Join Group
            railway group analysis science questions Archives - SONUJI EDUCATION

RRB Railway Group D exam 2022: ये Science के 15 टॉपिक पढ़लो 20 नंबर पक्के | rrb group d science important topics in Hindi

 RRB Group d Science important topics in Hindi

 Railway Science Topic

 

RRB Group d Science important topics in Hindi : यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है. इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि रेलवे ग्रुप डी के फेज-1 और फेज-2 में साइंस विषय से जो प्रश्न RRB  द्वारा पूछे जा रहे हैं उसके बारे में संपूर्ण Analysis  किए गए साइंस के प्रत्येक टॉपिक की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं जो हर शिफ्ट में लगातार पूछे जा रहे हैं.

railway group d most important science question in Hindi, Railway Group D Science Question in Hindi PDF, railway group d general science pdf in Hindi download

RRB Group d Science important topics in Hindi 

Railway group d exam

आपको बता दें कि Railway group d exam फेज-1 और फेज -2  में कुछ ऐसे Trend चल रहे हैं जिससे प्रत्येक शिफ्ट में इस टॉपिक से प्रश्न लगातार पूछे जा रहे हैं इन सभी साइंस की महत्वपूर्ण टॉपिक RRB Group d Science important topics in Hindi को नीचे बताया जा रहा है . यह ऐसे महत्वपूर्ण टॉपिक है जो लगातार RRB द्वारा इन टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। 

अगर रेलवे RRB Railway Group d Exam 2018 की बात करें तो पहले फेज-1 में साइंस का दूसरा trends चल रहा था एवं फेज-2 में साइंस के अलग ट्रेंड चल रहा था. इसी प्रकार RRB Group D फेज-1 एवं फेज-2 में अलग-अलग Trend  को बदल दिया जा रहा था। 

 RRB Group d Science important topics in Hindi

परीक्षा नाम  railway group d exam 2022
पोस्ट नाम  RRB Group d Science important topics in Hindi
टोटल टॉपिक 15
ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in

लेकिन आज Railway group d Exam 2022 की बात किया जाए तो Railway group d Exam में साइंस विषय में किसी भी प्रकार के बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.

Railway group d Exam 2022 के अभी तक फेज-1, फेज-2 अगर साइंस विषय की बात करें तो जो ट्रेंड साइंस सब्जेक्ट में फेज-1 में चला वहीं  ट्रेंड फेज-2 में भी चल रहा है. इसलिए यह अंदाजा मिल चुका है कि यह सभी RRB Group d Science important topics in Hindi प्रश्न लगातार साइंस विषय के फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के किस-किस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। 

RRB Group D Exam 2022 फेज-1 एवं फेज-2 के साइंस में जैसे फिजिक्स,  केमेस्ट्री और बायोलॉजी को कुल मिलाकर 15 टॉपिक पूरी Analysis के साथ ऐसे बनाए हैं  RRB Group d Science important topics in Hindi अगर आपके पास कम समय हो, तो भी आप इन 15 टॉपिक को 4 से 5 दिनों के अंदर अच्छे से करके 17 से 18 प्रश्न को बिल्कुल सही कर पाएंगे और 17 से 18 नंबर आपसे कोई नहीं काट सकता। 

  1. दर्पण फार्मूला(Mirror Formula)
  2. लेंस फॉर्मूला(Lens Formula)
  3. लेंस की क्षमता(Lens Capacity)
  4. आवर्धन क्षमता(magnifying power)
  5. ओम का नियम(Ohm’s Law)
  6. ऊष्मा फॉर्मूला(Heat Formula)
  7. प्रतिरोध का श्रेणी क्रम एवं समांतर क्रम संयोजन(Series and Parallel sequence of resistance)
  8. रसायनिक अभिक्रिया(chemical reaction)
  9. आवर्त सारणी(periodic table)
  10. उत्प्रेरक(Catalyst)
  11. तत्व का परमाणु क्रमांक(atomic number of the element)
  12. एल्केन, एल्कीन और एल्काइन
  13. मानव शरीर(Human Body)
  14. एंजाइम(enzymes)
  15. गुणसूत्र/ रक्त(chromosome or blood)

अब आप सोचते होंगे कि आखिर हम RRB Group d Science important topics in Hindi को कहां से पड़ेंगे तो आपको बता दें कि इन टॉपिक्स को पढ़ने के लिए आप NCERT Book कक्षा 6 से लेकर दसवीं कक्षा तक के बुक से उदाहरण सहित पढ़ सकते हैं। 

RRB Group d Science important topics in Hindi अन्य दूसरा तरीका और है अगर आपके पास एनसीईआरटी कक्षा 6 से दसवीं तक की बुक नहीं है तो आप मार्केट में उपलब्ध NCERT के सार-संग्रह की बुक अवेलेबल है जिसमें 25 से 30 पेज केवल साइंस के लिए गए हैं अगर आप इनको भी पढ़ लेंगे तो आपके टॉपिक्स क्लियर हो जाएंगे। 

इन  RRB Group d Science important topics in Hindi उपर्युक्त सभी टॉपिक को आप देखकर अपनी नोटबुक में लिख लीजिए और ऑफलाइन एनसीईआरटी बुक या यूट्यूब की वीडियो जो इन टॉपिक्स को टीचर ने बताया है वहां से भी आप सभी टॉपिक्स को कवर कर पाएंगे। 

आपको बता दें की टीम टॉपिक्स को आप किसी भी बुक के माध्यम से पढ़ कर आप अपनी तैयारी को तंदुरुस्त कर सकते हैं और आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम में आप 17 से 18 नंबर इन साइंस विषयों RRB Group d Science important topics in Hindi में से कोई नहीं रोक पाएगा। 

स्टूडेंट की एग्जाम से संबंधित गलतियां जो नहीं करनी चाहिए.

अगर RRB Group D के एग्जाम हो या किसी और सरकारी कॉम्पिटेटिव का एग्जाम हो सभी स्टूडेंट को यह महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी चाहिए कि आपको जितने प्रश्नों को हल आप बिल्कुल सही कर पाएंगे सिर्फ उतने ही प्रश्न को बनाएं

अगर आपके एग्जाम में नेगेटिव मार्क लिए जा रहे हैं तो क्योंकि कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जिन्होंने 50 से 60 नंबर को बिल्कुल सही बनाया है और वह चाहता है कि 15 से 20 नंबर और अंदाजे से चाहता है कि किसी अन्य प्रश्नों में तुक्का मार दे जो यह बिल्कुल गलत सोच है ऐसा करने पर आपके सही प्रश्नों की भी नेगेटिव मार्किंग की वजह से नंबर कटने लगते हैं इसलिए इन बातों को खासकर स्टूडेंट को ध्यान रखना चाहिए.

निष्कर्ष:  इस पोस्ट के माध्यम से बस हमें इन्हीं साइंस के महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जानकारी देनी थी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी ही महत्वपूर्ण सरकारी नौकरी एडमिट कार्ड रिजल्ट सिलेबस एडमिशन वह कंप्यूटर नॉलेज के लिए हमारी वेबसाइट SONUJIEDUCATION.COM पर विजिट जरूर करें धन्यवाद!