Join Group
            sonuji eduation Archives - Page 14 of 15 - SONUJI EDUCATION

🌄 बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?(Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai) इसके पीछे का इतिहास क्या है जाने || Chhath Puja 2023 @Sonujieducation

Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?(Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai: नमस्कार पाठकों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में आज हम आपको बताने वाले है कि हर वर्ष हम हर्षोउल्लास के साथ छठ पूजा मनाते है। लेकिन हमारे मन मे हमेशा एक प्रश्न रहता है कि आखिरकार हम छठ पूजा मनाते क्यों है? और इसके पीछे का इतिहास क्या है। तो इसी प्रश्न का समाधान हेतु यह पोस्ट लिखा गया है आप अंत तक इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़ते ही आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?(Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai)

Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

छठ पूजा पूजा भारत के कई राज्यों में जैसे बिहार, यूपी, झारखंड में सबसे ज्यादा मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध त्योहार है जो कार्तिक शुक्ल षष्ठी के दिन मनाया जाता है। छठ पूजा मुख्य तौर से सूर्यदेव की उपासना का पर्व है। इस दौरान व्रती 36 घंटों का व्रत रखते हैं। पुराणों के अनुसार छठ पूजा की शुरुआत रामायण के दौरान हुई थी। रावण का वध कर जब प्रभु श्रीराम और माँ सीता वनवास से अयोध्या लौटे तब उन्होंने इस उपवास का पालन किया था। Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

ऐसा भी मानते हैं की कर्ण जो सूर्य देव के पुत्र हैं, वह सूर्य भगवान के परम भक्ति और पानी में घंटों खड़े रहकर अर्घ्य देते थे। पांडवों के स्वास्थ और दीर्घायु के लिए द्रौपदी भी सूर्यदेव की उपासना करती थीं। कहते हैं कि उसकी इसी श्रद्धा के कारण पांडवों को अपना राज्य पाठ फिर से मिला था। इस पर्व से जुड़ी एक और पौराणिक कहानी प्रचलित है। राजा प्रियव्रत और रानी मालिनी को कोई भी संतान नही थे जिसके कारण वह बहुत दुखी थे। तब महर्षि कश्यप ने उन्हें पुत्रकामेष्टि यज्ञ करने की सलाह दी। Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

जब उन्होंने यज्ञ किया तब महर्षि कश्यप ने यज्ञ के प्रसाद के रूप में रानी मालिनी को खीर खाने के लिए दी। कुछ समय पश्चात ही राजा और रानी को पुत्र की प्राप्ति हुई, लेकिन उनकी किस्मत इतनी खराब थी कि वह बच्चा मृत अवस्था में पैदा हुआ।

राजा जब अपने पुत्र का मृत देह लेकर श्मशान गए और उन्होंने अपने प्राणों की भी आहुति देनी चाहिए तभी उनके सामने देवसेना यानी कि छठ देवी वहाँ प्रकट हुईं, जिन्हें षष्टी के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने राजा को बताया कि अगर कोई सच्चे मन से विधिवत उनकी पूजा करें तो उस व्यक्ति के मन की इच्छा पूरी होती हैं। देवी ने राजा को उनकी पूजा करने की सलाह दी। इस बात को सुनकर राजा ने देवी षष्टी की सच्चे मन से पूजा की और व्रत कर उन्हें प्रसन्न किया।

राजा से प्रसन्न होकर देवी ने उन्हें पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया। कहते हैं कि राजा ने जिस दिन वह पूजा की थी। वह कार्तिक शुक्ल की षष्टी का दिन था और उस दिन से आज तक इस पूजा की प्रथा चलती आ रही है। आज भी लोग इस व्रत को संतान प्राप्ति और अपने घरवालों की सुख, समृद्धि तथा दीर्घायु के लिए करती है। छठ पूजा के चार महत्वपूर्ण दिन होते हैं।Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai

पहला दिन: नहाए खाये

छठ पूजा का पहला दिन होता है नहाए खाये इस दिन सबसे पहले घर की सफाई कर उसे पवित्र किया जाता है, जिसके बाद व्रती स्नान कर अपने आप को पवित्र करती है। स्नान करने के पश्चात वह शुद्ध और सात्विक भोजन कर व्रत की शुरुआत करते हैं। इस दिन चना दाल, लौकी की सब्जी रोटी के साथ खाई जाती है। पकाए खाने को सबसे पहले व्रती खाते है और उसके बाद घर के बाकी सदस्य खाते हैं। छठ पूजा का दूसरा दिन है

