल पर जाकर के भी आप अपनी आधार कार्ड की डीटेल को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। ठीक है और बाकी आप अपने नजदीकी CSC सेंटर आधार सेवा केंद्र के जरिए भी करा सकते हैं।

    ये इसका फॉर्म है आधार एनरोलमेंट करेक्शन और अपडेट फॉर्म, ये आपको ऑफिशियली UIDAI के पोर्टल से भी डाउंलोड करने को मिल जाएगा। तो पहला अपडेट तो ये हो गया

    चलिए दूसरा अपडेट: देखिए छोटे बच्चों के लिए बच्चों के आधार कार्ड बनाने में अब डिजिटल प्रमाण पत्र भी मान्य होंगे ताकि आधार कार्ड बनाने के लिए कोई दिक्कत ना हो। असल में कई ऐसे पेरेंट्स माता पिता थे। वो इस कारण से बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनवा पा रहे हैं क्योंकि उनके पास ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। ऐसे में उन्हें आधार सेंटर के चक्कर भी काटने पड़ रहे हैं। लेकिन अब बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए पिता के आधार कार्ड के साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र जो देना जरूरी होता है वो ओरिजिनल नहीं भी होगा। कोई दिक्कत नहीं है। अब डिजिटल प्रमाण पत्र भी मान्य होगा।

    यह भी जाने:

    Important Useful Links

    Update Address in your AadhaarClick Here
    Check Aadhaar Update StatusClick Here
    Official WebsiteClick Here
    Join Our Whatsapp GroupClick Here
    Aadhar Card Update Last Date 2024 Latest News

    Conclusion(निष्कर्ष): आशा करता हूँ की आपको Aadhar Card Update Last Date 2024 Latest News की 2 महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको हमारा ब्लॉग पढ़कर अच्छा लगा हो इन्फॉर्मटिव लगा हो तो इस वेबसाईट को बुकमार्क करके रख लें, और Notification को ऑन करले ताकि इसी तरह की जानकारी आपको मिलती रहे। धन्यवाद!

    1: आधार कार्ड को कैसे अपडेट किया जा सकता है?

    उत्तर: आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in आधार पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और वहां अपडेटिंग विकल्पों का चयन करना होगा। फिर आपको आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करने के सारे विकल्प मिल जाएंगे।

    2: आधार कार्ड को फ्री मे अपडेट करने की आखिरी तारीख कब तक है?

    उत्तर: आधार कार्ड को फ्री मे अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून तक रखी गई है।

    3: आधार कार्ड की अपडेटिंग के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ जरूरी हैं?

    उत्तर: आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए पहचान और पता प्रमाण पत्र जैसे कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक बयान, बिजली बिल, राशन कार्ड, जन-आधार, आदि के दस्तावेज़ की आवश्यकता होती है।

    4: आधार कार्ड की अपडेटिंग के लिए कोई शुल्क लगता है?

    उत्तर: नहीं, आधार कार्ड की अपडेटिंग के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है। आप अपने आधार कार्ड की जानकारी मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं।

    🤑 दीपावली, दुर्गा पूजा और छठ-पूजा में शुरू करे ये 5 बिज़नेस तगड़ी कमाई करा देगा || Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 @Sonujieducation

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea: देश में पूरे साल हर महीने कोई न कोई त्योहार जरूर होता है। शायद इसीलिए भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है, लेकिन यह त्योहार बिज़नेस के जरिए कमाई का भी मौका ले कर आते हैं। 15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है। उसके बाद दशहरा, फिर दिवाली और फिर छठ पूजा समेत एक के बाद एक कई त्योहार पड़ने वाले हैं। आने वाले दिनों में पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाली पूजा की सामग्री, सजावटी सामान, झालर, बिजली के दूसरे आइटम्स जैसे लाइट्स वगैरह की खूब मांग रहेंगी। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    ऐसे में आज हम आपको ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप त्योहारी सीज़न में मोटी कमाई कर सकते हैं। पहला बिज़नेस आइडिया है पूजा हवन से जुड़ी चीजों पर. Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    पूजा हवन सामग्री बिज़नेस

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 जैसे कि सबको पता है कि देश में कोई भी त्योहार बिना पूजा पाठ के नहीं मनाया जाता। इन त्योहारी मौकों पर लोग अपने किसी ना किसी आराध्य देवता की पूजा करते हैं। उदाहरण के लिए नवरात्रि को ले ले तो इन नौ दिनों में अलग अलग देवीयों की पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्त्व है इसलिए नवरात्रि के मौके पर धूप, अगरबत्ती और हवन सामग्री की मांग काफी बढ़ जाती है। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    जो लोग पैसा कमाना चाहते हैं वो ये बिज़नेस कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत काफी कम आती है। मतलब कम पैसे में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

