Join Group
            jan aadhar card Archives - SONUJI EDUCATION

jan aadhar card download: ✅Check Jan Aadhar Card Status, download link, Jan Aadhaar App, rajasthan jan aadhaar@janapp.rajasthan.gov.in

jan aadhar card download

Jan Aadhar Card Yojana

jan aadhar card download: जब से jan aadhar card 2.0 पोर्टल लॉन्च हुआ है तब से सभी को एक ही समस्या लगातार बनी हुई है की jan aadhar card 2.0 से jan aadhar card download कैसे करे. जब से jan aadhar का पुराना पोर्टल बंद हुआ है और नया वाला पोर्टल आया है तब से हमें jan aadhar card download करने का ऑप्शन नहीं मिला है। आज की इस पोस्ट मे हम jan aadhar card download, Jan Aadhar Card Status, Jan Aadhaar App इन सभी चीजों की जानकारी आपको देने वाला हूं इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. 

Jan aadhar card, Jan aadhar card download, Jan aadhar card download online with mobile number, download Jan aadhar card, Jan aadhar card status, Jan aadhar card download link, janaadhar download, Jan aadhar card download

What is Jan Aadhar Card Yojana? जन आधार कार्ड योजना क्या है?

Jan Aadhar Card Status

Jan Aadhaar Yojana राजस्थान सरकार द्वारा जारी जन आधार कार्ड योजना राजस्थान के मूल नागरिकों के लिए जारी किया गया यह एक सरकारी पोर्टल है। आपको बता दे की राजस्थान में पहले “भामाशाह कार्ड” के नाम से चलते थे, लेकिन अब राजस्थान सरकार ने उसको नया नाम दे दिया जिन्हें “जन आधार कार्ड” कहते है। राजस्थान सरकार ने 18 दिसंबर, 2019 को जनाधार कार्ड को लागू करने की घोषणा की। जन आधार कार्ड योजना की शुरुवात राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा की गई है। 

इन्हें भी देखें. 

Jan Aadhar Card Yojana Overview
योजना का नाम राजस्थान जन आधार कार्ड
योजना की शुरुआत  18 दिसंबर, 2019
दस्तावेज का प्रकार राजस्थान नागरिकों की पहचान 
पंजीकरण मोड ऑनलाइन ई-मित्रा 
फ़ायदे सामाजिक योजनाओं और सेवाओं का लाभ हेतु
ऑफिसियल वेबसाईट  janaadhaar.rajasthan.gov.in

What are the benefits of Jan Aadhaar Card? जन आधार कार्ड के क्या फायदे हैं?

jan aadhar card(जन आधार कार्ड) प्रत्येक परिवार को एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान प्रदान किया जाना इसका उद्देश्य है। जन आधार कार्ड का उपयोग परिवार के सदस्यों और सहयोगियों की पहचान और पते को सत्यापित करने के लिए किया जाता है। jan aadhar card दस अंकों की संख्या से इसकी पहचान की जा सकती है और इसका उपयोग सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। इस कार्ड का उपयोग फ्री ईलाज करने में, पेंशन योजना में एवं छात्रवृत्ति में भी jan aadhar card काम मे आता है।

jan aadhar card download kaise kare

Download Jan aadhaar Card by janaadhar 2.0

SSO ID Login SSO ID dashboard ➤ Click Citizen App’s Jan Aadhar link Enrollment E Card Citizen verify OTP download an E-card

jan aadhar card(जन आधार कार्ड) डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले राजस्थान जन आधार कार्ड       योजना की वेबसाईट emitraapp.rajasthan.gov.in पर जाएं. 

उसके बाद Utility Service का चयन करे. 

Services Dashbord मे Search करे Jan Aadhaar इसके बाद आपके सामने jan aadhaar की सारी services की लिस्ट दिखाई देगी. इस लिस्ट मे से Jan Aadhaar Enrollment 2(जन आधार नामांकन 2.0) को सिलेक्ट करे.

➤ राजस्थान सरकार की ऑफिसियल साइट jayapp.rajasthan.gov.in पर redirect हो जाएंगे। 

यहाँ आपको Download e-Card का ऑप्शन दिखेगा. जिसके जरिए आप  jan aadhar card download कर लेंगे।

Download e-Card

लेकिन jan aadhar card download करने से पूर्व आपको आपके पास Recept Number की जरूरत होगी। 

अपना Recept Number की जानकारी पाने के लिए आपको Generic Search पर क्लिक करना होगा।

पहचान बॉक्स मे आपको इनमे से किसी एक डाक्यमेन्ट को सिलेक्ट कर खोजें पर क्लिक करे.

jan aadhar

नामांकन संख्या

जन आधार पहचान

आधार संख्या

मोबाईल नंबर 

बैंक खाता नंबर 

उसके बाद अपने Acknowledge No. को Copy करे और Download e-Card वाले ऑप्शन पर क्लिक कर पहचान वाले बॉक्स मे नामांकन संख्या का चयन कर नामांकन संख्या को यहाँ दर्ज करे और खोजें पर क्लिक करे.

