प्रखंड परिवहन योजना का ऑनलाइन शुरू नीतीश सरकार देगी 5 लाख रुपये का लाभ

बिहार सरकार एक नई योजना लंच कर दिया है, जिसका नाम है बिहार प्रखण्ड परिवहन योजना 

इसके अंतर्गत सरकार आपको ₹5,00,000 दे रही है और ये पैसा आपको वापस नहीं करने है। 

किस प्रकार की बिज़नेस स्टार्ट करेंगे? कौन लोग एलिजिबल है और इसके लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? 

ऑनलाइन कैसे करना है सारा चीज़ हम बताएंगे। अब किसी भी कैटेगरी से आते हो, जनरल हो एस सी हो, एसटी, ओबीसी हो 

बिहार के किसी भी जिला से आते हैं तो आप इसके लिए अप्लाइ कर सकते हैं।  

सिर्फ दसवीं पास जो है यहाँ पे आवेदन करेंगे।  आवेदन करने के लिए नीचे क्लिक करे 

Arrow

इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर मतलब जो भी प्रखंड है अगर जिला मुख्यालय में है तो उनको छोड़कर से 496 प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिया 

लाभ   – लाभार्थी की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। – ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. – वह किसी सरकारी सेवा में कार्यरत/नियुक्त नहीं होना चाहिए।

Arrow

लाभ : – मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को उस ब्लॉक का निवासी होना जरूरी है। – पात्र श्रेणी के एक से अधिक लाभार्थी संयुक्त रूप से भी आवेदन कर सकते हैं।

Arrow

पूरे बिहार में 496 जो है, गांव इलाका में प्रखंड है। इन सभी प्रखंडों में यह योजना जो है लागू रहेगा। 

Arrow

प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा। यानी एक प्रखंड में सात लोगों का यहाँ पे जो है सरकार चयन करेगी 

Arrow