    डेकोरेटिव आइटम्स बिज़नेस

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 दूसरा, बिज़नेस है डेकोरेटिव आइटम्स का। दिवाली पर लोग अपने घरों को तरह तरह की झालरों और लाइट्स से सजाते हैं। इन्हें बेचकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। दिवाली तक तो इन डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स की खूब डिमांड रहती है। इसके बाद भी कई लोग अपने घरों को सजाने के लिए इन लाइट्स की डिमांड करते रहते हैं।

    अपने बजट के हिसाब से थोक बाजार से रेडीमेड लाइट की खरीद कर सकते हैं और इन्हें अपने नजदीकी मार्केट में डिटेल में यानी खुदरा में भेज सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स को भेज सकते हैं। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    मिट्टी के दियों और मोमबत्ती बिज़नेस

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 आगामी त्योहारों से जुड़ा तीसरा बिज़नेस आइडिया है मिट्टी के दियों और मोमबत्ती का. रौशनी के पर्व दिवाली पर मिट्टी के दियों और मोमबत्ती की बिक्री खूब जमकर होती है। ऐसे में दियों और मोमबत्ती का बिज़नेस शुरू करना बेहतर हो सकता है। आजकल डिजाइनर दीयों और रंग बिरंगी मोमबत्तियों की खूब डिमांड है। रिटेल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पर ये सभी बिकते नजर आ जाते हैं।

    बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होती है। आप इस बिज़नेस को अपने घर के छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। या तो आप मार्केट से खरीद करके खुदरा में बेच सकते हैं। त्योहारी सीज़न में घर से जाने वाली तमाम चीजें जैसे कि वॉल पेंटिंग, रंगोली, वॉल लाइट आदि की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है।

    रंगोली और वॉल पेंटिंग बिज़नेस

    इसलिए चौथा बिज़नेस आइडिया है। रंगोली और वॉल पेंटिंग से जुड़ा हुआ आज कल लोग त्योहारों में अपने घरों को खास तरह से सजाते हैं। इस वजह से घरों से लेकर दफ्तरों तक वॉल पेन्टिंग करने वालों की खूब डिमांड रहती है। इसी तरह फेस्टिवल सीज़न में रंगोली की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

    ऐसे में अगर आप खुद इन चीजों में हुनर बनते है या फिर आप ऐसे किसी कलाकार या रिश्तेदार को जानते हैं जो इन कलाओं में रंगत हैं तो आप उनके उनसे कॉन्टैक्ट करके और उन्हें एक प्लैटफॉर्म पर जोड़कर इस बिज़नेस से पैसे कमा सकते हैं।

    गिफ्ट आइटम बिज़नेस

    पांचों बिज़नेस आइडिया गिफ्ट आइटम गए। आप त्योहारों पर अलग अलग तरह के गिफ्ट आइटम का बिज़नेस भी कर सकते हैं। त्योहारों में लोगों का एक दूसरे के घर आना जाना काफी लगा रहता है। ऐसे में लोग एक दूसरे के लिए तोहफे भी खरीदते हैं। बहुत सारे लोग तो अपने घर की सजावट के लिए भी तरह तरह के सामान खरीदते हैं। ऐसे में आप ऐसे गिफ्ट हैंपर्स बना करके भेज सकते हैं।

    निष्कर्ष(Conclusion)

    उम्मीद करते हैं कि आपको Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 जानकारी काफी पसंद आई होगी। ऐसे ही पर्सनल फाइनैंस ऑनलाइन अर्निंग आईडिया और काम से जुड़ी हुई उपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

    दीवाली में घर बैठे कैसे पैसे कमाएं?

    आप दीवाली के समय घर बैठे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन ट्यूटरिंग, फ्रीलांसिंग, या ब्लॉग लिखकर। यदि आपके पास कोई विशेष कौशल या ज्ञान है, तो आप इसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों पर शेयर कर सकते हैं। या फिर उपर्युक्त बिज़नेस आईडिया को कर सकते है।

    दीवाली में पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं?

