🤑 दीपावली, दुर्गा पूजा और छठ-पूजा में शुरू करे ये 5 बिज़नेस तगड़ी कमाई करा देगा || Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 @Sonujieducation

Diwali Durga Puja Chhath Business Idea: देश में पूरे साल हर महीने कोई न कोई त्योहार जरूर होता है। शायद इसीलिए भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है, लेकिन यह त्योहार बिज़नेस के जरिए कमाई का भी मौका ले कर आते हैं। 15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है। उसके बाद दशहरा, फिर दिवाली और फिर छठ पूजा समेत एक के बाद एक कई त्योहार पड़ने वाले हैं। आने वाले दिनों में पूजा पाठ में इस्तेमाल होने वाली पूजा की सामग्री, सजावटी सामान, झालर, बिजली के दूसरे आइटम्स जैसे लाइट्स वगैरह की खूब मांग रहेंगी। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

ऐसे में आज हम आपको ऐसे बिज़नेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए आप त्योहारी सीज़न में मोटी कमाई कर सकते हैं। पहला बिज़नेस आइडिया है पूजा हवन से जुड़ी चीजों पर. Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

पूजा हवन सामग्री बिज़नेस

Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 जैसे कि सबको पता है कि देश में कोई भी त्योहार बिना पूजा पाठ के नहीं मनाया जाता। इन त्योहारी मौकों पर लोग अपने किसी ना किसी आराध्य देवता की पूजा करते हैं। उदाहरण के लिए नवरात्रि को ले ले तो इन नौ दिनों में अलग अलग देवीयों की पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्त्व है इसलिए नवरात्रि के मौके पर धूप, अगरबत्ती और हवन सामग्री की मांग काफी बढ़ जाती है। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

जो लोग पैसा कमाना चाहते हैं वो ये बिज़नेस कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस बिज़नेस को शुरू करने में लागत काफी कम आती है। मतलब कम पैसे में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

डेकोरेटिव आइटम्स बिज़नेस

Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 दूसरा, बिज़नेस है डेकोरेटिव आइटम्स का। दिवाली पर लोग अपने घरों को तरह तरह की झालरों और लाइट्स से सजाते हैं। इन्हें बेचकर अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया जा सकता है। दिवाली तक तो इन डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स की खूब डिमांड रहती है। इसके बाद भी कई लोग अपने घरों को सजाने के लिए इन लाइट्स की डिमांड करते रहते हैं।

अपने बजट के हिसाब से थोक बाजार से रेडीमेड लाइट की खरीद कर सकते हैं और इन्हें अपने नजदीकी मार्केट में डिटेल में यानी खुदरा में भेज सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए भी अपने प्रोडक्ट्स को भेज सकते हैं। Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023

मिट्टी के दियों और मोमबत्ती बिज़नेस

Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 आगामी त्योहारों से जुड़ा तीसरा बिज़नेस आइडिया है मिट्टी के दियों और मोमबत्ती का. रौशनी के पर्व दिवाली पर मिट्टी के दियों और मोमबत्ती की बिक्री खूब जमकर होती है। ऐसे में दियों और मोमबत्ती का बिज़नेस शुरू करना बेहतर हो सकता है। आजकल डिजाइनर दीयों और रंग बिरंगी मोमबत्तियों की खूब डिमांड है। रिटेल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक पर ये सभी बिकते नजर आ जाते हैं।

बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा जगह की जरूरत भी नहीं होती है। आप इस बिज़नेस को अपने घर के छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। या तो आप मार्केट से खरीद करके खुदरा में बेच सकते हैं। त्योहारी सीज़न में घर से जाने वाली तमाम चीजें जैसे कि वॉल पेंटिंग, रंगोली, वॉल लाइट आदि की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है।

रंगोली और वॉल पेंटिंग बिज़नेस

इसलिए चौथा बिज़नेस आइडिया है। रंगोली और वॉल पेंटिंग से जुड़ा हुआ आज कल लोग त्योहारों में अपने घरों को खास तरह से सजाते हैं। इस वजह से घरों से लेकर दफ्तरों तक वॉल पेन्टिंग करने वालों की खूब डिमांड रहती है। इसी तरह फेस्टिवल सीज़न में रंगोली की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

ऐसे में अगर आप खुद इन चीजों में हुनर बनते है या फिर आप ऐसे किसी कलाकार या रिश्तेदार को जानते हैं जो इन कलाओं में रंगत हैं तो आप उनके उनसे कॉन्टैक्ट करके और उन्हें एक प्लैटफॉर्म पर जोड़कर इस बिज़नेस से पैसे कमा सकते हैं।

गिफ्ट आइटम बिज़नेस

पांचों बिज़नेस आइडिया गिफ्ट आइटम गए। आप त्योहारों पर अलग अलग तरह के गिफ्ट आइटम का बिज़नेस भी कर सकते हैं। त्योहारों में लोगों का एक दूसरे के घर आना जाना काफी लगा रहता है। ऐसे में लोग एक दूसरे के लिए तोहफे भी खरीदते हैं। बहुत सारे लोग तो अपने घर की सजावट के लिए भी तरह तरह के सामान खरीदते हैं। ऐसे में आप ऐसे गिफ्ट हैंपर्स बना करके भेज सकते हैं।

निष्कर्ष(Conclusion)

उम्मीद करते हैं कि आपको Diwali Durga Puja Chhath Business Idea 2023 जानकारी काफी पसंद आई होगी। ऐसे ही पर्सनल फाइनैंस ऑनलाइन अर्निंग आईडिया और काम से जुड़ी हुई उपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

दीवाली में घर बैठे कैसे पैसे कमाएं?

आप दीवाली के समय घर बैठे कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन ट्यूटरिंग, फ्रीलांसिंग, या ब्लॉग लिखकर। यदि आपके पास कोई विशेष कौशल या ज्ञान है, तो आप इसे ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्मों पर शेयर कर सकते हैं। या फिर उपर्युक्त बिज़नेस आईडिया को कर सकते है।

दीवाली में पैसे कमाने के लिए कौन-कौन से तरीके हैं?

दीवाली में पैसे कमाने के कई तरीके हैं, जैसे कि खरीददारी करके बेचना, कोई नया बिज़नेस शुरू करना, ऑनलाइन बिजनेस चालाना, त्योहार की डिकोरेशन और गिफ्ट्स का सामान बनाना और उन्हें बेचना, या फिर फ़्रीलांसिंग करके पैसे कमाना। पैसे कमाने के सभी तरीके आपके रूचि और कौशल पर निर्भर करता हैं।

दीवाली में लोग सबसे ज्यादा क्या खरीदते है?

भारत मे दीवाली एक रोशनी का त्योहार होता है. दीवाली में लोग सबसे ज्यादा मिट्टी के दिये और लाइट्स(फुलझड़ी), लक्ष्मीजी गणेशजी की मूर्तियां, सोने और चांदी के आभूषण, नए कपड़े, मिठाइयाँ इत्यादि।

Leave a Comment