Join Group
            Diwali Business Idea Archives - SONUJI EDUCATION

✅ (टॉप 4) गाँव का बिज़नेस आईडिया 50K से भी कम लागत में शुरू कर कमाये 5लाख/महीने || Village Business Ideas in Hindi 2024 @Sonujieducation

Village Business Ideas in Hindi 2024

Village Business Ideas in Hindi 2024: आज के आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताने वाला हूँ बिज़नेस आइडियाज़ अन्डर ₹50,000 हाँ दोस्तों, 4 ऐसे बिज़नेस आइडिया शेयर करूँगा जिनको आप ₹50,000 के अंदर शुरू कर सकते हो। साथ ही साथ में चारो बिज़नेस आइडियाज़ अपने आप में यूनीक है तो दोस्तों हो सकता है पहला बिज़नेस आइडिया आपको उतना पसंद ना ये सेकंड आपके काम का हो सकता है। तीसरा पसंद आये तो चौथा आपके काम का हो सकता है लेकिन मैं आपको गैरैन्टी के साथ बोल सकता हूँ। Village Business Ideas in Hindi 2024

इन चारों में से कोई ना कोई बिज़नेस आइडिया ऐसा जरूर होगा जो आपको पसंद आएगा ही आएगा। आप उसे अपने आसपास में शुरू कर पाएंगे और जबरदस्त पैसे कमा पाएंगे। अब दोस्तों इन चारों बिज़नेस आइडियाज़ के बारे में पूरी बात करेंगे ताकि आपको सारी जानकारी मिल सके। तो चलिए दोस्तों बिना टाइम वेस्ट किये फटाफट देख लेते हैं और चारों बिज़नेस आइडियाज़ कौन से हैं? सबसे पहला बिज़नेस आइडिया है: ऐडवर्टाइजमेंट से संबंधित है.Village Business Ideas in Hindi 2024

Village Business Ideas in Hindi 2024

    ऐडवर्टाइजमेंट(Advertisement)

    Village Business Ideas in Hindi 2024 जो आज के टाइम में ऐडवर्टाइजमेंट के तरीके बहुत ज्यादा बदल चूके हैं, जो बड़ी बड़ी कंपनीज होती है वो गूगल पे फेसबुक पे और जो दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स होती है वहाँ पर जो अड्वर्टाइज़्मन्ट करवाती है। लेकिन लोकल लेवल पे जो लोग बिज़नेस कर रहे हैं आज भी वो पुराने तरीकों को इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वो जो तरीके होते हैं वो बहुत ज्यादा इफेक्टिव होते हैं। उनको बहुत अच्छा रिटर्न उसको मिलता है।इसीलिए आज भी बहुत सारे लोग पामप्लेट बंटवाते हैं,

    बैनर लगवाते हैं और साथ ही साथ में इस प्रकार की साइकिल पे भी ऐडवर्टाइजमेंट करवातें हैं। सो अगर आप चाहे तो आप भी इस प्रकार साइकिल ऐडवर्टाइजमेंट का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं, वो भी मात्र ₹50,000 के अंदर। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अगर आपको मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो चलिए एक छोटा सा कैलकुलेशन कर लेते है। देखिये इस प्रकार की जो साइकल होती है वो मार्केट में मिलती है लगभग 5000 से ₹5500 की शुरुआती मान के चलता हूँ इनिसिअली आप ये बिज़नेस करने वाले 3 से 4 चार साइकल्स है इसलिए 4 साईकल का कैलकुलेशन कर लेते हैं तो ₹5000 के हिसाब से हो जाएगा ₹20,000 उसके बाद में इन चारों साईकल को आपको मॉडिफाई करवाना होगा, ताकि ये जो बैनर्स होते हैं तो आप अपनी साईकल के ऊपर डिस्प्ले कर सके। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अब इसको मॉडिफाई करवाने में आपका मैक्सिमम कॉस्टिंग आएगा। एक साईकल में रू2000 से ₹3000, लेकिन फिर भी मैं यहाँ पे ₹5000 पकड़ लेता हूँ, सो ₹20,000 का हो गया ₹20,000 मॉडिफिकेशन का हो गया। टोटल हो गया ₹40,000। इसलिए ₹40,000 में आपका बिज़नेस शुरू हो जाता है।

    साथ ही साथ में आपको बिज़नेस को रजिस्टर करना होगा और आपके यहाँ पे जो म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफिस होगा वहाँ से आपको परमिशन लेनी होगी क्योंकि इस प्रकार के बिज़नेस के लिए आपको परमिशन की जरूरत पड़ती है। आपको उनको बताना होगा मैं इस प्रकार का बिज़नेस कर रहा हूँ और जो भी हमारे आस पास के अंदर जो लोकल एरिया में बिज़नेस कर रहे हैं उनका प्रमोशन करना चाहता हूँ तो वहाँ से आपको लाइसेंस मिल जाएगा। दोस्तों आप यूं समझ लीजिए मैक्सिमम ₹50,000 के अंदर आपका बिज़नेस शुरू हो जाएगा।

    और दोस्तों इस प्रकार के बिज़नेस के लिए कोई जरूरत नहीं है की आपको दुकान रेंट पे लेनी होगी। आप चाहें तो अपने घर से भी इस बिज़नेस को कर सकते हैं क्योंकि देखिये दोस्तों इस प्रकार के बिज़नेस के अंदर कस्टमर तो आपकी दूकान पे आने वाला नहीं है। आपको कस्टमर तक जाना होगा ऑर्डर्स लेने के लिए। इसलिए उस केस में अगर आप चाहे तो घर से भी इस बिज़नेस को कर ही सकते है। अब इस बिज़नेस में कितना पैसा कमाया जा सकता है? कितना खर्चा होगा? चलिए उसका कैलकुलेशन कर लेते हैं। Village Business Ideas in Hindi 2024

    देखिए एक साईकल जो मार्केट के अंदर घूमती है, पूरे दिन के लिए उसका कॉस्टिंग होता है ₹2000 से लेकर ₹3000 के बीच में। सो, अगर आप चार साईकल के साथ बिज़नेस शुरू कर रहे हैं तो 1 दिन भी अगर आपके साईकल घूमेगी तो आप ₹8000 तक कमा सकते हैं और महीने का हो जाएगा ₹2,40,000 लेकिन हम कैलकुलेशन इस प्रकार नहीं करेंगे मान लीजिये कोई कस्टमर आपको कहता है मुझे खाली एक Cycle घुमानी है। पूरे दिन के लिए तो आप उसे ₹2000 चार्ज करेंगे। लेकिन अगर कोई कस्टमर कहता है कि मुझे पूरे हफ्ते के लिए आपकी चारो के चारो साईकल घुमानी है तो उसमें आपको डिस्काउंट भी देना पड़ेगा। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अब देखिये ₹2000 के हिसाब से 7 दिन का हो जाएगा ₹56,000 फिर मानके चलता हूँ। आपने उसको डिस्काउंट दे दिया, ₹30,000 में काम कर दिया और पूरे महीने भी अगर आपके साईकल बुक है तो फिर भी आप ₹1,20,000 तो आसानी से कमा ही लेंगे।

    अब इसमें आपका खर्चा क्या होगा? देखिये चार लोग जो लोग साईकल चला रहे हैं उनको चाहे तो आप प्रतिदिन के हिसाब से रख सकते हैं या फिर फुल टाइम सैलरी पे भी रख सकते हैं। अब ये जो साईकल चला रहे हैं, इनमे ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है तो आपको आसानी से 10 से ₹12,000 में मिल जाएंगे।

    मान के चलता हूँ प्रत्येक पर्सन को आप ₹12,000 के अंदर हाइअर कर रहे हैं तो टोटल हो जायेगा ₹48,000 इसके बाद में जो बैनर वगैरह प्रिंट करने का कॉस्ट हो जाएगा ₹10,000 और पांच से ₹6000 इधर उधर का खर्चा पकड़ लीजिये। Village Business Ideas in Hindi 2024

    फिर भी आप इस बिज़नेस के अंदर आसानी से एक महीने के अंदर ₹56,000 तक की इनकम कर सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप चाहे तो इस प्रकार के बिज़नेस को डेफिनिट्ली ट्राई कर सकते हैं और अगर आपको चाहिए इस बिज़नेस को कैसे शुरू किया जा सकता है। इनीशियली कस्टमर कैसे लाया जा सकता है एग्ज़िट कैलकुलेशन? क्या होगा सारी चीजें अगर आप जानना चाहते है डीटेल में डेडिकेटेड आर्टिकल चाहिए तो कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

    इसके ऊपर में डिटेल में आर्टिकल बनाकर आप लोगों के लिए अपलोड कर दूंगा जिसमें हम आपको ये भी बताएंगे कि इस बिज़नेस के लिए और कौन से कौन से डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत पड़ती है और कहाँ जाकर आपको किस से बात करनी होगी।

    केक बिज़नेस आईडिया

    Village Business Ideas in Hindi 2024

    दूसरा बिज़नेस आइडिया है आप केक बिज़नेस कर सकते हैं. अब आप में से काफी सारे लोग बोलेंगे की इसमें यूनीक क्या है? केक तो आज हमारे आसपास में काफी सारे लोग बनाकर बेच रहे हैं। अगर हम भी ये बिज़नेस शुरू कर देंगे तो खतरनाक कॉम्पिटिशन हमको देखने को मिलेगा। हो सकता है हमको सेल्स भी ना आये। एक जगह आपको ऑब्जर्व करनी होगी। Village Business Ideas in Hindi 2024

    आपके आस पास में जीतने भी लोग केक बनाकर बेच रहे हैं। वो लोग केक बनाकर बेच तो रहे हैं लेकिन क्या वो लोग क्रिएटिव है? अगर आप क्रिएटिव तरीके से केक बनाकर बेचेंगे तो डेफिनेट्ली आपको ऑर्डर्स मिलेंगे ही मिलेंगे। और आप इस बिज़नेस में जबरदस्त पैसा कमा पाएंगे। अब एक क्रिएटिविटी का एग्जाम्पल मैं आपको देता हूँ।

    देखिये दोस्तों जब भी हम किसी से मिलने जाते हैं किसी के बर्थडे में या फिर किसी की एनिवर्सरी, में तो बहुत सारे लोग बुके लेकर जाते हैं और मान लीजिये किसी खास का बर्थडे तो बुके के साथ साथ केक भी ले जाना पड़ता है। अब ज़रा आप सोचिए आप एक ऐसे ही केक बना दे जो खुद ही बुक के जैसा दिखे तो क्या लोग आपसे लेना पसंद नहीं करेंगे? सो ये तो मैंने आपको एक एग्ज़ैम्पल बताया। Village Business Ideas in Hindi 2024

    इसी प्रकार की और भी बहुत सारी क्रिएटिविटी आप कर सकते हैं और क्रिएटिव केक अगर आप बेचेंगे तो डेफिनेट्ली आपको ऑर्डर्स मिलेंगे ही मिलेंगे। इसके अलावा दोस्तों केक का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है उसके अंदर प्रॉफिट मार्जिन 100% से भी ज्यादा होता है। मैं आपको बता दूँ। Village Business Ideas in Hindi 2024

    एक आधा किलो का जो केक होता है, वो लगभग ₹100 से लेकर ₹120 में बनकर तैयार हो जाता है, लेकिन आज के टाइम में मार्केट में आप कहीं भी के खरीदने जाएंगे, कम से कम ₹250 तो आपको पे करना ही होगा। फिर 350 भी होता है, 400 भी होता है और केक जितना ज्यादा क्रिएटिव होगा, जितना ज्यादा दिखने में खूबसूरत होगा, उसकी प्राइस उतनी ज्यादा होती है। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अब उसे मान लीजिये जो बुके वाला केक है। आप एक किलो का बनाते हैं तो मैक्सिमम आपको कॉस्टिंग पड़ेगा, बनाने के लिए 200 से ₹250, लेकिन इसी को आप भेज सकते हैं ₹1000 में ₹1500 में जितना चाहें उतना महंगा। आप इसको बेच सकते हैं और दोस्तों केक का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जिसके अंदर जरूरी नहीं है। ये आपको दुकान लेनी ही पड़ेगी। आप चाहें तो अपने घर के अंदर भी केक बनाकर बेच सकते हैं।

    अगर घर से ये बिज़नेस शुरू करेंगे तो आपको ₹50,000 का इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना पड़ेगा। उस से सस्ते में आपका काम हो जायेगा। देखिये आपके घर के अंदर फ्रीज़ तो ऑलरेडी हो गयी होगा साथ ही साथ में हो सकता है आपके घर में ओवन भी अवेलेबल है। अगर ओवन अवेलेबल नहीं है तो आप उसको अलग से खरीद सकते हैं।

    उसके बाद में केक बनाने के लिए केक बेटर मशीन की जरूरत पड़ेगी, जिसकी प्राइस ₹1500 से लेकर ₹15,000 के बीच में होती है तो ये आपको खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा छोटे, मोठे और इक्विपमेंट खरीदने पड़ेंगे। तो दोस्तों ₹50,000 भी नहीं लगेगा, लेकिन मान के चलता हूँ। आप ने ₹50,000 का इन्वेस्टमेंट कर दिया। अब ₹50,000 का इन्वेस्टमेंट करने के बाद में इसे रिकवर करने के लिए आपको कितने केक बेचने पड़ेंगे? चलिए इसका कैलकुलेशन कर लेते है। Village Business Ideas in Hindi 2024

    मैं मान के चलता हूँ आपने ₹100 में कोई केक बनाकर तैयार किया? आधा किलो वाला और ये केक बहुत ज्यादा क्रिएटिव है, इसलिए मार्केट में कम से कम ₹350 में तो बिकेगा ही, बिकेगा तो पर केक के ऊपर आपको ₹250 का प्रॉफिट होने वाला है। अब मैं 250 भी नहीं पकड़ता हूँ, ₹200 पकड़ता हूँ तो एक बेच के आपको ₹200 का प्रॉफिट होता है तो 10 आप बेचेंगे तो आपको ₹2000 का प्रॉफिट होगा। Village Business Ideas in Hindi 2024

    100 के एक बेचेंगे तो आपको ₹20,000 का प्रॉफिट होगा और 250 केक बेचेंगे तो आपको ₹50,000 का प्रॉफिट होने वाला है, सो आपको 250 केक बेचने पड़ेंगे। अब आपको क्या लगता है? 250 के एक बिक जाएंगे? अगर आप ये बिज़नेस घर से शुरू करते हैं तो इसका उत्तर है ”हाँ” डेफिनिट्ली बिक सकते हैं।

    क्योंकि आज के टाइम में इंडिया के अंदर ऐसा ट्रेंड चल रहा है कि बर्थडे में तो केक काटते ही काटते है और बहुत सारे लोग तो अपने स्पेशल डे के दिन या फिर इवेंट्स में या कोई नई अचीवमेन्ट में हर जगह पे केक ही काटता है तो आप आसानी से 250 के एक बेच सकते हैं। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अब आपको इस बिज़नेस के अंदर कस्टमर कैसे मिल सकते हैं? एक हिंट दे देता हूँ इंस्टाग्राम की मदद से बहुत ज्यादा चान्सेस है की आपको आपके आसपास के एरिया में कस्टमर्स मिल जाए। Village Business Ideas in Hindi 2024

    फूड से रिलेटेड बिज़नेस(Food Business idea)

