Processor meaning in Hindi “प्रोसेसर(Processor)” का तात्पर्य होता है (संसाधित करने का यंत्र) किसी भी चीज का मैथमैटिकल कैलकुलेशन(जैसे-जोड़ घटाव गुणा भाग इत्यादि) करके उसका आंसर देना ही “प्रोसेसर” कहलाता है.Processor meaning in Hindi
दूसरे शब्दों मे, अगर कहें तो आंसर देने की प्रक्रिया को प्रोसेस(Process) तथा प्रोसेस जिस डिवाइस(उपकरण) के माध्यम से किया गया वह प्रोसेसर कहलाता हैं.
processing meaning in hindi, cpu meaning in hindi, processor meaning in hindi, processor defination, microprocessor meaning in hindi, Computer Processor meaning in Hindi
- neet result 2022 date answer key challenge
- bel-india in recruitment 2022
- DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022
- NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे
Processor meaning in Hindi
Processor meaning in Hindi जैसे-3+4 को पहले हमारे ने दिमाग ने रीड किया की ये क्या कह रहा है? फिर इसको दिमाग ने प्रोसेस कर 7 रिजल्ट दिया। Processor meaning in Hindi इतने आसान से मैथमैटिकल को तो हमारा दिमाग आसानी से और कम समय मे कैल्कुलेट या प्रोसेस कर लेगा वही अगर बड़ा- सा मैथमैटिकल कैलकुलेशन दे दिया जाए, जैसे 99786 x 987679 तो हमारा दिमाग जल्द से कैलकुलेशन या प्रोसेस नहीं कर पाएगा. इस वजह से हम किसी डिवाइस(उपकरण) का प्रयोग करते है वो कुछ भी हो सकता है, मोबाईल फोन, कंप्युटर,कैल्कुलेटर इत्यादि।Processor meaning in Hindi
- अगर कंप्यूटर दुनिया की बात करें तो प्रोसेसर कंप्यूटर में लगने वाला एक महत्वपूर्ण डिवाइस(उपकरण) होता है. प्रोसेसर(माइक्रोप्रोसेसर) आकार छोटा होने की वजह से इसे माइक्रोप्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है.
- प्रोसेसर यह डिवाइस कंप्यूटर मदरबोर्ड में अलग से लगने वाला डिवाइस है, जिसे पेरीफेरल डिवाइस कहते हैं.
- माइक्रोप्रोसेसर यानी प्रोसेसर यह एक सेमीकंडक्टर चीप की बनी होती है.
माइक्रोप्रोसेसर, माइक्रोकंप्यूटर का मुख्य भाग होता है जिसे माइक्रोकंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है. इसे साधारणतय: सी.पी.यू(CPU) के नाम से भी पुकारा जाता है. इसका कार्य प्रत्येक गणितीय(+, -, ×, ÷ etc.) तथा लॉजिकल (&&, ||, <, >, = , etc.) ऑपरेशन को पूरा करना एवं प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करते समय अस्थाई रूप से डाटा को स्टोर करना तथा माइक्रो कंप्यूटर के सभी भागों को टाइमिंग वह कंट्रोल सिग्नल को भेजना होता है.
सामान्यत: माइक्रोप्रोसेसर को सीटीयू कहा जाता है लेकिन दोनों में थोड़ा अंतर होता है. माइक्रोप्रोसेसर एक सिंगल चीफ या इसी को कहते हैं जबकि सीपीयू में माइक्रोप्रोसेसर चिप के साथ-साथ कुछ सहायक चिप यानी सपोर्टिंग आईसी(Supporting ICs) एवं कुछ लॉजिक गेट भी होते हैं.
इनको मिलाकर बनने वाली यूनिट को सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहते हैं .अर्थात संक्षेप में सी.पी.यू को माइक्रोप्रोसेसर कहा जा सकता है क्योंकि इसमें माइक्रोप्रोसेसर भी होता है लेकिन ध्यान रहे कि माइक्रो प्रोसेसर को सी.पी.यू नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसमें माइक्रो प्रोसेसर के साथ अन्य ऐसी नहीं होती है.
application development in Hindi Application Development Kaise Karen
MicroProcessor Working Architecture in Hindi (माइक्रोप्रोसेसर की संरचना)
माइक्रोप्रोसेसर के सरल ब्लॉक डायग्राम को नीचे चित्र में प्रदर्शित किया गया है चित्र से स्पष्ट है कि चित्र में सीपीयू से मेमोरी एवं इनपुट आउटपुट डिवाइस को इंटरफ़ेस किया गया है.