    दीवाली में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे कि खरीददारी करके बेचना, कोई नया बिज़नेस शुरू करना, ऑनलाइन बिजनेस चालाना, त्योहार की डिकोरेशन और गिफ्ट्स का सामान बनाना और उन्हें बेचना, या फिर फ़्रीलांसिंग करके पैसे कमाना। पैसे कमाने के सभी तरीके आपके रूचि और कौशल पर निर्भर करता हैं।

    दीवाली में लोग सबसे ज्यादा क्या खरीदते है?

    भारत मे दीवाली एक रोशनी का त्योहार होता है. दीवाली में लोग सबसे ज्यादा मिट्टी के दिये और लाइट्स(फुलझड़ी), लक्ष्मीजी गणेशजी की मूर्तियां, सोने और चांदी के आभूषण, नए कपड़े, मिठाइयाँ इत्यादि।

    PM Kusum Yojana 2024 : किसानों को खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए मिलेगा 90% तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

    PM Kusum Yojana 2024

    PM Kusum Yojana 2024: प्रधानमंत्री कुसुम योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा, योजना द्वारा किसानों को सस्ती ऊर्जा और अधिक आय का स्रोत प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

    PM Kusum Yojana 2024 की पूरी जानकारी पढें

    प्रधानमंत्री कुसुम योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक अहम स्कीम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सस्ती ऊर्जा के उपयोग के लिए धनराशि और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

    PM Kusum Yojana 2024 का प्रारंभ होने के साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के संप्रयोग में एक बड़ी परिवर्तन आया है। यह योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा की उपलब्धता में सुधार करेगी, बल्कि भारतीय किसानों को और अधिक आय का स्रोत प्रदान करेगी।

    PM Kusum Yojana 2024 के अंतर्गत, भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सौर पानी पम्प एवं सौर बैटरी सिस्टम के लिए वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। इसके बाद, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को सस्ती बिजली और पानी की सुविधा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

    इसके अलावा, कुसुम योजना ने सोलर वाटर पंपिंग यूनिट्स की खरीदारी के लिए सब्सिडी प्रदान करने का भी ऐलान किया है। इस योजना के माध्यम से, कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग का प्रचार किया जा सकेगा। यह न केवल किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक होगा, बल्कि उनके लिए एक पर्यावरणीय और सस्ता विकल्प भी होगा।

    इसके साथ ही, PM Kusum Yojana 2024 द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग से देश में ऊर्जा स्वराज्य को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री कुसुम योजना भारत की ऊर्जा सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से, सौर ऊर्जा का उपयोग करके देश में ऊर्जा की आपूर्ति में सुधार किया जा सकेगा और भारतीय किसानों को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।

    PM Kusum Yojana 2024
    PM Kusum Yojana 2024

    इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी वित्तीय सहायताएं ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रबंधन के लिए प्रदान की जाएगी?

    प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रबंधन के लिए कई वित्तीय सहायताएं प्रदान की जाएंगी। इनमें सम्मिलित हैं:

    • सौर पानी पम्प: यह योजना सौर पानी पम्प की खरीदारी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादन को सौर ऊर्जा द्वारा सहायता प्रदान करना है।
    • सौर बैटरी सिस्टम: इस योजना के तहत, सौर बैटरी सिस्टम के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध होगी। यह सहायता सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए बैटरी स्टोरेज सिस्टम की खरीदारी करने में मदद करेगी।
    • सोलर वाटर पंपिंग यूनिट: कुसुम योजना द्वारा सोलर वाटर पंपिंग यूनिट्स की खरीदारी के लिए भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह सहायता ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के उपयोग को सौर ऊर्जा द्वारा प्रोत्साहित करेगी।

    इन वित्तीय सहायताओं के माध्यम से, प्रधानमंत्री कुसुम योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रबंधन को सुविधाजनक और सहज बनाने का लक्ष्य रखती है। इन सहायताओं के द्वारा, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सस्ती ऊर्जा के उपयोग करके अपनी जीवनशैली में सुधार कर सकते हैं।

    क्या प्रधानमंत्री कुसुम योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही लागू होगी या शहरी क्षेत्रों में भी इसका लाभ होगा?

