Join Group
            bihar police Constable Archives - SONUJI EDUCATION

1 अक्टूबर को दोनों पालियों में हुई बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द अब आगामी परीक्षा भी बोर्ड द्वारा स्थगित किया गया यहां पढ़ें नोटिफिकेशन || Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download || Bihar Police Constable Pariksha Naya Date 2023

Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download: हेलो दोस्तों! इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा के बारे में। आप सभी को पता है कि 1 अक्टूबर को बिहार पुलिस इग्ज़ैमिनेशन हुआ परीक्षा हुई उसके बाद यहाँ पे काफी चीजें निकलकर आएंगी। पेपर लीक हो गया था, जिसकी वजह से काफी ज्यादा हंगामा मचा रहा है। Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

तो आप सभी को बता दे की यहाँ पे फाइनली बिहार गवर्नमेंट की तरफ से बहुत ही बढ़िया स्टेप लिया गया है और बिहार पुलिस इग्ज़ैमिनेशन को कैंसल कर दिया गया है। क्या पूरा प्रोसेसर हुआ है? ऑफीशियल नोटिस के साथ मैं आप सभी को पूरी जानकारी देने वाला हूँ तो इस आर्टिकल को ध्यान से जरूर पढ़ें। Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

इस पोस्ट में क्या क्या है:

इन्हें भी पढ़ें.

Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

Bihar Police Constable Pariksha Naya Date 2023

Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download अगर आपका एग्जाम 1 अक्टूबर को हुआ है तब भी, और साथ ही 15 तारीख को आपका इग्ज़ैमिनेशन होने वाला है तब भी आप पूरी इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से जरूर देखिएगा। इसी तरह के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें। आगे बढ़ते हैं और आप सभी को पूरी जानकारी दे देते हैं।Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

सबसे पहले तो मैं यहाँ पर गवर्नमेंट को बहुत ज्यादा अप्रीशीएट करूँगा की बहुत ही अच्छा डिसिशन लिया है की यहाँ पे जो 1 अक्टूबर को बिहार पुलिस का एग्जाम हुआ था, उसे कैंसिल कर दिया क्योंकि देखो कुछ भी हो जाए लेकिन जो चोर कैंडिडेट हैं वो यहाँ पे सिलैक्ट नहीं होने चाहिए। Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

जिसने सच्ची मेहनत की है, ईमानदारी से चाहते हैं क्योंकि गरीब बच्चा तो इस हिसाब से कभी हो ही नहीं पायेगा। बिहार पुलिस में अगर इसी तरीके से धांधली होती रहेंगी, भाई जिसके पास पैसे होंगे वहीं पेपर लीक करवाएगा और वही पेपर में जाके अच्छे नंबर लेकर आ सकता है।

गरीब बच्चे का तो सपना ही रह जाएगा। बिहार पुलिस में कभी शामिल हो पाऊंगा तो ये गवर्नमेंट की तरफ से बहुत बढ़िया डिसिशन लिया है की यहाँ पे जो परीक्षा हुई थी उस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर दिया और ऐसे लोगों के मुँह पर एक तमाचा मारा है।

क्योंकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं अभी यहाँ पर नोटिस आप सभी देख लीजिये हाल ही में अभी थोड़ी देर पहले ही ऑफिसियल साइट पर नोटिस जारी किया गया है जो कि आप सभी को मैं नोटिस में लिखें सारी जानकारी बता रहा हूँ।

Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023

Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download “कार्यालय आदेश केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती बिहार पटना की तरफ से जारी हुआ है। विज्ञापन संख्या 01, 2023 के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन हेतु 1. 10. 2023 को आयोजित लिखित परीक्षा के संदर्भ

यहाँ पर आपको देखने को मिलेगा केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा बिहार पुलिस में सिपाहियों के पद पर चयन विज्ञापन संख्या 01. 2023 से संबंधित लिखित परीक्षा 1. 10. 2023 रविवार को दोनों पालियो में संपन्न हुई है।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा रद्द नोटिफिकेशन यहां से डाऊनलोड करे_Click Here