दूसरा दिन: खरना

इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति पूरे दिन का उपवास रखती है जिसमें ना ही वह कुछ खाते है ना ही कुछ पी सकते हैं। शाम के समय गुड़ वाली खीर प्रसाद के तौर पर बनाई जाती है, जिसे रसिया, खीर कहती हैं और जिसे पूजा करने के बाद व्रती खाते हैं।

तीसरा दिन: संध्या अर्घ्य

ये तीसरा दिन छठ पूजा का मुख्य दिन है। इस पूरे दिन व्रती निर्जल व्रत रखते हैं। फिर शाम में वह नदी या तालाब के यहाँ इकट्ठा होकर डूबते सूरज को अर्घ्य देते हैं। जब व्रती घाट की तरफ अर्घ्य देने के लिए जा रही होती है तभी उनका बेटा या घर का कोई एक पुरुष एक बांस की बनी हुई टोकरी लेकर आगे चल रहा होता है जिसे बहँगी कहते हैं। बहँगी में फल, प्रसाद और पूजा की सामग्री रखी जाती है।

चौथे दिन: उषा अर्घ्य

छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूरज की पूजा करते हैं। व्रती और अन्य घर के लोग फिर एक बार नदी के किनारे इकट्ठा होते हैं और छठी मैया को प्रसन्न करने के लिए उनके गीत गाते हैं। फिर अंत में व्रति प्रसाद और कच्चे दूध के शरबत का सेवन कर व्रत तोड़ती हैं और इस तरह छठ पूजा की समाप्ति होती है।

निष्कर्ष

हमें आशा है आपको आज की ब्लॉग पोस्ट बिहार में छठ पूजा क्यों मनाया जाता है?(Bihar me Chhath Puja Kyon Manaya Jata Hai) को पढ़कर काफी अच्छा लगा होगा। इस जानकारी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के पास शेयर जरूर करें. धन्यवाद!

great person birthday wishing Google Doodle celebrates

Stephen Hawking Google Doodle

great person birthday wishing दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल ने आज 8 जनवरी 2022 को मनाया स्टीफन हॉकिंग का 80वां जन्म-दिवस का जश्न गूगल डूडल मे दिख रहे इनकी फोटो.

google doodle

Google Doodle 2022, Stephen hawking birthday, Stephen hawking birthday wishes, Stephen hawking birthday quotes, Stephen hawking birthday Galileo, Stephen hawking birthday and death, Stephen hawking birthday quotes in Hindi, Galileo birthday, Stephen Hawking birthday Galileo, Stephen hawking inventions, Stephen hawking inventions, and discoveries, Stephen hawking inventions

great person birthday wishing गूगल आज यानि 8 जनवरी 2022 दिन शनिवार को ब्रह्मांड विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग (theoretical physicist & cosmologist)जैसे महान व्यक्ति को गूगल डूडल मे सम्मानित किया गया। जो इतिहास के सबसे प्रभावशाली वैज्ञानिक दिमागों मे से एक है ,अंग्रेजी ब्रह्मांड विज्ञानी, लेखक और सैद्धांतिक,भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग का जन्म दिन मना रहा है। इनके जन्मदिन के खास मौके पर एक खास ऐनीमेटेड  विडिओ गूगल डूडल मे शेयर किया है। 

 Stephen Hawking Google Doodle

Stephen hawking birthday

  •  (8 जनवरी 1942) जन्म
  • (14 March 2018) मृत्यु

Stephen hawking birthday

great person birthday wishing स्टीफन हॉकिंग को लोग दुनिया के सबसे प्रसिद्ध जीवित वैज्ञानिक के रूप में जानते हैं, लेकिन वह विज्ञान को लोकप्रिय बनाने में अपने काम के लिए एक सांस्कृतिक प्रतीक भी थे। हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 मे इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड शहर मे हुआ था।जब स्टीफन हॉकिंग का जन्म हुआ उस दिन द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था।लेकिन उन्हें 21 साल की उम्र में एक घातक ट्यूमर का पता चला था और कहा गया था कि उनके पास जीने के लिए कुछ ही साल हैं। हॉकिंग ने बाधाओं को टाल दिया और 76 वर्ष की आयु तक जीवित रहे, और उनकी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक, ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम, की 10 मिलियन से अधिक प्रतियां बिकीं और उन्हें दुनिया भर में प्रसिद्ध बना दिया।