    प्रधानमंत्री कुसुम योजना ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लागू होगी। इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा प्रबंधन को प्रोत्साहित करना है और ऊर्जा सुरक्षा में सुधार लाना है।

    सौर ऊर्जा के उपयोग से शहरी क्षेत्रों में भी ऊर्जा की बचत, प्रदूषण कमी, और जीवनकारी को सुधार करने का लाभ होगा। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में सौर पानी पम्प, सौर बैटरी सिस्टम, और सोलर वाटर पंपिंग यूनिट जैसी वित्तीय सहायताएं प्रदान की जाएंगी।

    इसके माध्यम से शहरी क्षेत्रों में भी स्वतंत्र ऊर्जा का उपयोग करने की क्षमता मजबूत होगी और ऊर्जा व्यय को कम करने में मदद मिलेगी।

    SSC GD Constable 2021 Answer Key Download for 25271 Post

    SSC GD सभी answer key आपको पोस्ट के अंत मे लिंक मिल जाएगी जहां से आप डायरेक्ट डाउनलोड सेक्शन के Click here बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर पाएंगे –

      SSC GD Constable 2021 Recruitment

    Name Of Post

    SSC GD Constable Recruitment 2021 Answer Key 2021

    Update Date24 December 2021 | 6:00 PM
    Short Infoकर्मचारी चयन आयोग एसएससी के द्वारा 24 दिसम्बर 2021 को कांस्टेबल जीडी भर्ती 2020 की पद के लिए Answer Key को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो अपना Answer Key की जांच कर  उन्हें डाउनलोड सकते हैं। जिसका लिंक नीचे दिया गया है –

    Staff  Selection Commission (SSC)  Constable GD in BSF, CISF, SSB, ITBP, NIA, SSF, Assam Rifle AR Recruitment 2021

    SSC Advt No. : 3-1/2020 P&P-1 Short Details of Notification

    WWW.SONUJIEDUCATION.COM

    Important Dates

    Application Fee

    • Application Begin: 17/07/2021
    • Last Date for Apply Online: 31/08/2021
    • Pay Exam Fee Last Date: 02/09/2021
    • Exam Date: 16/11/2021 to 15/12/2021
    • Answer Key Available Date: 24/12/2021 to 31/12/2021
    • General / OBC / EWS : 100/-
    • SC / ST: 0/-
    • All Category Female: 0/-
    • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking or Pay Offline Fee Payment Through E Challan Mode Only

    स्टाफ सिलेक्शन कमिशन(एस.एस.सी) 2021 Age Limit as on 01/08/2021

    • Minimum Age: 18 Years.
    • Maximum Age: 23 Years.
    • Age Relaxation Extra as per SSC GD Constable Rules.

    एस एस सी जिडी कांस्टेबल

    Vacancy Details Total: 25271 Post

    Male : 22424 Post | Female : 2847 Post

    Post NameTotal PostSSC GD Constable Jobs 2021 Eligibility
    SSC Constable General Duty (GD) 

    25271

    • Male & Female Class 10 High School Exam in Any Recognized Board in India Candidates Are Eligible.

    (SSC) STAFF SELECTION

    COMMISSION GD-2021 Category/Force Wise Vacancy Details

    FORCEGENDERUROBCEWSSCSTTOTAL 
     

    BSF

     

    Male2690145364110266036413
    Female4752551131761101132
     

    CISF

     

    Male3217171476011337867610
    Female3591938812886854
     

    CRPF

     

    Male000000
    Female000000
     

    SSB

     

    Male16168923806043143806
    Female000000
     

    ITBP

     

    Male563250951771311216
    Female11742082820215
     

    AR

     

    Male13546153173915083185
    Female255115607199600
     

    NIA

     

    Male000000
    Female000000
     

    SSF

     

     

    Male8449192814194
    Female211104070346

    Physical Eligibility Of SSC GD Constable

    CategoryMaleFemale
    Height

    Gen/OBC /SC: 170 CMS,

     ST: 165 CMS

    Gen/OBC /SC: 157 CMS,

     ST: 155 CMS

     

    Chest

     

    Gen/OBC /SC: 80-85 CMS,

     ST: 76-80 CMS

    NA

    NA

     

    Running

     

     

    Gen/OBC /SC: 5KM in 24 Minutes

               ST: 5KM in 24 Minutes

    Gen/OBC /SC: 1.6 Km in 8.5 Minutes

     ST:1.6 Km in 8.5 Minutes

    SSC GD

    Important Links

    Download Answer Key :Click Here
    Download Answer Key Notification :Click Here
    Apply Online :Click Here
    Download Vacancy Details :Click Here
    Download Notification :Click Here
    Download Syllabus :Click Here
    Official Website :Click Here
    Join Our Youtube :Click Here

    Related Post:

    NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे: Voter ID card Aadhaar linking ,Last date, Download, Online, Offline, SMS @www.nvsp.in

    NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे: Voter ID card Aadhaar linking ,Last date, Download, Online, Offline, SMS @www.nvsp.in

    NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे

     

    Join Our Telegram Join Our Youtube

    Voter ID card Aadhaar linking:राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल(National Voter’s Services Portal) NVSP के अनुसार Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक करना बहुत ही आवश्यक हो गया है. इस पोस्ट मे वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का नया प्रोसेस बताया गया है, साथ ही साथ आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस जैसे कि हमारे वोटर कार्ड में आधार कार्ड लिंक हुआ या नहीं हुआ यह भी आप बड़े आसानी से घर बैठे चेक कर पाएंगे। Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करना है? इसकी सारी प्रक्रिया इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. Voter ID card Aadhaar linking.

    nvsp, voter id search by name, voter id card download, how to link aadhaar with voter id through mobile, voter card aadhaar card link last date, Voter card Aadhaar card link last date

    Voter ID card Aadhaar linking

    Voter ID card Aadhaar linking

    वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का नया प्रोसेस बताने वाला हूं जिसमें कि आप बिना मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें ही nvsp.in से ही आप अपना Voter ID card Aadhaar linking कर सकते हैं।

    Authority National Voter’s Services Portal(NVSP)
    Category Aadhar Card Link to Voter ID Card Online & Offline 
    Aadhar Card Voter ID Card Link Date Available
    Official Website www.nvsp.in

    voterportal.eci.gov.in

    आप सभी को मोबाइल एप्लीकेशन में बहुत सारी समस्याओं को फेस करनी पड़ती है वह भी यहां पर वह सारी समस्याओं देखने को नहीं मिलेगी साथ ही साथ आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस है जैसे कि हमारे वोटर कार्ड में आधार कार्ड लिंक हुआ या नहीं हुआ यह भी आप बड़े आसानी से घर बैठे चेक कर पाएंगे। कैसे आपको Voter ID card Aadhaar linking करना है पूरी प्रोसेस को इस पोस्ट के माध्यम से बारीकी से समझाया एवं पिक्चर की मदद से दिखाया गया है। 

    How to Link Aadhaar Card With Voter ID Online

    वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक आप घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से भी बड़े आसानी से (link aadhaar with voter id through mobile) कर सकते है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स के माध्यम से Voter ID card Aadhaar linking की प्रोसेस समझायी गयी है-

    • Voter ID card Aadhaar linking सबसे पहले www.nvsp.in की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेंगे
    • Nvsp.in की सभी सर्विसेज को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा

    aadhar card voter card link

    • अगर आपके पास nvsp.in की लॉगिन आईडी नहीं है तो सबसे पहले अपना लॉगइन आईडी बनाएं nvsp.in की लॉगिन आईडी को बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक don’t have account register as a new user वाले ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपना एक नया यूजर आईडी और पासवर्ड को प्राप्त कर सकते हैं
    • उसके बाद भी रिफाई मोबाइल नंबर के इस इंटरफ़ेस में सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें तथा कैप्चा को फील कर सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
    • यहां पर आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा इस OTP को वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर वेरीफाई कर लें. 

    NVSP account Register

    • उसके बाद अगर आपके पास एपीआईसीए नंबर है तो आई है पी पी आई सी नंबर वाले ऑप्शन को टिक मार्क करेंगे
    • ए पी आई सी नंबर ईमेल आईडी न्यू पासवर्ड कंफर्म पासवर्ड डालकर रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
    • उसके बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुली रजिस्टर हो जाता है.
    • अपना यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से आप लॉग इन करें
    • लॉग-इन के पश्चात आपके सामने पोर्टल का इंटरफ़ेस इस प्रकार का डिस्प्ले होगी

    aadhar card voter card link

    • यहां पर आप अगर नया वोटर कार्ड बनाना चाहते हैं या आप किसी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हैं तो यहां सभी प्रकार के ऑप्शन दिए गए हैं
    • वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए information of Aadhaar number by existing electors वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
    • यहां पर आपको मौजूदा निर्वाचकओं द्वारा आधार संख्या की जानकारी के लिए प्रारूप 6B(form 6B) वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करके अपने आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना होगा। 

    नोट : यहां पर अगर आपको ऑफलाइन के माध्यम से अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो इस पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर इसको फिल अप करके अपने बीएलओ के पास या तहसील में जमा करा सकते हैं और वहां से भी आपका आधार वोटर कार्ड से लिंक हो जाएगा। 

