Join Group
            26 january background Archives - SONUJI EDUCATION

26 January speech in Hindi pdf Shayari 2023 for School Teachers and child students from sonujieducation

हेलो दोस्तों जैसा की आपको पता है की आज 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस है। आज के इस पवन अवसर पर सभी बच्चे, बच्चियाँ एवं शिक्षक अपने स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी, प्राइवेट संस्थाओं मे 26 january speech in hindi, 26 january speech in hindi shayari, bhashan, 26 january republic day speech in english, drawing की तैयारी करते है और इसके लिए गूगल मे 26 january per bhashan, 26 january speech in english, 26 january png, independence day speech, republic day speech, speech on independence day, republic day speech in english

Republic Day Best Speech & Shayari

गणतंत्र दिवस पर भाषण 2023 लिखकर सर्च करते है। तो इस पोस्ट मे हम 26 january speech in hindi मे लेकर आए है जिसकी तैयारी आप करके अपने स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी संस्थाओं मे स्टेज पर सम्बोधन या भाषण दे सकते है। 26 January speech in Hindi & English

26 january speech in hindi

26 January speech in Hindi

पोस्ट का नाम  26 January speech in Hindi 2023
देश  भारत 
किस दिवस के रूप मे मनाते है I गणतंत्र दिवस  
संविधान कब लागू हुआ  26 जनवरी 1950 
संविधान बनने मे कितने दिन लगे  दो साल, ग्यारह महीने और अठारह दिन लगे थे.
स्थायी अध्यक्ष का नाम डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 
अस्थायी अध्यक्ष का नाम डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

26 January speech in Hindi & English माननीय मुख्य अतिथिगण, प्रिन्सपल, शिक्षकगण एवं मेरे प्यारे दोस्तों(या सहपाठीगण ) के लिए शुभप्रभात। मै सोनू कुमार आज आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ।आज मुझे गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर कुछ बोलने का मौका मिला है। इसके लिए मै अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। हम सभी आज अपने 74वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है। 26 जनवरी 1950 के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। 26 January speech in Hindi & English

हर साल 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस का भारत के इतिहास मे विशेष महत्व है। इसी दिन भारतीय कांग्रेस सरकार द्वारा भारत में पूर्ण स्वराज की भी घोषित कर दिया गया था। इस आयोजन को यादगार बनाने हेतु हर साल हमारे दिलों मे बहुत खुशी और गर्व के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम मनाए जाते है। प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस मानते है। आज ही के दिन हमारे देश मे हमारा खुद का संविधान लागू हुआ और 26 जनवरी 1950 को भारत प्रजातान्त्रिक देश बन गया। आज 26 जनवरी 2023 को हमारा देश 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।26 January speech in Hindi & English


हम सभी के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि गौरव और सम्मान का दिन भी है। साथ ही उन सभी महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और शौर्य को याद करने का दिन भी है। भारत मे स्वराज के लिए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों ने पूरे जीवनभर संघर्ष किया। अपने प्राणों का बलिदान देकर उन्होंने आने वाली पीढ़ी को एक स्वतंत्र राष्ट्र सौपा ताकि हम देश को आगे ले जा सके।

परंतु आज आजादी के 70 वर्षों के बाद भी हम अपराध, भ्रष्टाचार और हिंसा जैसी समस्याओं से जूझ रहे है। आज हमें फिर से एक बार सभी साथ मिलकर अपने देश से इन सभी बुराइयों को बाहर निकाल फेकना है, जैसे स्वतंत्रता सेनानी नेताओं ने अंग्रेजों को हमारे देश से बाहर निकाल फेका था। हमें भारत देश को फिर से महात्मा गाँधी, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री इन स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाना होगा।

“शहीदों का सपना जब सच हुआ, हिंदुस्तान तब स्वतंत्र हुआ
आओ, सलाम करे उन वीरों को, जिनकी वजह से भारत गणतंत्र हुआ”
“आओ झुककर करे सलाम उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुशनशीब होते है वो लोग, जिनका लहू इस देश के काम आता है”..
इसी के साथ मै अपनी वाणी को विराम देता हूँ। जय हिन्द, जय भारत, जय जवान, जय किसान जय हिन्द की सेना। 26 january speech in hindi

26 January Republic Day Speech in English

26 January speech in Hindi & English Good morning to the honorable chief guests, principal, teachers, and my dear friends (or classmates). Today I Sonu Kumar wish you all a very happy Republic Day. Today, on this auspicious occasion of Republic Day, I have got the opportunity to speak something. I am honored for this. We all gathered today to celebrate our 74th Republic Day. The constitution of our country came into force only on 26 January 1950.

