Join Group
            drdo vacancy 2022 Archives - SONUJI EDUCATION

DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form: DRDO Extend date Notification, Last date, apply online @drdo.gov.in

DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form

DRDO CEPTAM 10 Date Extends Notification 2022

DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form: Defense Research and Development Organization (DRDO) मे निकली 1901 पोस्ट पर बंपर बहाली जिसमें 10th, ITI, Diploma या अन्य Degree वाले कैंडिडेट कर सकते हैं। जिसकी ऑनलाइन अप्लाई की तारीख को आगे बढ़ा दी गयी है। सारी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है साथ ही साथ ऑनलाइन आवेदन करने की सभी लिंक नीचे दी गई है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form

DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form

DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form 2022

आपको बता दे की Defense Research and Development Organization (DRDO) ने  DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form के ऑनलाइन की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 23.09.2022 तक ही थी इसमे किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है । लेकिन बहुत ऐसे उम्मीदवार थे जिन्होंने अपना रेजिस्ट्रैशन तो कर लिया था लेकिन अपना फॉर्म फाइनल submission नहीं कर पाया था। ऐसे उम्मीदवारों को फाइनल फॉर्म सबमिट करने का मौका दिया गया है। 

ऐसे मे डीआरडीओ की तरफ से उन ऐसे तमाम उम्मीदवारों को ऑनलाइन DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form आवेदन दुबारा देने का मौका दिया है। अतः जिन- जिन उम्मीदवारों ने केवल पंजीकरण कर के छोड़ दिया था अब वो दुबारा अपना आवेदन 25.09.2022 तक जमा कर सकते है। 

आपको बता दे की पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन फॉर्म फाइनल submission की लिंक 25 सितंबर 2022 समय 17:00 बजे तक सक्रिय रहेगा. उम्मीदवार इसी बीच अपना ऑनलाइन DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form जमा कर सकते है। 

DRDO CEPTAM 10 Date Extends Notification 2022

DRDO Date Extend Notification  

Defense Research and Development Organization (DRDO) की तरफ से उनके official वेबसाईट https://www.drdo.gov.in/ पर DRDO CEPTAM 10 Date Extends Notification 2022 एक नोटिफिकेशन जारी किया गया  है जिसमे ऐसे पंजीकृत उम्मीदवार जिन्होंने अपना पंजीकरण करके छोड़ दिया था। उन तमाम उम्मीदवार को अपना फॉर्म फाइनल सबमिट करने का दुबारा मौका दिया गया है। अतः सभी उम्मीदवार 25.09.2022 समय शाम के 5:00 बजे के पहले पहले अपना आवेदन अधिकृत वेबसाईट पर जमा दे सकते है। 

 

Organization Defense Research and Development Organization (DRDO)
Name of Post Senior Technical Assistant B and technician A
Advt. No CEPTAM-10/DRTC
Total Vacancy 1901 Posts
Job Type Govt. Job
Apply Mode Online Submission
Online Form Final Submission date 25.09.2022 Time 17:00 PM
Official Website https://drdo.gov.in/

DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form

(Centre for personal talent management) Recruitment 2022 की  तरफ से ऑफिशल नोटिफिकेशन को जारी किया गया है जिसमें 1900+ से ज्यादा वैकेंसी निकली हुई है ,इसके लिए फ्रेशर्स ऑल इंडिया से अप्लाई कर सकते हैं अगर पोस्ट की बात की जाए तो सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट एवं टेक्नीशियन की वैकेंसी निकली हुई है जिसमें ऑल ओवर इंडिया के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. 