Stephen hawking inventions

स्टीफन हॉकिंग ने कई वैज्ञानिक खोजें कीं, जिन्होंने ब्रह्मांड को देखने और उसमें हमारे स्थान को देखने के तरीके को बदल दिया है। उन्हें एएलएस का पता चला था, जिसे अक्सर लू गेहरिग की बीमारी के रूप में जाना जाता था, जब वह 21 साल के थे और उन्हें बताया गया था कि उनके पास जीने के लिए केवल कुछ साल बाकी हैं। तब से उन्होंने सभी बाधाओं को पार किया और आधी सदी से अधिक समय तक जीवित रहे। उनकी सबसे प्रसिद्ध कृति, ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम, ने लोगों के ब्रह्मांड को समझने और समय को देखने के तरीके को बदल दिया।

सर स्टीफन विलियम हॉकिंग एक ब्रिटिश सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और लेखक थे जिन्होंने ब्रह्मांड विज्ञान में अपने काम के लिए दुनिया भर में ख्याति प्राप्त की। वह कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, इंग्लैंड में गणित के लुकासियन प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के भीतर सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केंद्र में अनुसंधान निदेशक थे। 1988 में अपनी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक, ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम के प्रकाशन के साथ, हॉकिंग दुनिया के सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिकों में से एक बन गए।

Discoveries By Stephen hawking

  • The Origins of the Universe
  • Time
  • The Big Bang Theory
  • Gravitational and Spacetime Singularities
  • Black Hole Radiation
  • A Universe Without Spacetime Boundaries
  • Atheism
  • The High Likelihood of the Existence of Extraterrestrial Life

1963 में, वे प्रोफेसर डेनिस साइनामा के अधीन सैद्धांतिक भौतिकी का अध्ययन करने के लिए कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय गए। 1964 में, वह कैम्ब्रिज में गणित के लुकासियन प्रोफेसर बने। 1982 में, उन्हें सैद्धांतिक ब्रह्मांड विज्ञान केंद्र के अनुसंधान निदेशक बनाया गया था। 1986 में, उन्होंने अल्बर्ट आइंस्टीन जीता. 

स्टीफन हॉकिंग सैद्धांतिक भौतिकी के विशेषज्ञ थे जिन्होंने ब्रह्मांड विज्ञान, सामान्य सापेक्षता, क्वांटम गुरुत्व और कण भौतिकी के क्षेत्र में योगदान दिया। उन्होंने अपने जीवन काल के दौरान कई भविष्यवाणियां कीं, लेकिन कुछ सबसे प्रसिद्ध हैं कि ब्लैक होल विकिरण उत्सर्जित करते हैं, ब्रह्मांड अभी-अभी बिग बैंग के साथ शुरू हुआ है, और यह कि एक ब्लैक होल एक तारे के केंद्र में बन सकता है. 

Stephen hawking birthday quotes

  • मृत्यु तो निश्चित है!

लेकिन जन्म और मृत्यु के बीच कैसे जीना चाहते है

वह हम पर निर्भर है !!

  • चाहे जिंदगी कितनी भी कठिन हो , आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते है!

और सफल हो सकते है !!

अन्य जानकारी:

गूगल डूडल क्या है ?जानने के लिए क्लिक करें

Stephen Hawking Google Doodle

SSC CGL Recruitment 2021

Stephen Hawking Google Doodle

CSBC Bihar Police Prohibition Constable Recruitment

Rail Kaushal Vikas Yojana 2022

 

 

 

 

DSSSB Online Form

Error: Contact form not found.

CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022 Check |Bihar Police result, Merit list 2022 pdf download @csbc.bih.nic.in

CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022

Bihar police result 2022

 

CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022: Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2 सितंबर को हुआ जारी इस परीक्षा में कुल 7973 अभ्यर्थी सफल रहा रहे.

Bihar police Constable result, Bihar Police Merit list pdf download, CSBC Bihar police Constable final result Check, बिहार पुलिस सिपाही भर्ती रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड, बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2022

Bihar Police Constable Result 2022

Bihar police result 2022

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022. 2 सितंबर शुक्रवार को जारी कर दिया गया है इस परीक्षा में कुल 7973 अभ्यर्थी पूरी तरह सफल हो पाए हैं इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टोटल 8415 रिक्त पदों की बहाली निकली हुई थी जिसका लंबे समय से अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे CSBC ने Bihar police Constable result 2022  बिहार पुलिस सिपाही 8415 का मेरिट लिस्ट 2 सितंबर शुक्रवार को जारी कर दिया है.

CSBC Bihar police Constable result Overviews

Organization Central Selection Board of Constable (CSBC)
Name of  post CSBC Bihar Police Constable 8415 final result 2022
Application start online 13.11.2020 to 14.12.2020
Admit card available 24.02.2021
Exam date 14 and 21 March 2021
Final Bihar Police result/merit list declared 2.09.2022
Total vacancy 8415
Official website www.csbc.bih.nic.in

CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022

शारीरिक दक्षता परीक्षा 24 फरवरी 2022 से लेकर 8 मार्च 2022 तक ली गई थी.

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान निम्नांकित अभ्यार्थी विभिन्न चरणों में निम्नलिखत कारणों से अयोग्य घोषित किए गए.

क्रमांक विवरण अभ्यर्थियों की संख्या
1. कदाचार के आधार पर 95
2. दौड़ में असफल अभ्यार्थी 10608
3. अन्य स्पर्धा एवं शारीरिक माप जांच में असफल 4774
4. अभिलेख सत्यापन में अयोग्य अभ्यार्थी 290

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन मार्च 2021 में लिखित परीक्षा ली गई थी और मार्च 2022 में शारीरिक दक्षता की परीक्षा होने के पश्चात अभ्यार्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे कि कब फाइनल मेरिट लिस्ट आता है और ऐसे में सीएसबीसी ने CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022 जो रिजल्ट जारी किया है उसमें किस केटेगरी से कितने अभ्यर्थी का सिलेक्शन हुआ है और 8415 की जगह से कम क्यों रिजल्ट जारी किया गया है इन सभी चीजों के बारे में नीचे जानने वाले हैं.

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2 सितंबर दिन शुक्रवार को जारी कर दिया गया है और इसCSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022 Check  परीक्षा में कुल 8415 रिक्तियों की जबकि फाइनल रिजल्ट 7973 ही जारी किया गया है.

CSBC Bihar Police Merit list pdf 2022

CSBC Bihar Police Merit list pdf 2022 बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2 सितंबर दिन शुक्रवार को जारी कर दिया गया है और इस परीक्षा में कुल 8415 रिक्तियों थी जबकि फाइनल रिजल्ट CSBC Bihar Police Merit list pdf 2022, 7973 ही जारी किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग के कुल 3072 अभ्यर्थी सफल हुए हैं आर्थिक रूप से कमजोर 817 और अनुसूचित जाति 1307 अनुसूचित जनजाति के बिरासी अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1470 अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की है. वही पिछड़ा वर्ग से 980 और पिछड़ा वर्ग की 945 महिलाओं ने इस शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद जो फाइनल मेरिट है उसमें सफलता हासिल की है.CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022 Check

Bihar Police Constable Result 2022

Bihar Police Constable Result 2022 बिहार पुलिस सिपाही भर्ती यह लिखित परीक्षा मार्च 2021 में हुई थी आपको बता दें कि केंद्रीय चयन परिषद के विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में जो कुल रिजल्ट आया है उसका 36.7 फ़ीसदी महिलाओं ने उसमें सफलता हासिल की है तो वहीं 63.3 फ़ीसदी पुरुष अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है .

जबकि Bihar Police Constable Result 2022 कम देने की वजह सीएसबीसी ने साफ किया है क्योंकि 8415 पदों की वैकेंसी थी जबकि रिजल्ट 7973 ही जारी किया गया है सीएसबीसी ने यह साफ तौर से बताया की सिर्फ गोरखा अनुरूप योग्य गोरखा अभ्यर्थी के अनुपलब्धता की वजह से 169 पद रिक्त रह गए वह अन्य सभी कोटि के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी के लिए जो पद था वह पूरा कर लिया गया है इस तरह से सीएसबीसी ने लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट को जारी कर दिया है अब 8415 रिक्त बिहार पुलिस भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बिहार को सिपाही मिल चुके हैं.

How to download Bihar Police Constable Result Pdf

CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे इंर्पोटेंट लिंक सेक्शन पर जाएं या निम्न स्टेप्स को फॉलो कर ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे.

