RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: 3115 पदों पर भर्ती शुरू – केवल 10 वीं पास वाले अभी करें ऑनलाइन आवेदन!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: ईस्टर्न रेलवे ने 3115 अप्रेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों के लिए यह बेहतरीन मौका है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 13 सितंबर 2025 है। जल्दी आवेदन करें ताकि सर्वर स्लो या तकनीकी समस्या से बचा जा सके।
यहाँ आपको डिवीजन-वाइज वैकेंसी, योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क और फॉर्म भरने की पूरी जानकारी मिलेगी। 👉 पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें और डायरेक्ट लिंक से अभी आवेदन करें!

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025

3115 पदों पर भर्ती शुरू – अभी करें ऑनलाइन आवेदन!

WWW.SONUJIEDUCATION.COM

RRC Eastern Railway Apprentice Recruitment 2025: रेलवे भर्ती सेल (RRC) ईस्टर्न रेलवे ने 3115 अप्रेंटिस पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 13 सितंबर 2025 तय की गई है। योग्य उम्मीदवार rrcer.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SBI Clerk Recruitment 2025, 5180 पदों पर बंपर भर्ती
🚨 ECL Apprentice Recruitment 2025 में 1123 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती
Apply Now

RRC ER Apprentice 2025 Overview

OrganizationEastern Railway (RRC Kolkata)
Recruitment TypeApprentice
Total Vacancies3115
Application ModeOnline
Application Start14 August 2025
Last Date13 September 2025
Eligibility10th Pass with ITI Certificate
SBI Clerk Recruitment 2025, 5180 पदों पर बंपर भर्ती
🚨 🚆 South Western Railway Apprentice Recruitment 2025 904 पदों पर भर्ती
Apply Now

Vacancy Details

  • Howrah – 659
  • Liluah – 612
  • Sealdah – 440
  • Kanchrapara – 187
  • Malda – 138
  • Asansol – 412
  • Jamalpur – 667

Application Fee

General/OBC/EWS₹100
SC/ST/PwBD/Womenशुल्क मुक्त

ऑनलाइन मोड में भुगतान करें।

Eligibility Criteria

आयु सीमा (Age Limit): 15 से 24 वर्ष। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): कक्षा 10 (मैट्रिक) में 50% अंकों के साथ पास और संबंधित ट्रेड में NCVT/SCVT से जारी ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य है।

SBI Clerk Recruitment 2025, 5180 पदों पर बंपर भर्ती
🚨 Railway BLW Apprentice 2025 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती
Apply Now

How to Apply for RRC ER Apprentice 2025?

  1. आधिकारिक वेबसाइट rrcer.org पर जाएँ।
  2. “Online Application for RRC ER Apprentice” लिंक पर क्लिक करें।
  3. सभी दिशानिर्देश ध्यान से पढ़ें और रजिस्टर करें।
  4. आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
  5. जरूरी दस्तावेज़ (फोटो, हस्ताक्षर, सर्टिफिकेट) अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  7. फॉर्म सबमिट कर प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

Leave a Comment