How to Apply for DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online 2022

  • DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form के सभी इच्छुक उम्मीदवार 3/09/2022  से लेकर 23/09/2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Apply की Direct  link नीचे Updates कर दी जाएगी। 
  • DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना जरूर पढ़ें।
  • सबसे पहले ऑफिसियल साइट https://www.drdo.gov.in/ पर जाएं. 
  • होम पेज पर स्थित Careers Section मे जाकर DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form का चयन कर उस पर क्लिक करें 
  • उसके बाद Apply बटन पर क्लिक कर सर्वप्रथम अपना पंजीकरण करने हेतु  New Registration पर क्लिक करें 
  • तत्पश्चात अपनी लॉगिन आइडी की मदद से लॉगिन कर अपना फॉर्म को भरकर सबमिट कर दे। 
  • DRDO CEPTAM 10 Recruitment Apply online form कृपया अपना मूल विवरण भरें और अपना फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपना पूरा विवरण को ध्यानपूर्वक देखें।
  • फॉर्म को पूरा करने के लिए आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अगर आपसे फीस मांगी जाती है।
  • आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट फाइनल फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

   Apply Form Online

https://sonujieducation.com/drdo-ceptam-10-recruitment-2022-notification/

Frequently Asked Questions

What is the online Application last date of Drdo ceptam Vacancy 2022?

25 Sep 2022 Time 17:00

What is the full form of DRDO?

Defense Research and Development Organization.

drdo ka full form |रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ)|drdo ka full form in hindi, kya hai, Kya hota hai, in english @www.drdo.gov.in

drdo ka full form

drdo Kya hota hai

drdo ka full form: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(DRDO). डीआरडीओ से जुड़े एक ऐसा सवाल जिन्हें लोग ज्यादातर सर्च करते हैं वह सवाल है drdo ka full form इसे सवाल को ज्यादातर इंटरनेट पर लोग पूछते हैं तो हम इन्हीं सवालों का उत्तर पूरी जानकारी के साथ देने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े. drdo ka full form

drdo ka full form in hindi, drdo kya hai, drdo Kya hota hai, drdo chairman, drdo salary, drdo chairman salary

Agency Overview Of DRDO |drdo ka full form
Organisation Defense Research and Development Organization(DRDO)
Established 1958
Headquarters
DRDO Bhawan, New Delhi
Current Chairman Dr. Samir V. Kamat
Employee 30000+500 sciencetist
Official website https://www.drdo.gov.in/

drdo ka full form क्या आपने डीआरडीओ का नाम सुना है और क्या आप इस ऑर्गनाइजेशन से जुड़ी खास जानकारियां रखते हैं हो सकता है कि आप इसका नाम जानते हो लेकिन यह संस्था देश की रक्षा से जुड़ी एक खास संस्था है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी जरूर रखनी चाहिए इसीलिए आज की इस पोस्ट में डीआरडीओ से जुड़ी सभी जानकारियों को बताने वाले हैं ताकि देश से जुड़ी इन संस्थाओं से भलीभांति अवेयर हो सके।

➤  डीआरडीओ एक भारतीय संगठन है जो भारत की रक्षा से जूड़े सभी कार्यों को Manage करता है।

यह भारतीय रक्षा मंत्रालय की रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के अंतर्गत कार्य करता है।

जिसमे यह भारत की रक्षा प्रणाली की डिजाइन और विकास के लिए लगातार कार्यरत है। 

What is Drdo(डीआरडीओ क्या है) यह जानने के बाद अब बात आती है यह जानने की कि डीआरडीओ की स्थापना कब हुई तो डीआरडीओ की स्थापना 1958 में भारत की थल सेना एवं रक्षा विज्ञान संस्थान के तकनीकी के रूप मे की गई थी। भारत की सैन्य शक्ति को मजबूत बनाएं रखने के लिए की गई थी और तब इसे भारतीय थल सेना और रक्षा विज्ञान संस्थान की तकनीकी विभाग के रूप में स्थापित किया गया था.

डीआरडीओ रक्षा मंत्रालय के अंदर काम करती है अभी वर्तमान में इसके चेयरमैन डॉक्टर समीर वी. कामत है. जिन्होंने 26 अगस्त 2022 को रक्षा अनुसंधान विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया है.