    ऑनलाइन के माध्यम से अपने  Voter ID card Aadhaar linking करने के लिए प्रारूप फॉर्म 6B (Form 6B) हिंदी या इंग्लिश जिस भी मीडियम से फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

    उसके बाद आपके सामने Form 6B ओपन हो जाएगा यहां पर आप देखेंगे की Form 6B पहले से ही फाइल अवेलेबल है क्योंकि हमने रजिस्ट्रेशन पेज में अपना वोटर आईडी नंबर दिया था उसी के हिसाब से यहां सारे डिटेल्स फ्रेश होकर आ चुकी हैं. अब इस फॉर्म में जो जानकारी मिसिंग है जैसे वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए वह हमें यहां फिल अप करनी होगी

    सबसे पहले हमें अपना मोबाइल नंबर अपनी ईमेल आईडी को फिल अप करना होगा उसके बाद Page को जब नीचे करेंगे तो ..
    1. Personal details

    2. select the appropriate option

    3. Aadhar Card details

    उपर्युक्त ऑप्शन में सभी सही जानकारी देकर Previews वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

    Voter ID card

    Previews ऑप्शन पर क्लिक करते ही जो भी आपने इंफॉर्मेशन को फिल-अप किया है उसकी एक बार Summery दिखाई जाती है यहां सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से वेरीफाई कर लेना है अगर किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो उसको बैक ऑप्शन पर क्लिक करके करेक्शन किया जा सकता है इस फॉर्म को प्रिंट आउट भी कर सकते हैं.

    उसके बाद अगर आपकी सारी चीजें सही है तो सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

    एप्लीकेशन फॉर्म सक्सेसफुली सममीटिंग हो जाएगा और रिफरेंस आईडी आपको प्राप्त हो जाएगी ।

    generate id

    इस जरनेट आईडी की हेल्प से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म के स्टेटस को ट्रक कर पाएंगे अगर आपकी Voter ID card Aadhaar linking सारी जानकारी सही होगी तो गवर्नमेंट की तरफ से वेरीफाई किया जाएगा अगर सभी दी गई जानकारी करेक्ट होगी तो ट्रक करने पर या एप्लीकेशन की स्टेटस जब आप चेक करेंगे तो आपको परिणाम एक्सेप्टेड दिखाई देगा और आपका आधार सक्सेसफुली Voter ID card Aadhaar linking हो जाएगा। 

    Voter ID card Aadhaar linking Offline Process

    यदि आप अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड लिंकिंग(Voter ID card Aadhaar linking) ऑफलाइन के माध्यम से करवाना चाहते है तो इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को ऑफलाइन मोड में लिंक करने का अधिकार होता है। उम्मीदवारों को बूथ स्तर के अधिकारी को वोटर आईडी से लिंक आधार का आवेदन पत्र जमा करना होगा। इसके बाद बीएलओ विवरण को सत्यापित करेगा और आधार को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ भी देगा।

    Voter ID card Aadhaar linking Through SMS

    उम्मीदवार अगर अपना Voter ID card Aadhaar linking प्रक्रिया को मोबाईल SMS के माध्यम से करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाईल से SMS<अपना ईपीआईसी नंबर या वोटर आईडी कार्ड नंबर> <स्पेस> <आधार नंबर> टाइप करना होगा और इसे 166 या 51959 पर भेजना होगा।
    नोट : उम्मीदवार अपना SMS केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से ही SMS भेजना होगा।

    Voter ID card Aadhaar linking Through Customer Care

    उम्मीदवारों को 1950 डायल करना होगा और कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव निर्देशों का पालन करना होगा, लिंक प्रक्रिया के लिए अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर और आधार नंबर टाइप करना होगा।

    Important Useful Links

    Aadhaar Card Voter ID Card Link Click Here
    Official Website Click Here
    Download electoral roll Authentication (Form 6B) Click Here
    Join Our Telegram Click Here
    Join Our Youtube Click Here

    FAQ’s Aadhaar Card Linking to Voter id Card online

    How can I link my Aadhaar card with my voter ID online?

    For Voter ID card Aadhaar linking, one has to go to the official website of www.nvsp.in. Visit sonujieducation.com to know all the steps on how to Voter ID card Aadhaar linking. 

    How can I update my Aadhar card with voter ID?

    इस प्रकार की अपडेट के लिए आप स्वयं सेवा अद्यतन पोर्टल(Self Service Update Portal (SSUP) में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। अन्य विवरण अपडेट जैसे कि जनसांख्यिकीय(Demographic details) विवरण (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) के साथ-साथ आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ) के लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा।