Join Group
            NHPC JE Recruitment 2022-जूनियर इंजीनियर की बहाली जारी.

NHPC JE Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर सिविल,इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल की 133 पदों पर बहाली जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

NHPC JE Recruitment 2022

 

NHPC JE Recruitment 2022: नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कार्पोरेशन(NHPC) की तरफ से जूनियर इंजीनियर की 133 पदों पर बहाली जारी अभियार्थी 21 फरवरी तक कर सकते है आवेदन. जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है. 

NHPC recruitment |NHPC Career |NHPC Junior Engineer Recruitment 2022| NHPC Recruitment Process |NHPC Recruitment Exam Date |Exam Process |NHPC vacancy 2022| NHPC Junior Engineer

NHPC Recruitment 2022 Apply Online

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कार्पोरेशन एनएचपीसी भर्ती 2022 ने जूनियर पदों के लिए 133 पदों पर बहाली जारी किया है, वैसे उम्मीदवार जिन्होंने  सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल मे डिप्लोमा पूरा कर लिया तो वो इस आवेदन के पात्र है. सभी उम्मीदवार अपना आवेदन NHPC की अधिकारिक वेबसाईट http://www.nhpcindia.com/ पर 31 जनवरी से लेकर 21 फरवरी 2022 तक अपना आवेदन दे सकता है। 

NHPC recruitment

NHPC JE Recruitment 2022 एनएचपीसी जूनियर इंजीनियर एक्साम 2022 के लिए एक्साम सिलेबस, योग्यता, एक्साम प्रक्रिया एवं इसके लिए आय सीमा क्या रखी गई है? आवेदन कैसे देना  है ? इन सारी चीजों की जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिल जाएगी इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें

Post Name NHPC Junior Engineer 
Organization Name National Hydroelectric Power Corporation Limited (NHPC)
Category Engineering Jobs
Official Website http://www.nhpcindia.com/

National Hydroelectric Power Corporation (NHPC)

Junior Engineer Civil/Electrical/Mechanical Recruitment 2022

Advt No. : NH/Rectt./05/2022 Short Details of Notification.

WWW.SONUJIEDUCATION.COM

Important Dates

Application Fee

  • Application Start: 31/01/2022
  • Last Date for Apply(Online): 21/02/2022 
  • Exam Date: Updating Later
  • UR/EWS/OBC: Rs.295/- Non Refundable
  • SC/ST Category: NA/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking  Mode Only.

नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कार्पोरेशन एनएचपीसी भर्ती 2022 Age Limit as on 01/02/2022

  • Maximum Age: 30 Years.
  • Age Relaxation Extra Check the Notification.
Post Name/Pay Scale Total Post NHPC Recruitment 2022 Qualification

Junior Engineer(Civil)

S1/ Rs.29,600 – 1,19,500 (IDA)

68
  • B.Tech/B.E in Civil Engineering with 60% marks from any recognized institutes.

Junior Engineer(Electrical)

S1/ Rs.29,600 – 1,19,500 (IDA)

34
  • B.Tech/B.E Degree in Electrical Engineering with 60% Marks from Any Recognized Institutions.

Junior Engineer (Mechanical)

S1/ Rs.29,600 – 1,19,500 (IDA)

31
  • B.Tech/B.E Degree in Mechanical Engineering with 60% Marks from Any Recognized Institutions.

NHPC Vacancy 2022 (Category Wise Vacancy Details)

POST UR OBC EWS SC ST Total Posts
Jr. Civil 28 19 6 11 4 68
Jr. Electrical 15 8 3 5 3 34
Jr. Mechanical 15 6 3 5 2 31

Placement Process:

  • उम्मीदवारों को देश या विदेश के विभिन्न हिस्सों में एनएचपीसी के संयुक्त उद्यम और सहायक कंपनियों सहित परियोजनाओं / पावर स्टेशनों / कार्यालयों में रखा जाएगा।

NHPC Limited Recruitment 2022 Exam Process

  • उम्मीदवारों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा(CBT)/ऑनलाइन परीक्षा 22 विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी.
  • MCQ’s के प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा किए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगटिव मार्किंग होगी । 
  • उम्मीदवारों को पसंदीदा परीक्षा शहर (तीन विकल्पों तक सीमित) का चयन करना होगा
    ऑनलाइन आवेदन पत्र में परीक्षा शहरों की सूची दी गई है।
  • एनएचपीसी उस क्षेत्र/केंद्र के लिए उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के आधार पर किसी भी केंद्र को रद्द करने या जोड़ने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
  • प्रवेश परीक्षा केंद्र ई-प्रवेश पत्र(Admit Card) केवल उम्मीदवारों द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट से ही  डाउनलोड किया जाना है।

Nhpc Je Syllabus 2022

Medium of Examination Examination Duration Total Marks Subject/Question Type
English/Hindi

3 Hrs

(180 minutes)

200  For JE (Civil/ Electrical/ Mechanical) (200 Questions)
Part-I consists of 140 MCQ of the concerned discipline.

PartII consists of 30 MCQs on General Awareness and

Part-III of 30 MCQ on Reasoning.

Exam Centre:

  • अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कोची, कोलकाता,लखनऊ, मुंबई, पणजी, रांची, रायपुर और शिमला

-: Most Important Useful Links:-

Apply Online Registration || Login
Notification Download Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Click Here
Join Our Youtube Click Here

How to Apply NHPC Online Form 

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफिसियल Notification को ध्यान से जरूर पढ़ें. 
  • सबसे पहले Apply Online के Registration पर क्लिक कर अपना Registration(रेजिस्ट्रैशन) कर लें . 
  • एप्लाइड पोस्ट, नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरकर साइन-अप(रेजिस्ट्रैशन) करें। उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर आवेदन क्रम संख्या (यूजर आईडी) और पासवर्ड प्राप्त होगा. 
  • उसके बाद लॉगिन करें और केटेगरी का चयन करें तथा व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण भरें, दस्तावेज (फोटो / हस्ताक्षर) अपलोड करें और नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
  • फॉर्म फाइनल सबमिट करने से पहले सभी फिल किए गए कॉलम की जांच करें। 
  • उसके बाद फाइनल फॉर्म का प्रिन्ट-आउट ले लें. 

FAQ’s

NHPC Online Start Date?

Ans- Online NHPC start 31/01/2022

NHPC JE recruitment 2022 Last Date?

Ans- Last Date for Apply 21/02/2022 

What is the NHPC Full Form?

Ans- National Hydroelectric Power Corporation NHPC.

Error: Contact form not found.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
YouTube Channel Subscribe Now

Leave a Comment