  • सबसे पहले बिहार पुलिस कॉन्सबल की ऑफिशियल वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in को गूगल में टाइप करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल की ऑफिशल वेबसाइट Central Selection Board of Constable (CSBC) का होम पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा.
  • होम पेज पर अंकित इस लिंक का चयन कर इस पर क्लिक करें 02-09-2022 Results: Final result for the post of Constable in Bihar Police. (Advt. No. 05/2020)
  • उसके पश्चात CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022 की पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगी जिसके अंदर आप अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

How to download CSBC Bihar Police Merit list pdf 

Central Selection Board of Constable (CSBC) द्वारा जारी CSBC Bihar police Constable 8415 final result 2022 की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Bihar Police Constable Merit list pdf यहां से डाउनलोड करें

Frequently Asked Questions related to Bihar Police result 

How to Bihar police result 2022 check online 

www.csbc.bih.nic.in

what is the official website to download the Bihar Police result merit list 2022 PDF

www.csbc.bih.nic.in 

Bihar ITI Inter Result 2024 out, जानिए कैसे करें चेक @secondary.biharboardonline.com

Bihar ITI Inter Result 2024

Bihar ITI Inter Result 2024: बिहार आईटीआई इंटर परीक्षा परिणाम 2023 जारी कर दिया गया है। इस परिणाम का पूरे बिहार के आईटीआई छात्रों को बेसब्री से इंतजार था। Bihar ITI Inter Result 2024 आने के बाद छात्र स्नातक में दाखिला ले सकते हैं। बिहार आईटीआई इंटर की उत्तर कुंजी पहले ही जारी की जा चुकी है। बिहार आईटीआई इंटर भाषा परीक्षा (अंग्रेजी और हिंदी) का परिणाम 30 जुलाई 2024 को घोषित कर दिया गया है।

Bihar ITI Inter Result 2024

यदि आपने बिहार आईटीआई इंटर भाषा परीक्षा 2024 दी है, और अभी तक आपने Bihar ITI Inter Result नहीं देखें है तो तो कृपया नीचे कमेंट्स में अपना रोल नंबर और रोल कोड साझा कर सकते है या आप खुद से भी नीचे दी गई लिंक से Bihar ITI Inter Result 2024 को देख पाएंगें.

Bihar ITI Exam Result 2024, ITI Bihar Result 2024, Bihar ITI Result Date 2024, Bihar ITI Inter Result Check Online, Bihar ITI Inter Marksheet Download

BoardBihar School Examination Board
Name of ExamITI Inter Language Exam 2024
Result StatusOut
Name of SubjectEnglish & Hindi
Result Date30-07-2024
Official Website LinkLink Below
Passing MarksEnglish: 33 Marks, Hindi: 33 Marks
Result Download byITI Login and Students are also able to download
Official Websitesecondary.biharboardonline.com
  • Bihar ITI Inter Result 2024 देखने के लिए नीचे दिए गए Important Useful Links सेक्शन पर जाएं.
  • Bihar ITI Inter Result 2024 के आगे Click Here बटन पर क्लिक करे
  • उसके बाद, secondary.biharboardonline.com की ऑफिसियल वेबसाईट खुल जाएगी.
  • यहाँ नीचे Important Links वाले सेक्शन मे Result – Industrial Training Higher Secondary Level Language (Hindi & English) Exam – 2024 वाले लिंक पर क्लिक करे.
  • उसके बाद आप ithsllsecondary.biharboardonline.com पर Redirect हो जाएंगे.
  • आप अपने एडमीट कार्ड की डिटेल्स यहाँ भरे. जैसे – रोल कोड, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, एवं Captcha को भरकर Search Result Card पर क्लिक करे.
  • यहाँ आप अपना रिजल्ट देख सकते है। उसके बाद अपने रिजल्ट को प्रिन्ट भी कर सकते है।

PM Kusum Yojana 2024 : किसानों को खेतों में सोलर पंप लगवाने के लिए मिलेगा 90% तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

PM Kusum Yojana 2024

PM Kusum Yojana 2024: प्रधानमंत्री कुसुम योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके अलावा, योजना द्वारा किसानों को सस्ती ऊर्जा और अधिक आय का स्रोत प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

PM Kusum Yojana 2024 की पूरी जानकारी पढें

प्रधानमंत्री कुसुम योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक अहम स्कीम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सस्ती ऊर्जा के उपयोग के लिए धनराशि और आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

