Join Group
            CRPF Head Constable Archives - SONUJI EDUCATION

CRPF Admit Card 2023, download link, Exam Date, Syllabus @crpf.gov.in

CRPF Admit Card

CRPF Admit Card: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) ने 1458 पोस्ट हेतु admit card download link को जारी कर दिया है. अगर आपने भी crpf recruitment 2023 apply online के लिए आवेदन जमा किया था तो Central Reserve Police Force(CRPF) ने अपने अधिकारिक वेबसाईट crpf.gov.in पर CRPF Admit Card download link को Activate कर दिया है. उम्मीदवार इस पोस्ट मे CRPF Admit Card Direct download link के जरिए Admit Card download कर पाएंगें. CRPF Exam Date Syllabus 2023 की सारी जानकारी इस पोस्ट के जरिए मिल जाएगी. इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. 

CRPF Admit Card

CRPF Admit Card 2023

इन्हें भी देखें. 

CRPF Admit Card 2023 आपको बता दे की बहुत जल्द ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) की आधिकारिक वेबसाइट पर CRPF Admit Card download link जारी किया जाएगा। CRPF Admit Card 2023 आपको बता दे की बहुत जल्द ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) की आधिकारिक वेबसाइट पर CRPF Admit Card download link जारी किया जाएगा। आपको बता दे की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कांस्टेबल के रिक्ति पद के लिए 1458 रिक्तियां निकाली गई थीं। जिसमे HC ministerial and ASI Steno के पद शामिल है. अगर आप crpf admit card & Exam date की पूरी अधिसूचना पढ़ना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट से पढ़ सकते हैं। जिसका उल्लेख नीचे दिया गया है।

CRPF Admit Card 2023 Overview

Organization Central Reserve Police Force (CRPF)
Exam & Post Name Head Constable and Assistant Sub Inspector (Steno)
No. of Vacancies 1458
Category Admit Card
CRPF Head Constable Notification 27th December 2022
Last Date for CRPF Apply Online 31st January 2023
CRPF Head Constable Ministerial Admit Card 2023 Release Date 15th February 2023
CRPF HCM & ASI Exam Date 22 February to 28 February 2023
Official website www.crpf.nic.in
www.crpf.gov.in

CRPF Admit Card Download

अगर आप CRPF Hall Ticket download करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन स्टेप बाइ स्टेप करना होगा। इन्हीं प्रक्रिया को करके आप CRPF Admit Card download कर पाएंगें। Admit Card  की यह सभी प्रक्रिया आपको CRPF की आधिकारिक वेबसाइट में विज़िट कर पालन करनी होगी। CRPF की आधिकारिक वेबसाइट की लिंक आपको पहले से ही दिया गया है।

  • सबसे पहले आपको केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) आधिकारिक वेब पोर्टल पर जाना होगा.
  • उसके बाद CRPF Hall Ticket 2023 वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने फॉर्म के आवेदन मे दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ एंटर करेंगे
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आगे की सुविधा के लिए एक प्रिंट आउट ले लें इसे सेव कर लें.

CRPF Admit Card 2023 Date

CRPF Admit Card 2023 Date, 15 फरवरी 2023 को है, और आप CRPF Admit Card 2023 डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दे की हालांकि CRPF Admit Card का पेज बार बार एरर दे रहा है। यह केवल उम्मीद की जा रही है लेकिन इसकी कोई पुष्टि की तारीख उपलब्ध नहीं कराई गई है। जब Admit Card जारी किया जाएगा तो हम आपको इसकी अपडेट दे देंगें इसलिए आप अपनी सुविधा के लिए इस वेबसाइट को सेव कर लें। अगर आप सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी।

CRPF Admit Card download link

इसी पोस्ट के अंत मे इम्पॉर्टन्ट लिंक सेक्शन मे जाकर CRPF Admit Card download link मिल जाएगा. इसके लिए आपको सिम्प्ली Admit Card डाउनलोड के आगे Click Here लिंक पर आपको क्लिक करना है. जिसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो CRPF Admit Card download का पेज ओपन हो जाएगा. जहां आप अपनी मुख्य डिटेल्स दे कर डाउनलोड कर सकते है। 

CRPF ASI, Head Constable Ministerial Exam Pattern 2023

  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेगें. 
  • परीक्षा की अवधि 90 मिनट रखी गयी है. 
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन(Negative Marking) होगा।
Subject Name No. Of Quest. Full Marks
Hindi Language Or English Language (optional) 25 25
General Aptitude(सामान्य योग्यता) 25 25
General Intelligence() 25 25
Total 100 100

CRPF Recruitment 2023 Selection Process

Stage 1- Computer Based Test (CBT)
Stage 2- Skill Test (Typing- HC and Short Hand- ASI)
Stage 3- Physical Standard Test (PST)
Stage 4- Document Verification
Stage 5- Medical Examination

CRPF Syllabus 2023 in Hindi pdf

  1. CRPF Head Constable Syllabus of General Intelligence
  2. CRPF Head Constable Syllabus of General Awareness
  3. CRPF Head Constable Syllabus of General Aptitude
  4. CRPF Head Constable Syllabus of Hindi & English

 

CRPF Head Constable and ASI Salary

Head Constable (Level 4) Rs. 25500 – Rs. 81100/-
ASI (Level 5) Rs. 29200 – Rs. 92300/-
CRPF Syllabus 2023 in Hindi pdf
CRPF Syllabus 2023 in Hindi pdf

Important Link Section

Download Admit Card  Click Here
Apply Online Click Here
Join Our Instragram Click Here
Join Our Telegram Click Here
Join Our Youtube Click Here

Is CRPF Admit Card 2023 released?

नहीं, Admit Card डाउनलोड पेज अभी ऐक्टिव नहीं किया गया है। आप बार बार ऑफिसियल वेबसाईट पर चेक करते रहें.

What is the last date of CRPF online application?

4th Jan 2023 से लेकर 25th Jan 2023 तक

What is CRPF salary?

हेड कांस्टेबल लेवल 4 के अनुसार रु.25000-81100 पर मन्थ
ए.एस.आई लेवल 5 के अनुसार रु.29200-92300 पर मन्थ

इन्हें भी देखें. 

CRPF New Recruitment 2023: सीआरपीएफ में कांस्टेबल पद पर भर्ती हेतु निकली बंपर वैकेंसी, 1.30 लाख पदों पर नियुक्तियों के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी

CRPF New Recruitment 2023

CRPF New Recruitment 2023: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह एलान किया है कि वह सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में 1.30 लाख कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती में कुल 1,29,929 पदों पर नियुक्तियां होगी और इस भर्ती में महिला और पुरुष के लिए अगल-अलग पद रिजर्व किए गए है। CRPF New Recruitment 2023 apply online

www.crpf.nic.in recruitment, CRPF Recruitment 2023 Apply Online Date, CRPF Recruitment 2023 PDF Download, crpf recruitment 2023 apply online, CRPF Recruitment 2023 Apply Online Link

CRPF New Recruitment 2023

CRPF New Recruitment 2023

Lady Headmistress, Teacher & Aaya वैकन्सी का ऑनलाइन आवेदन शुरू आवेदन जमा करने के लिए यहाँ क्लिक करे 

इन्हें भी देखें . 

ऐसे में जो लोग इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है वे सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते है। यही नहीं वे यहां से यह जान सकते है कि इसमें कैसे अप्लाई किया जाएगा।

CRPF New Recruitment 2023

Organization Staff Selection Commission (SSC)
Post Name Constable (General Duty)
No of Post 129929
Salary/ Pay Scale (3rd Level) Rs. 21700- 69100/-
Job Location All Over India
Application Mode Online Submission
Official Website crpf.gov.in

CRPF New Recruitment 2023 जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सीआरपीएफ में कांस्टेबल की भर्ती के लिए कुल 129929 पदों को भरा जाएगा। ऐसे में इन पदों में से 125262 पर पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती होगी वहीं 4667 पदों को महिलाओं के लिए रिजर्व कर रखा है। जिन युवाओं को इस भर्ती में सेलेक्ट कर लिया जाएगा उन्हें हर महीने 21,700 रुपए से लेकर 69,100 रुपयए तक की सैलरी दी जाएगी।

CRPF New Recruitment 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये भर्ती कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए ही होगी और इसमें केवल भारतीय नागरिक ही भर्ती हो सकते है। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस भर्ती में नेपाल और भूटान के नागरिकों को वरीयता नहीं दी जाएगी। ऐसे में इस भर्ती में वह ही उम्मीदवार ही केवल अप्लाई कर सकते है जिनकी उम्र 18 से 23 साल के बीच का हो। इस भर्ती में एससी और एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। वहीं ओबीसी कैटेगरी के युवाओं के लिए यह छूट तीन साल के लिए होगी।CRPF New Recruitment 2023

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए आपको किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना या फिर उसके बराबर की पढ़ाई जरूरी है। ऐसे में जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उन्हें एफिसेंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा से गुजरना होगा और इन दोनों को पास करना होगा।

बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए अगर कोई पूर्व अग्निवीर भी अप्लाई करता है तो उसे फिजिकल एफिसेंसी टेस्ट से होकर गुजरना होगा। बता दें कि इससे पहले सरकार ने यह एलान किया है कि वह आने वाले दिनों में खाली पदों पर नियुतक्तियां करेंगे। इसी एलान के तहत यह भर्ती निकाली गई है।

इन्हें भी देखें . 

What is the last date to fill up CRPF Form 2023?

23 March 2023 to 24 April 2023

What is the height requirement for CRPF vacancy 2023?

All Male Candidate – 170 Cm & All Female Candidate Post – 157 Cm.

What is the cut-off marks for CRPF 2023?

Expected cutoff Marks for SC 64-60, OBC 68-72, UR-72-76, ST-60-64, and EWS 70-74.