➤  गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के इस एजेंसी का हेड क्वार्टर दिल्ली में है और इसका मोटो है बलस्यमुलं विज्ञानमं यानी शक्ति का आधार विज्ञान ही है.

DRDO किस तरीके से काम करता है

डीआरडीओ भारत की रक्षा प्रणालियों के डिजाइन और डेवलपमेंट के लिए लगातार जुड़े रहने वाला ऑर्गनाइजेशन है यह जल, थल और नव सेनाओं की रक्षा जरूरतों के अनुसार वर्ल्ड क्लास वेपन सिस्टम और इक्विपमेंट्स का प्रोडक्शन करती है डीआरडीओ मिलिट्री टेक्नोलॉजी के बहुत से एरियाज में काम करती है जिससे चित्र में बताया गया है।

drdo Kya hota hai

DRDO का विजन क्या है

डीआरडीओ का विजन भारत को वर्ल्ड क्लास साइंस और टेक्नोलॉजी का आधार देकर आगे बढ़ाना है और देश के डिफेंस सिस्टम को मजबूत बनाना है।

DRDO के लक्ष्य क्या है

➤  देश की डिफेंस सर्विसेज के लिए एडवांस सेंसर वेपन सिस्टम प्लेटफॉर्म्स और इक्विपमेंट्स का प्रोडक्शन करना.

डिफेंस सर्विसेज को टेक्नोलॉजिकल सॉल्यूशंस प्रोवाइड कर आना कमिटेड क्वालिटी मैन पावर तैयार करना होगा साथ ही स्ट्रांग टेक्नोलॉजीज बेस और इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है.

DRDO में किस तरह की वैकेंसी निकलती है

डीआरडीओ समय-समय पर जॉब वैकेंसी निकालता है जिसके अलग-अलग कैलकुलेशंस के हिसाब से जॉब ऑप्शंस होते हैं और इस एजेंसी में आप क्लर्क स्टेनोग्राफर फायर इंजन ड्राइवर जूनियर रिसर्च फेलो और रिसर्च एसोसिएट जैसी जॉब्स अपनी क्वालीफिकेशन के आधार पर पा सकते हैं।

क्या DRDO Scholarship भी देता है?

डीआरडीओ के एयरोनॉटिक्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा गर्ल्स को स्कॉलरशिप भी दी जाती है यह स्कॉलरशिप एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग, स्पेस इंजीनियरिंग और रॉकेटरी एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग, एवियोनिस्क में यूजी और पीजी करने वाली फीमेल स्टूडेंट्स को दी जाती है जिससे JEE Mains भी क्लियर कर रखा हो और भारतीय नागरिक होने के साथ साथ वो स्टूडेंट्स BE/B-TECH फुल टाइम के पहले साल में हो या M.Tech/ME के पहले साल में हो ।

DRDO Selection Process

यहाँ हम Drdo apprentice और Drdo Jobs दोनों के विषय मे बात करें तो –

Drdo मे सबसे ज्यादा वैकन्सी apprentice वालों की आती है। जिसमे ITI, Diploma, B.Tech वाले आवेदन कर सकते है। 

Drdo मे BSC वाले स्टूडेंट की apprentice मे सबसे कम वैकन्सी आती है। 

DRDO Qualification: ITI, Diploma, BSc, B.Tech वाले अप्लाई कर सकते है। 

 

Most Important Useful Links
Sarkari Result 2022 Click Here
New Vacancy 2022 Click Here
Admit Card 2022 Click Here
Answer Key download Click Here
Join Our Youtube Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
Join Our Instagram Click Here

FAQ,s

What is the DRDO exam syllabus?

Test Name Total Questions Maximum Marks
General Awareness 30 30
Numerical Ability & Quantitative Aptitude 35 35
General Intelligence & Reasoning Ability Test 35 35
Total 100 100

Read Also.

DRDO ka full form In English

Defense Research and Development Organization(DRDO).

drdo ka full form In Hindi

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

What is DRDO job qualification?