PM Kusum Yojana 2024 का प्रारंभ होने के साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के संप्रयोग में एक बड़ी परिवर्तन आया है। यह योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ऊर्जा की उपलब्धता में सुधार करेगी, बल्कि भारतीय किसानों को और अधिक आय का स्रोत प्रदान करेगी।

PM Kusum Yojana 2024 के अंतर्गत, भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में सौर पानी पम्प एवं सौर बैटरी सिस्टम के लिए वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। इसके बाद, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को सस्ती बिजली और पानी की सुविधा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, कुसुम योजना ने सोलर वाटर पंपिंग यूनिट्स की खरीदारी के लिए सब्सिडी प्रदान करने का भी ऐलान किया है। इस योजना के माध्यम से, कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा के उपयोग का प्रचार किया जा सकेगा। यह न केवल किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभदायक होगा, बल्कि उनके लिए एक पर्यावरणीय और सस्ता विकल्प भी होगा।

इसके साथ ही, PM Kusum Yojana 2024 द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग से देश में ऊर्जा स्वराज्य को प्रोत्साहित किया जा सकेगा। प्रधानमंत्री कुसुम योजना भारत की ऊर्जा सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से, सौर ऊर्जा का उपयोग करके देश में ऊर्जा की आपूर्ति में सुधार किया जा सकेगा और भारतीय किसानों को और अधिक मजबूती प्राप्त होगी।

PM Kusum Yojana 2024
PM Kusum Yojana 2024

इस योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी वित्तीय सहायताएं ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रबंधन के लिए प्रदान की जाएगी?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रबंधन के लिए कई वित्तीय सहायताएं प्रदान की जाएंगी। इनमें सम्मिलित हैं:

  • सौर पानी पम्प: यह योजना सौर पानी पम्प की खरीदारी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादन को सौर ऊर्जा द्वारा सहायता प्रदान करना है।
  • सौर बैटरी सिस्टम: इस योजना के तहत, सौर बैटरी सिस्टम के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध होगी। यह सहायता सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए बैटरी स्टोरेज सिस्टम की खरीदारी करने में मदद करेगी।
  • सोलर वाटर पंपिंग यूनिट: कुसुम योजना द्वारा सोलर वाटर पंपिंग यूनिट्स की खरीदारी के लिए भी सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह सहायता ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के उपयोग को सौर ऊर्जा द्वारा प्रोत्साहित करेगी।

इन वित्तीय सहायताओं के माध्यम से, प्रधानमंत्री कुसुम योजना ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा प्रबंधन को सुविधाजनक और सहज बनाने का लक्ष्य रखती है। इन सहायताओं के द्वारा, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग सस्ती ऊर्जा के उपयोग करके अपनी जीवनशैली में सुधार कर सकते हैं।

क्या प्रधानमंत्री कुसुम योजना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में ही लागू होगी या शहरी क्षेत्रों में भी इसका लाभ होगा?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लागू होगी। इस योजना का उद्देश्य सौर ऊर्जा प्रबंधन को प्रोत्साहित करना है और ऊर्जा सुरक्षा में सुधार लाना है।

सौर ऊर्जा के उपयोग से शहरी क्षेत्रों में भी ऊर्जा की बचत, प्रदूषण कमी, और जीवनकारी को सुधार करने का लाभ होगा। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में सौर पानी पम्प, सौर बैटरी सिस्टम, और सोलर वाटर पंपिंग यूनिट जैसी वित्तीय सहायताएं प्रदान की जाएंगी।

इसके माध्यम से शहरी क्षेत्रों में भी स्वतंत्र ऊर्जा का उपयोग करने की क्षमता मजबूत होगी और ऊर्जा व्यय को कम करने में मदद मिलेगी।

NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे: Voter ID card Aadhaar linking ,Last date, Download, Online, Offline, SMS @www.nvsp.in

NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे: Voter ID card Aadhaar linking ,Last date, Download, Online, Offline, SMS @www.nvsp.in

NVSP Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करे

 

Join Our Telegram Join Our Youtube

Voter ID card Aadhaar linking:राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल(National Voter’s Services Portal) NVSP के अनुसार Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक करना बहुत ही आवश्यक हो गया है. इस पोस्ट मे वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का नया प्रोसेस बताया गया है, साथ ही साथ आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस जैसे कि हमारे वोटर कार्ड में आधार कार्ड लिंक हुआ या नहीं हुआ यह भी आप बड़े आसानी से घर बैठे चेक कर पाएंगे। Voter id Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करना है? इसकी सारी प्रक्रिया इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाला हूँ इसलिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. Voter ID card Aadhaar linking.