    Village Business Ideas in Hindi 2024

    फूड से रिलेटेड बिज़नेस(Food Business idea) यह चौथा और आखिरी बिज़नेस आइडिया है। जो आलू से बनी हुई चीजें होती है वोलोगों को बहुत ज्यादा पसंद होती है। आप देख लीजिए आलू की जो वेफर्स होते हैं, इसके अलावा आलू भुजिया होते हैं। फ्रेन्च फ्राइज़ होते हैं और भी काफी सारी चीज़े होती है जो आलू से बने होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा पसंद होती है। Village Business Ideas in Hindi 2024

    तो इसलिए मार्केट में कॉनसेप्ट चलता है वेफर्स बनाकर बेचने का। अभी जो वेफर्स होता है ये बनता है मैदे से। लेकिन मैं देखो अगर हम आलू से रिप्लेस कर दे तो उसका टेस्ट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और मैं आपको बता देता हूँ आलू से बना हुआ है। जो वेफर्स होता है उसकी मार्केट में डिमांड भी बहुत ज्यादा है। साथ ही साथ में उसकी प्राइस भी बहुत ज्यादा है। इस प्रकार के जो वेफर्स होते हैं वो मैकडॉनल्ड्स में भी बिकते हैं।

    और भी जो बड़े बड़े आउटलेट्स होते हैं वहाँ पे बिकते हैं मिनिमम इसकी प्राइस कही पे भी आप देखेंगे ना तो होती है, ₹100 से लेकर ₹150 के बीच में , तो दोस्तों आप खुद सोचिये क्या आलू से बने हुए व वेफर्स का कॉस्ट 100 से ₹150 होता होगा? इसका उत्तर है नहीं मैक्सिमम आपका 20 से ₹25 खर्चा होने वाला है और उसी चीज़ को बनाकर आप मार्केट में बेच सकते हैं। Village Business Ideas in Hindi 2024

    अगर आप चाहे तो आलू के वेफर्स बनाकर बेचने का बिज़नेस कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए मैक्सिमम आपका इन्वेस्टमेंट जाएगा। ₹50,000 अब ये भी कहा कहा खर्चा होगा वो मैं आपको बता देता हूँ। देखिये वेफर्स बनाने के लिए आपको एक दो वेफर्स मैकअप बना लेना होगा। तो आपको मार्केट में ₹10,000 के आसपास मिल जायेगा।

    उसके बाद में अगर आप इस बिज़नेस को किसी दुकान के बाहर काउंटर लगाकर करते हैं तो काउन्टर आपको बनाना पड़ेगा। अगर आप चाहे तो लकड़ी का काउंटर बना सकते हैं या फिर स्टेनलेस स्टील के जो काउन्टर आते है वो भी खरीद सकते हैं। मैक्सिमम 15 से ₹20,000 में आपको काउंटर मिल जायेगा। उसके बाद में आपको रॉयल मेटेरियल खरीदना पड़ेगा। छोटे मोटे खरीदने पड़ेंगे, जिसका मैं पकड़ लेता हूँ। Village Business Ideas in Hindi 2024

    ₹10,000 तो टोटल हो जायेगा ₹40,000 मतलब ₹40,000 के अंदर आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं और जबरदस्त मुनाफा कमा सकते हैं। आप कितना मुनाफा कमाया जा सकता है वो मैं आपको बता देता हूँ। मान लीजिए आपका 20 से ₹25 में बनकर तैयार हो गया, उसको अगर आप मार्केट में ₹50 में बेचेंगे तो आसानी से बिक ही जायेगा। Village Business Ideas in Hindi 2024

    क्योंकि दोस्तों आज के टाइम में जो वड़ा पांव है, समोसा पांव है, यही 15 से ₹20 में बिक रहा है। तो अगर आप कुछ यूनिक चीज़ बनाकर मार्केट में बेचेंगे तो डेफिनेटली वो महंगी बिकेगी, बिकेगी अगर आप ₹50 में बेचते हैं और ₹25 आपका मेकिंग कॉस्ट पड़ता है तो एक के पीछे आपको ₹25 का प्रॉफिट होगा। और दिन के अंदर अगर आपने 100 लोगों को भेज दिया तो आपको प्रॉफिट हो जाएगा ₹2500 का और 2500 के हिसाब से महीने का हो जाता है. Village Business Ideas in Hindi 2024

    ₹75,000 आपने इन्वेस्ट कितने कि ये सिर्फ और सिर्फ ₹40,000 और इस बिज़नेस में इतना पोटेंशिअल है की आप ₹75,000 तक कमा सकते हैं। अब देखिये उसको ये पूरा का पूरा डिपेंड करेगा। आप कौन से लोकेशन के अंदर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं? क्योंकि फूड बिज़नेस के अंदर आपको लोकेशन सही चूज करनी पड़ती है। अगर पब्लिक का फुटफॉल ज्यादा होगा तो ज्यादा कस्टमर्स आयेंगे, ज्यादा माल बिकेगा, ज्यादा प्रॉफिट होने वाला है सो 200 अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस को भी कर सकते हैं।Village Business Ideas in Hindi 2024

    🤑 दीपावली, दुर्गा पूजा और छठ-पूजा में शुरू करे ये 5 बिज़नेस तगड़ी कमाई करा देगा || Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 @Sonujieducation

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea: देश में पूरे साल हर महीने कोई न कोई त्योहार जरूर होता है। शायद इसीलिए भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है, लेकिन यह त्योहार बिज़नेस के जरिए कमाई का भी मौका ले कर आते हैं। 15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है। उसके बाद दशहरा, फिर दिवाली और फिर छठ पूजा समेत एक के बाद एक कई त्योहार पड़ने वाले हैं। आने वाले दिनों में पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाली पूजा की सामग्री, सजावटी सामान, झालर, बिजली के दूसरे आइटम्स जैसे लाइट्स वगैरह की खूब मांग रहेंगी। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    ऐसे में आज हम आपको ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप त्योहारी सीज़न में मोटी कमाई कर सकते हैं। पहला बिज़नेस आइडिया है पूजा हवन से जुड़ी चीजों पर. Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    पूजा हवन सामग्री बिज़नेस

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 जैसे कि सबको पता है कि देश में कोई भी त्योहार बिना पूजा पाठ के नहीं मनाया जाता। इन त्योहारी मौकों पर लोग अपने किसी ना किसी आराध्य देवता की पूजा करते हैं। उदाहरण के लिए नवरात्रि को ले ले तो इन नौ दिनों में अलग अलग देवीयों की पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्त्व है इसलिए नवरात्रि के मौके पर धूप, अगरबत्ती और हवन सामग्री की मांग काफी बढ़ जाती है। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    जो लोग पैसा कमाना चाहते हैं वो ये बिज़नेस कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत काफी कम आती है। मतलब कम पैसे में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

    डेकोरेटिव आइटम्स बिज़नेस

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 दूसरा, बिज़नेस है डेकोरेटिव आइटम्स का। दिवाली पर लोग अपने घरों को तरह तरह की झालरों और लाइट्स से सजाते हैं। इन्हें बेचकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। दिवाली तक तो इन डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स की खूब डिमांड रहती है। इसके बाद भी कई लोग अपने घरों को सजाने के लिए इन लाइट्स की डिमांड करते रहते हैं।

    अपने बजट के हिसाब से थोक बाजार से रेडीमेड लाइट की खरीद कर सकते हैं और इन्हें अपने नजदीकी मार्केट में डिटेल में यानी खुदरा में भेज सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स को भेज सकते हैं। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