Processor meaning in Hindi इनपुट डिवाइस के द्वारा इनपुट सिगनल सीपीयू को दिया जाता है, तथा सीपीयू के द्वारा प्रोसेस करने के पश्चात प्राप्त आउटपुट आउटपुट डिवाइस को दिया जाता है
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट या सीपीयू के द्वारा प्रोसेसिंग के दौरान मेमोरी का प्रयोग डाटा को स्टोर करने एवं स्टोर डाटा को प्रोसेसिंग के दौरान प्रयोग करने में किया जाता है. सीपीयू प्रोसेसिंग के दौरान अर्थमैटिक एवं लॉजिकल ऑपरेशन करता है.
Input Device (इनपुट डिवाइस)
इनपुट डिवाइस का प्रयोग सीपीयू को डाटा फीड करने के लिए किया जाता है. क्योंकि सीपीयू एक डिजिटल डिवाइस है इसीलिए इसको फीड होने वाला डाटा भी डिजिटल होना चाहिए अतः इनपुट सिगनल के प्रकार के अनुसार इनपुट डिवाइस एडी कनवर्टर टेक रीडर कार्ड रीडर कीबोर्ड स्केनर इत्यादि हो सकते हैं .
CPU(Central Processing Unit)
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है जिसमें इनपुट से प्राप्त डाटा प्रोसेसिंग होती है अर्थात सीपीयू में समस्त अर्थमैटिक एवं लॉजिकल ऑपरेशन संपन्न होते हैं सीपीयू के समस्त ऑपरेशन ब्लॉक पल्स द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं
Output Device (आउटपुट डिवाइस)
आउटपुट डिवाइस का प्रयोग स्थितियों से प्राप्त रिजल्ट को डिस्प्ले करने के लिए किया जाता है क्योंकि सीपीयू एक डिजिटल प्रोसेसर है अतः इससे प्राप्त आउटपुट भी डिजिटल होगा अतः आउटपुट सिग्नल को प्रदर्शित करने के प्रकार के आधार पर आउटपुट डिवाइस दिए कन्वर्टर कार्ड एवं पेपर टेप पंच प्रिंटर फोटो कॉपीअर मॉनिटर इत्यादि हो सकते हैं.
Memory(मेमोरी)
मेमोरी का प्रयोग कंप्यूटर प्रोग्राम एवं डाटा को भविष्य में पुनः प्रयोग करने के लिए स्टोर किया जाता है मेमोरी आवश्यकता अनुसार कई प्रकार की होती है.
- neet result 2022 date answer key challenge
- bel-india in recruitment 2022
- DRDO CEPTAM 10 Recruitment 2022
- NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे
Frequently Asked Question
प्रोसेसर का मतलब क्या होता है? CPU Kya hai?
माइक्रोप्रोसेसर यानी प्रोसेसर यह एक सेमीकंडक्टर चीप की बनी होती है. माइक्रोप्रोसेसर, माइक्रोकंप्यूटर का मुख्य भाग होता है जिसे माइक्रोकंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है. इसे साधारणतय: सी.पी.यू(CPU) के नाम से भी पुकारा जाता है.
प्रोसेसर क्या काम करता है?
माइक्रोप्रोसेसर, माइक्रोकंप्यूटर का मुख्य भाग होता है जिसे माइक्रोकंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है. इसे साधारणतय: सी.पी.यू(CPU) के नाम से भी पुकारा जाता है. इसका कार्य प्रत्येक गणितीय(+, -, ×, ÷ etc.) तथा लॉजिकल (&&, ||, <, >, = , etc.) ऑपरेशन को पूरा करना एवं प्रोग्राम को एग्जीक्यूट करते समय अस्थाई रूप से डाटा को स्टोर करना तथा माइक्रो कंप्यूटर के सभी भागों को टाइमिंग वह कंट्रोल सिग्नल को भेजना होता है.
CPU(सीपीयू ) का फुल नाम क्या होता है?
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
Error: Contact form not found.