nvsp, voter id search by name, voter id card download, how to link aadhaar with voter id through mobile, voter card aadhaar card link last date, Voter card Aadhaar card link last date

Voter ID card Aadhaar linking

Voter ID card Aadhaar linking

वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करने का नया प्रोसेस बताने वाला हूं जिसमें कि आप बिना मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें ही nvsp.in से ही आप अपना Voter ID card Aadhaar linking कर सकते हैं।

Authority National Voter’s Services Portal(NVSP)
Category Aadhar Card Link to Voter ID Card Online & Offline 
Aadhar Card Voter ID Card Link Date Available
Official Website www.nvsp.in

voterportal.eci.gov.in

आप सभी को मोबाइल एप्लीकेशन में बहुत सारी समस्याओं को फेस करनी पड़ती है वह भी यहां पर वह सारी समस्याओं देखने को नहीं मिलेगी साथ ही साथ आप अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस है जैसे कि हमारे वोटर कार्ड में आधार कार्ड लिंक हुआ या नहीं हुआ यह भी आप बड़े आसानी से घर बैठे चेक कर पाएंगे। कैसे आपको Voter ID card Aadhaar linking करना है पूरी प्रोसेस को इस पोस्ट के माध्यम से बारीकी से समझाया एवं पिक्चर की मदद से दिखाया गया है। 

How to Link Aadhaar Card With Voter ID Online

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक आप घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से भी बड़े आसानी से (link aadhaar with voter id through mobile) कर सकते है। नीचे कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स के माध्यम से Voter ID card Aadhaar linking की प्रोसेस समझायी गयी है-

  • Voter ID card Aadhaar linking सबसे पहले www.nvsp.in की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेंगे
  • Nvsp.in की सभी सर्विसेज को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा

aadhar card voter card link

  • अगर आपके पास nvsp.in की लॉगिन आईडी नहीं है तो सबसे पहले अपना लॉगइन आईडी बनाएं nvsp.in की लॉगिन आईडी को बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक don’t have account register as a new user वाले ऑप्शन पर क्लिक कर आप अपना एक नया यूजर आईडी और पासवर्ड को प्राप्त कर सकते हैं
  • उसके बाद भी रिफाई मोबाइल नंबर के इस इंटरफ़ेस में सबसे पहले आप अपना मोबाइल नंबर एंटर करें तथा कैप्चा को फील कर सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 
  • यहां पर आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा इस OTP को वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर वेरीफाई कर लें. 

NVSP account Register

  • उसके बाद अगर आपके पास एपीआईसीए नंबर है तो आई है पी पी आई सी नंबर वाले ऑप्शन को टिक मार्क करेंगे
  • ए पी आई सी नंबर ईमेल आईडी न्यू पासवर्ड कंफर्म पासवर्ड डालकर रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुली रजिस्टर हो जाता है.
  • अपना यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से आप लॉग इन करें
  • लॉग-इन के पश्चात आपके सामने पोर्टल का इंटरफ़ेस इस प्रकार का डिस्प्ले होगी

aadhar card voter card link

  • यहां पर आप अगर नया वोटर कार्ड बनाना चाहते हैं या आप किसी प्रकार का करेक्शन करना चाहते हैं तो यहां सभी प्रकार के ऑप्शन दिए गए हैं
  • वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए information of Aadhaar number by existing electors वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • यहां पर आपको मौजूदा निर्वाचकओं द्वारा आधार संख्या की जानकारी के लिए प्रारूप 6B(form 6B) वाले ऑप्शन पर ही क्लिक करके अपने आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करना होगा। 

नोट : यहां पर अगर आपको ऑफलाइन के माध्यम से अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो इस पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड कर इसको फिल अप करके अपने बीएलओ के पास या तहसील में जमा करा सकते हैं और वहां से भी आपका आधार वोटर कार्ड से लिंक हो जाएगा। 

ऑनलाइन के माध्यम से अपने  Voter ID card Aadhaar linking करने के लिए प्रारूप फॉर्म 6B (Form 6B) हिंदी या इंग्लिश जिस भी मीडियम से फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं तो उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