Republic Day, celebrated every year on 26 January, has special significance in the history of India. To make this event memorable, every year national events are celebrated with great joy and pride in our hearts. Every year on 26 January we all celebrate Republic Day. On this day our own constitution came into force in our country and India became a democratic country on 26 January 1950. Today, on 26 January 2023, our country is celebrating its 74th Republic Day.

For all of us, Republic Day is not only a festival but also a day of pride and respect. It is also a day to remember the sacrifice, sacrifice, and bravery of all those great Indian freedom fighters. Our great freedom fighters fought their whole life for Swaraj in India. By sacrificing their lives, they handed over an independent nation to the coming generation so that we can take the country forward. 26 January speech in Hindi & English

But today even after 70 years of independence, we are facing problems like crime, corruption, and violence. Today, once again, we all together have to throw out all these evils from our country, just like the freedom fighter leaders had thrown out the Britishers from our country. We have to make India again the India of the dreams of freedom fighters like Mahatma Gandhi, Bhagat Singh, Chandrashekhar Azad, Lala Lajpat Rai, Sardar Vallabhbhai Patel, Lal Bahadur Shastri. 26 January speech in Hindi & English

When the dream of the martyrs came true, then India became independent.
Come, let’s salute those heroes, because of whom India became a republic.
“Let’s bow down and salute those in whose share this destination comes.
Happy are those people, whose blood is useful for this country.
With this, I pause my speech. Jai Hind, Jai Bharat, Jai Jawan, Jai Kisan Jai Hind Army.

26 January speech in Hindi & English FAQ

26 जनवरी को स्पीच कैसे दें?

माननीय मुख्य अतिथिगण, प्रिन्सपल, शिक्षकगण एवं मेरे प्यारे दोस्तों(या सहपाठीगण ) के लिए शुभप्रभात। मै Your Name आज आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ।आज मुझे गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर कुछ बोलने का मौका मिला है। इसके लिए मै अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। हम सभी आज अपने 74वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है। 26 जनवरी 1950 के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था।

हम कक्षा 3 के लिए गणतंत्र दिवस क्यों मनाते हैं?

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस मानते है। आज ही के दिन हमारे देश मे हमारा खुद का संविधान लागू हुआ और 26 जनवरी 1950 को भारत प्रजातान्त्रिक देश बन गया।

गणतंत्र दिवस पर पाँच वाक्यों में अनुच्छेद लिखिए?

गणतंत्र दिवस का भारत के इतिहास मे विशेष महत्व है। इसी दिन भारतीय कांग्रेस सरकार द्वारा भारत में पूर्ण स्वराज की भी घोषित कर दिया गया था। इस आयोजन को यादगार बनाने हेतु हर साल हमारे दिलों मे बहुत खुशी और गर्व के साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम मनाए जाते है। प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस मानते है। आज ही के दिन हमारे देश मे हमारा खुद का संविधान लागू हुआ और 26 जनवरी 1950 को भारत प्रजातान्त्रिक देश बन गया।

How to start the speech on Republic Day?

माननीय मुख्य अतिथिगण, प्रिन्सपल, शिक्षकगण एवं मेरे प्यारे दोस्तों के लिए शुभप्रभात। मै सोनू कुमार आज आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ।आज मुझे गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर कुछ बोलने का मौका मिला है। इसके लिए मै अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।

Why is 26 January celebrated as Republic Day?

प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को हम सभी गणतंत्र दिवस मानते है। आज ही के दिन हमारे देश मे हमारा खुद का संविधान लागू हुआ और 26 जनवरी 1950 को भारत प्रजातान्त्रिक देश बन गया।

निष्कर्ष: सभी भारतवासियों से आशा करता हूँ की आपको 26 january भाषण हिन्दी एवं अंग्रेजी मे लिखे गए इस पोस्ट को पढ़कर काफी अच्छी लगी होगी। 26 january per bhashan को अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।