Join Group
            Crpf new recruitment 2023 Archives - SONUJI EDUCATION

CRPF New Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती हेतु निकली बंपर वैकेंसी, 1.30 लाख पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

CRPF New Recruitment 2023

CRPF New Recruitment 2023: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह एलान किया है कि वह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में कुल 1,29,929 पदों पर नियुक्तियां होगी और इस भर्ती में महिला और पुरुष के लिए अगल-अलग पद रिजर्व किए गए है। CRPF New Recruitment 2023 apply online

www.crpf.nic.in recruitment, CRPF Recruitment 2023 Apply Online Date, CRPF Recruitment 2023 PDF Download, crpf recruitment 2023 apply online, CRPF Recruitment 2023 Apply Online Link

CRPF New Recruitment 2023

CRPF New Recruitment 2023

Lady Headmistress, Teacher & Aaya वैकन्सी का ऑनलाइन आवेदन शुरू आवेदन जमा करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

इन्हें भी देखें . 

ऐसे में जो लोग इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वे सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। यही नहीं वे यहां से यह जान सकते है कि इसमें कैसे अप्लाई किया जाएगा।

CRPF New Recruitment 2023

Organization Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Constable (General Duty)
No of Post 129929
Salary/ Pay Scale (3rd Level) Rs. 21700- 69100/-
Job Location All Over India
Application Mode Online Submission
Official Website crpf.gov.in

CRPF New Recruitment 2023 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीआरपीएफ में कांस्टेबल की भर्ती के लिए कुल 129929 पदों को भरा जाएगा। ऐसे में इन पदों में से 125262 पर पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती होगी वहीं 4667 पदों को महिलाओं के लिए रिजर्व कर रखा है। जिन युवाओं को इस भर्ती में सेलेक्ट कर लिया जाएगा उन्हें हर महीने 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपयए तक की सैलरी दी जाएगी।

CRPF New Recruitment 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये भर्ती कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए ही होगी और इसमें केवल भारतीय नागरिक ही भर्ती हो सकते है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती में नेपाल और भूटान के नागरिकों को वरीयता नहीं दी जाएगी। ऐसे में इस भर्ती में वह ही उम्मीदवार ही केवल अप्लाई कर सकते है जिनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच का हो। इस भर्ती में एससी और एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। वहीं ओबीसी कैटेगरी के युवाओं के लिए यह छूट तीन साल के लिए होगी।CRPF New Recruitment 2023

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना या फिर उसके बराबर की पढ़ाई जरूरी है। ऐसे में जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन्हें एफिसेंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा से गुजरना होगा और इन दोनों को पास करना होगा।

बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए अगर कोई पूर्व अग्निवीर भी अप्लाई करता है तो उसे फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट से होकर गुजरना होगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने यह एलान किया है कि वह आने वाले दिनों में खाली पदों पर नियुतक्तियां करेंगे। इसी एलान के तहत यह भर्ती निकाली गई है।

इन्हें भी देखें . 

What is the last date to fill up CRPF Form 2023?

23 March 2023 to 24 April 2023

What is the height requirement for CRPF vacancy 2023?

All Male Candidate – 170 Cm & All Female Candidate Post – 157 Cm.

What is the cut-off marks for CRPF 2023?

Expected cutoff Marks for SC 64-60, OBC 68-72, UR-72-76, ST-60-64, and EWS 70-74.