परीक्षा के प्रश्नों की तथा उत्तर पन्नों पर मात्र एक नंबर यानी सीरियल नंबर के सामने उत्तर लिखकर मोबाइल एवं अन्य तरीकों से कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कर लिए गए हैं। विभिन्न परीक्षा केंद्रों में काफी संख्या में अभ्यार्थियों द्वारा की नकल करते हुए पकड़े गए हैं।

पॉइंट नंबर 2 Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download अगर आप देखेंगे तो विदित हो कि रविवार को की लिखित परीक्षा में काफी संख्या में नकल करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में गिरफ्तार हुए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य स्रोतों से भी ऐसी जानकारियां प्राप्त होंगे

Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download इन सभी अभ्यर्थियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया जा रहा है।उनको गिरफ्तार किया गया है। वर्तमान में ये सभी मामले अनुसंधान अंतर्गत है। लेकिन दिनांक 2.10.2023 के उपरांत ऐसे मामलों के संबंध में और अधिक जानकारी प्राप्त हुई। इन जानकारीयों के विश्लेषण के उपरांत पाया गया किइस प्रकार के क्रियाकलाप प्रथम दृष्टता सुनियोजित ढंग से संगठित गिरोह द्वारा किया गया प्रतीत होता है। अनुसंधान के क्रम में इस तरह के और मामले प्रकाश में आने की प्रबल संभावना है। Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

Bihar Police Exam Radd Ho Gaya Kya 2023

Bihar Police Exam Radd Ho Gaya Kya 2023: इन क्रियाकलापों के कारण पर्षद की लिखित परीक्षा की प्रक्रिया दूषित हुई है। पॉइंट नंबर 3 पर देखेंगे तो उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में परिषद के द्वारा देना 1. 10.2023 को रविवार को हुई दोनों पालियो की लिखित परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।इसके साथ दिनांक 7. 10.2023 शनिवार को निर्धारित तिथि तृतीय और चतुर्थ पारियों तथा 15, 2023 रविवार को निर्धारित पंचम एवं षष्टम पालियों की लिखित परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।

Bihar Police Constable Pariksha Naya Date 2023

Bihar Police Constable Pariksha Naya Date 2023 सभी पालिया (प्रथम से षष्टम पाली) तक की लिखित परीक्षाओं की नई तिथि एवम हम समय के संबंध में अलग से सूचना परिषद की वेबसाइट पर समाचार के माध्यम से जारी कर दी जाएगी। केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती बिहार, पटना 3.10.2023 अध्यक्ष के द्वारा जारी किया गया है।”

3.10. 2023 नोटिस में आप सभी देख सकते हैं। तो सबसे पहली चीज़ यहाँ पे आप क्लियर देख सकते हैं पॉइंट नंबर 3 पर आपको क्लियर बता दिया गया है की यहाँ पे 1.10.2023। रविवार को हुई दोनों पालियो की लिखित परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

तो ये सबसे मेन चीज़ है की यहाँ पे कोई ऐसा नहीं है की एक सेफ को कैंसल किया है। आपकी दो शिफ्ट में पेपर हुआ है। दोनों सेफ को यहाँ पे कैंसिल किया गया है तो बच्चों को घबराने की जरूरत नहीं है। पेपर रद्द हो गया। आपका दुबारा से एक्जामिनेशन होगा और यहाँ पे आपका जो एग्ज़ैमनेशन 7 अक्टूबर और यहाँ पे 15 अक्टूबर को इग्ज़ैमिनेशन होने वाला था। Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

दो अलग अलग पालियो में उसकी इग्ज़ैमिनेशन को भी अब पोस्टपोन कर दिया गया है। इस पूरे इग्ज़ैमिनेशन की जो डेट होंगी वो दोबारा से जारी की जाएगी की कौन सी डेट को आपका इग्ज़ैमिनेशन होगा? तो ये गवर्नमेंट ने बहुत अच्छा किया की यहाँ पे दोनों शिफ्ट को कैंसल कर दिया।क्योंकि दोनों ही शिफ्ट प्रभावित होंगी। ना कहीं और बच्चों को बहुत ज्यादा भाई ऐसे समझो एक शिफ्ट को कैंसिल करना है।

