26 January speech in Hindi

आज तक का सबसे धाशू हिन्दी और इंग्लिश मे भाषण माननीय मुख्य अतिथिगण, प्रिन्सपल, शिक्षकगण एवं मेरे प्यारे दोस्तों(या सहपाठीगण ) के लिए शुभप्रभात। मै सोनू कुमार आज आप सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ।आज मुझे गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर कुछ बोलने का मौका मिला है। इसके लिए मै अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। हम सभी आज अपने 74वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए है। 26 जनवरी 1950 के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ था।