प्रमाणीकरण मे दो ऑप्शन (1)जन आधार से |(2.) आधार से मे से किसी एक ऑप्शन को चेक मार्क करे

अगर आप आधार को चेक मार्क करेंगे तो इसमे प्रमाणीकरण के लिए 1. ओटीपी  2. BIO-मैट्रिक मे से किसी एक को सिलेक्ट कर अपना प्रमाणीकरण देना होगा 

प्रमाणीकरण के लिए परिवार के सदस्य का नाम को सिलेक्ट करे उसके आधार से जूड़े फोन पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करे. 

Jan Aadhar card receipt

उसके बाद फाइनली आपका jan aadhar card शो हो जाएगा अब इनको प्रिन्ट कर ले या पीडीएफ़ डाउनलोड कर ले.

jan aadhar card download

Jan Aadhar card receipt download

jan aadhar card receipt download करने के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे-

jan aadhar card receipt को डाउनलोड करने के लिए जन आधार की ऑफिसियल साइट https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/citizenDashboard पर विज़िट करे.

Acknowledgment Receipt वाले लिंक सेक्शन पर क्लिक करे

रसीद संख्या, रजिस्ट्रेशन संख्या, आधार संख्या मे से किसी एक को सिलेक्ट करे. 

उसके बाद आपके सामने सभी का recept शो होने लगेगा। इसमे से खुद के recept का चयन कर डाउनलोड पर क्लिक कर jan aadhar card receipt download कर लें। 

Jan Aadhar card download online with mobile number

Open Jan Aadhaar App Get E-Card Enter Jan-Aadhaar Acknowledgement ID Click Get Family Members List button Verify OTP Jan Aadhaar E-Card Download pdf

अपने मोबाईल नंबर से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स है इनको फॉलो कर आप (Jan Aadhar card download online with mobile number) jan aadhar card डाउनलोड कर सकते है-

सबसे पहले राजस्थान के नागरिकों को अपने मोबाईल के Playstore app मे जाना होगा. 

search करे jan aadhar उसके बाद आपके सामने jan aadhar नाम का app दिखाई देगा जैसा की चित्र मे नीचे दिखाया गया है। 

उसके बाद Install बटन पर क्लिक कर इस एप को डाउनलोड कर ले 

अपने मोबाईल मे उस एप को Open करे, अगर आपसे कोई permission देने कहा जाता है तो सभी allow कर दे 

उसके बाद आपके सामने पूरा इंटरफेस शो होने लगेगा. अपना jan aadhar card download करने के लिए Get E-Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करे 

जिस निवासियों को अपनी Jan Aadhaar Acknowledgement ID पता नहीं है तो इसका उपर्युक्त jan aadhar card receipt download वाले स्टेप को फॉलो कर अपना Jan Aadhaar Acknowledgement ID प्राप्त कर ले 

पहचान बॉक्स मे आपको इनमे से मोबाईल नंबर को सिलेक्ट कर खोजें पर क्लिक करे.

नामांकन संख्या

जन आधार पहचान

आधार संख्या

मोबाईल नंबर 

बैंक खाता नंबर 

अगर आप आधार को चेक मार्क करेंगे तो इसमे प्रमाणीकरण के लिए 1. ओटीपी  2. BIO-मैट्रिक मे से किसी एक को सिलेक्ट कर अपना प्रमाणीकरण देना होगा 

प्रमाणीकरण के लिए परिवार के सदस्य का नाम को सिलेक्ट करे उसके आधार से जूड़े फोन पर प्राप्त ओटीपी को सत्यापित करे. जिसके बाद जन आधार कार्ड खुलकर आ जायेगा जिसको डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।

Check Jan Aadhar Card Status

Jan Aadhar Card Status को mobile app से देखने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-

सबसे पहले अपने फोन पर जन आधार ऐप डाउनलोड कर उसको ओपन करें।
एप मेनू से “Jan Aadhar Card Status” वाले ऑप्शन को चुनें।
अपने Jan Aadhar Card Status को सत्यापित करने के लिए आधार, आईडी का चयन करे,
दो विकल्पों में से एक का चयन करने के बाद “Get family members” बटन पर क्लिक करें।
परिवार के किसी सदस्य को चुनें, फिर पुष्टि करने के लिए OTP का उपयोग करें।
अब आपके सामने जन आधार कार्ड की स्थिति प्रदर्शित की जाएगी।

FAQ,s download jan aadhar card

How can I check my Janaadhar card status?

Jan Aadhar Card Status को mobile app से देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर जन आधार ऐप डाउनलोड कर उसको ओपन करें Jan Aadhaar Acknowledgement ID  की सहायता से Get family members” बटन पर क्लिक करें। 

How can I get my Jan Aadhar card online?

Jan Aadhar card online के माध्यम से प्राप्त करने के लिए ‘Jan Aadhaar Acknowledgement ID’ या ‘आधार संख्या’ अथवा ‘मोबाइल नंबर’ का होना अनिवार्य है। उसके बाद पंजीकृत राजस्थान निवासियों को “Jan Aadhar” के नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध मोबाइल एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर अपने परिवार का Jan Aadhar card संख्या और ई-कार्ड को प्राप्त कर सकता है।

NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे: Voter ID card Aadhaar linking ,Last date, Download, Online, Offline, SMS @www.nvsp.in

इन्हें भी देखें. 

  Join Telegram    Join Youtube    Join Instragram