इसका कोई सलूशन नहीं था तो पर्मनन्ट इसका सलूशन यही है की इस चीज़ को पूरी तरह से रद्द करके दुबारा से नहीं डेट जा रही होंगीऔर दोबारा से फिर से आपका वही से प्रोसेसर स्टार्ट हो ना तो ये काफी ठीक है। लेकिन इन लोगों को जो भी एक गिरोह है जो इस तरीके का काम कर रहे हैं। गवर्नमेंट को जरूरत है कि किसी तरीके से इन पर शिकंजा कसा जाए जिससे कि बिहार में जो पुलिस व्यवस्था है वो ढंग से स्थापित हो सके।

एक अच्छा बच्चा जाएगा। एक ईमानदारी से बच्चा सलेक्ट होगा तो वो ईमानदारी से काम भी करेगा। जो बच्चा पहले से ही इतना चोर है इतना शातिर है की वो पेपर आउट करवाके पेपर में शामिल होकर परीक्षा पास कर रहा है तो सीधी सी बात है की वो भर्ती होने के बाद किस प्रकार की धांधली करेगा

और कितनी आप समझ सकते हैं की उसके लिए ईमानदारी के कोई मायने नहीं रहेंगे और वो हमेशा सिर्फ और सिर्फ चोरी के फिराक में रहेगा। अब आप ऐसे समझो कोई रु6 या ₹8 लाख खर्च करके भर्ती हो रहा है तो सबसे पहले तो उसका टारगेट यही रहेगा। Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Downloa

रु6 से ₹8 लाख जो मैंने खर्च किए हैं उसकी वसूली कैसे करूँ और वो गरीब लोगो का कही ना कही शोषण करेगा तो इस चीज़ पे अगर लगाम लगती है तो बिहार में एक बहुत अच्छी व्यवस्था स्थापित हो सकती है और देखो कोई भी प्रदेश हो, कोई भी देश हो अगर वहाँ की पुलिस व्यवस्था खराब है तो आप ये समझो कि राज्य का कुछ भी नहीं हो सकता। Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download

Bihar Police Constable Exam Cancel Notice 2023 Download राज्य बुरी हालत में रहेगा और ये कुछ चोरों की वजह से हो रहा है। कुछ निकम्मे लोगों की वजह से हो रहा है की अगर इसमें सुधार हो और ऐसे लोगों को पकड़ा जाए तो बिहार बहुत ही अच्छा राज्य यहाँ पर बन सकता है। लोग अच्छी तरह से होंगे, नौकरी मिलेंगे, आगे बढ़ेंगे तो वहाँ पे रोजगार के अवसर भी होंगे। लोग आगे तरक्की करेंगे और यह बहुत ही अच्छी चीज़ हैं।

इससे रिलेटेड जो भी अपडेट होगी, मैं आप सभी को प्रोवाइड करता रहूंगा। जो भी आपकी डेट वगैरह होंगी वो आप सभी को बता दूंगा। अगर आपको ये नोटिस चाहिए तो टेलीग्राम का लिंक इस आर्टिकल में भी दिया गया है।

साथ ही साथ इस पोस्ट में भी डाउनलोड की लिंक दी गयी है। नोटिस पूरी तरह से ऑफिसियल है तो आप सभी के लिए अच्छी अपडेट है। बाकी का देखो जब आपने पेपर दिया आपको पता चल गया होगा कि आपकी तैयारी किस लेवल की है।

Bihar Police Constable Vacancy 2022: मध-निषेद भर्ती 2022 |Notification, Last Date, Apply Online @csbc.bih.nic.in

Bihar Police Constable Vacancy 2022

Bihar Police Constable Vacancy 2022

Bihar Police Constable Vacancy 2022: Central Selection Board of Constable(CSBC) ने बिहार पुलिस मध-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग मे ‘मध निषेध सिपाही’ पद हेतु वैकन्सी जारी 53,000 तक मिलेगी सैलरी 12वीं पास वाले कर सकते है आवेदन. यहाँ से जाने आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया.