    मिट्टी के दियों और मोमबत्ती बिज़नेस

    Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 आगामी त्योहारों से जुड़ा तीसरा बिज़नेस आइडिया है मिट्टी के दियों और मोमबत्ती का. रौशनी के पर्व दिवाली पर मिट्टी के दियों और मोमबत्ती की बिक्री खूब जमकर होती है। ऐसे में दियों और मोमबत्ती का बिज़नेस शुरू करना बेहतर हो सकता है। आजकल डिजाइनर दीयों और रंग बिरंगी मोमबत्तियों की खूब डिमांड है। रिटेल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पर ये सभी बिकते नजर आ जाते हैं।

    बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होती है। आप इस बिज़नेस को अपने घर के छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। या तो आप मार्केट से खरीद करके खुदरा में बेच सकते हैं। त्योहारी सीज़न में घर से जाने वाली तमाम चीजें जैसे कि वॉल पेंटिंग, रंगोली, वॉल लाइट आदि की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है।

    रंगोली और वॉल पेंटिंग बिज़नेस

    इसलिए चौथा बिज़नेस आइडिया है। रंगोली और वॉल पेंटिंग से जुड़ा हुआ आज कल लोग त्योहारों में अपने घरों को खास तरह से सजाते हैं। इस वजह से घरों से लेकर दफ्तरों तक वॉल पेन्टिंग करने वालों की खूब डिमांड रहती है। इसी तरह फेस्टिवल सीज़न में रंगोली की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

    ऐसे में अगर आप खुद इन चीजों में हुनर बनते है या फिर आप ऐसे किसी कलाकार या रिश्तेदार को जानते हैं जो इन कलाओं में रंगत हैं तो आप उनके उनसे कॉन्टैक्ट करके और उन्हें एक प्लैटफॉर्म पर जोड़कर इस बिज़नेस से पैसे कमा सकते हैं।

    गिफ्ट आइटम बिज़नेस

    पांचों बिज़नेस आइडिया गिफ्ट आइटम गए। आप त्योहारों पर अलग अलग तरह के गिफ्ट आइटम का बिज़नेस भी कर सकते हैं। त्योहारों में लोगों का एक दूसरे के घर आना जाना काफी लगा रहता है। ऐसे में लोग एक दूसरे के लिए तोहफे भी खरीदते हैं। बहुत सारे लोग तो अपने घर की सजावट के लिए भी तरह तरह के सामान खरीदते हैं। ऐसे में आप ऐसे गिफ्ट हैंपर्स बना करके भेज सकते हैं।

    निष्कर्ष(Conclusion)

    उम्मीद करते हैं कि आपको Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 जानकारी काफी पसंद आई होगी। ऐसे ही पर्सनल फाइनैंस ऑनलाइन अर्निंग आईडिया और काम से जुड़ी हुई उपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

    दीवाली में घर बैठे कैसे पैसे कमाएं?

    आप दीवाली के समय घर बैठे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन ट्यूटरिंग, फ्रीलांसिंग, या ब्लॉग लिखकर। यदि आपके पास कोई विशेष कौशल या ज्ञान है, तो आप इसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों पर शेयर कर सकते हैं। या फिर उपर्युक्त बिज़नेस आईडिया को कर सकते है।

    दीवाली में पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं?

    दीवाली में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे कि खरीददारी करके बेचना, कोई नया बिज़नेस शुरू करना, ऑनलाइन बिजनेस चालाना, त्योहार की डिकोरेशन और गिफ्ट्स का सामान बनाना और उन्हें बेचना, या फिर फ़्रीलांसिंग करके पैसे कमाना। पैसे कमाने के सभी तरीके आपके रूचि और कौशल पर निर्भर करता हैं।

    दीवाली में लोग सबसे ज्यादा क्या खरीदते है?

    भारत मे दीवाली एक रोशनी का त्योहार होता है. दीवाली में लोग सबसे ज्यादा मिट्टी के दिये और लाइट्स(फुलझड़ी), लक्ष्मीजी गणेशजी की मूर्तियां, सोने और चांदी के आभूषण, नए कपड़े, मिठाइयाँ इत्यादि।