csbc bihar police result 2022   admit-card

Bihar Police Constable Vacancy 2022

  Written Exam Admit Card download

Bihar Police Constable Vacancy 2022

आपको बता दे की बिहार पुलिस मे नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खुशखबरी है. केन्द्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल(CSBC) ने बिहार पुलिस मध-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग मे ‘मध निषेध सिपाही’ रिक्त पदों पर भारतीय उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति हेतु एक विज्ञापन जारी किया गया है. जिसकी पूरी डिटेल्स इस पोस्ट मे दी गई है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. Bihar Police Constable Vacancy 2022

Bihar Police Constable Vacancy 2022 की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा एवं कौन कौन से लोग इस वेकैंसी के लिए अप्लाई कर सकता है, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, वेतनमान क्या रहने वाला है सब कुछ की जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.Bihar Police Constable Vacancy 2022.

इन्हें भी पढ़ें.

Bihar Police Constable Recruitment 2022 Overviews

Organization  Central Selection Board of Constable(CSBC)
Post Name  Prohibition Constable Recruitment(मध निषेध सिपाही भर्ती)
Article Name Bihar Police Constable Vacancy 2022
Advt. No 01/2022
Total Vacancy 76 Posts
Bihar Police Constable Salary रु 21,700 to रु 53,000/-
Category Sarkari Jobs
Application Mode Online
Job Location Bihar
Official Website https://csbc.bih.nic.in/
Important Dates Application Fee
  • Application Start: 13/08/2022
  • Last Date For Apply Online: 13/09/2022
  • Pay the Exam Fee Last Date: 13/09/2022
  • Admit Card Available: 1/11/2022
  • Exam Date: 16/10/2022
  • General / OBC / EWS: Rs. 675/-
  • SC/ ST: 180/-
  • Pay the Examination Fee Through Using Net banking Debit card, Credit card Only.

Bihar Police Constable Prohibition 2022 Age Limit as on 01/01/2022

  • Minimum Age: 18 Years.
  • Maximum Age: 25 Years.
  • Age Relaxation Extra Check the CSBC Advertisement.

Bihar Constable Prohibition 2022 Vacancy Details Total: 76 Post

Name of Post UR(अनारक्षित) EWS(आर्थिक रूप से कमजोर) BC(पिछड़ा वर्ग) EBC(अत्यंत पिछड़ा वर्ग) BC(पिछड़ा वर्ग) Female SC(अनुसूचित जाति) ST(अनुसूचित जनजाति) Total
Bihar Police Constable Prohibition 2022 40 7 13 7 01 5 3 76

Bihar Police Constable Prohibition Education Qualification

Bihar Police Physical Eligibility

  • Passed intermediate (12th) Exam in any recognized Board in India.

How to apply Bihar Police Constable Online Form

  • Bihar Police constable vacancy 2022 का फॉर्म 13/08/2022 से 13/09/2022 के बीच अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।
  • Bihar Police Constable Online करने के लिए नीचे Important Link सेक्शन में जाएं और Apply Online के सामने click Here पर क्लिक कर अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर दे।
  • Bihar Police Constable 2022 का फॉर्म अप्लाई करने से पूर्व ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें.
  • Bihar Police Constable Prohibition apply form 2022 से पूर्व सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स जैसे- Eligibility, ID Proof, Address Details, and Basic Details को एकत्र कर लें.
  • कृपया Bihar Police Constable Prohibition Apply फॉर्म से संबंधित सभी डॉक्युमेंट्स को स्कैन कर तैयार करें – फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आदि।
  • जमा करने से पूर्व, आवेदन पत्र को पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखें
  • यदि उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है तो जमा करना होगा।
  • यदि आपके पास आवश्यक आवेदन शुल्क नहीं है तो आपका फॉर्म पूरा नहीं हुआ है।
    अंतिम जमा किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट लें.

Important Useful Links

Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
CSBC Official Website Click Here
Join Our Telegram Click Here