उसके बाद आपके सामने Form 6B ओपन हो जाएगा यहां पर आप देखेंगे की Form 6B पहले से ही फाइल अवेलेबल है क्योंकि हमने रजिस्ट्रेशन पेज में अपना वोटर आईडी नंबर दिया था उसी के हिसाब से यहां सारे डिटेल्स फ्रेश होकर आ चुकी हैं. अब इस फॉर्म में जो जानकारी मिसिंग है जैसे वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए वह हमें यहां फिल अप करनी होगी

सबसे पहले हमें अपना मोबाइल नंबर अपनी ईमेल आईडी को फिल अप करना होगा उसके बाद Page को जब नीचे करेंगे तो ..
1. Personal details

2. select the appropriate option

3. Aadhar Card details

उपर्युक्त ऑप्शन में सभी सही जानकारी देकर Previews वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

Voter ID card

Previews ऑप्शन पर क्लिक करते ही जो भी आपने इंफॉर्मेशन को फिल-अप किया है उसकी एक बार Summery दिखाई जाती है यहां सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से वेरीफाई कर लेना है अगर किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो उसको बैक ऑप्शन पर क्लिक करके करेक्शन किया जा सकता है इस फॉर्म को प्रिंट आउट भी कर सकते हैं.

उसके बाद अगर आपकी सारी चीजें सही है तो सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

एप्लीकेशन फॉर्म सक्सेसफुली सममीटिंग हो जाएगा और रिफरेंस आईडी आपको प्राप्त हो जाएगी ।

generate id

इस जरनेट आईडी की हेल्प से आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म के स्टेटस को ट्रक कर पाएंगे अगर आपकी Voter ID card Aadhaar linking सारी जानकारी सही होगी तो गवर्नमेंट की तरफ से वेरीफाई किया जाएगा अगर सभी दी गई जानकारी करेक्ट होगी तो ट्रक करने पर या एप्लीकेशन की स्टेटस जब आप चेक करेंगे तो आपको परिणाम एक्सेप्टेड दिखाई देगा और आपका आधार सक्सेसफुली Voter ID card Aadhaar linking हो जाएगा। 

Voter ID card Aadhaar linking Offline Process

यदि आप अपना आधार कार्ड वोटर कार्ड लिंकिंग(Voter ID card Aadhaar linking) ऑफलाइन के माध्यम से करवाना चाहते है तो इसके लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पास आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को ऑफलाइन मोड में लिंक करने का अधिकार होता है। उम्मीदवारों को बूथ स्तर के अधिकारी को वोटर आईडी से लिंक आधार का आवेदन पत्र जमा करना होगा। इसके बाद बीएलओ विवरण को सत्यापित करेगा और आधार को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ भी देगा।

Voter ID card Aadhaar linking Through SMS

उम्मीदवार अगर अपना Voter ID card Aadhaar linking प्रक्रिया को मोबाईल SMS के माध्यम से करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाईल से SMS<अपना ईपीआईसी नंबर या वोटर आईडी कार्ड नंबर> <स्पेस> <आधार नंबर> टाइप करना होगा और इसे 166 या 51959 पर भेजना होगा।
नोट : उम्मीदवार अपना SMS केवल पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से ही SMS भेजना होगा।

Voter ID card Aadhaar linking Through Customer Care

उम्मीदवारों को 1950 डायल करना होगा और कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव निर्देशों का पालन करना होगा, लिंक प्रक्रिया के लिए अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर और आधार नंबर टाइप करना होगा।

Important Useful Links

Aadhaar Card Voter ID Card Link Click Here
Official Website Click Here
Download electoral roll Authentication (Form 6B) Click Here
Join Our Telegram Click Here
Join Our Youtube Click Here

FAQ’s Aadhaar Card Linking to Voter id Card online

How can I link my Aadhaar card with my voter ID online?

For Voter ID card Aadhaar linking, one has to go to the official website of www.nvsp.in. Visit sonujieducation.com to know all the steps on how to Voter ID card Aadhaar linking. 

How can I update my Aadhar card with voter ID?

इस प्रकार की अपडेट के लिए आप स्वयं सेवा अद्यतन पोर्टल(Self Service Update Portal (SSUP) में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। अन्य विवरण अपडेट जैसे कि जनसांख्यिकीय(Demographic details) विवरण (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) के साथ-साथ आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ) के लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा।

central processing unit in Hindi: Main Part Of Cpu

central processing unit in Hindi

Central processing unit in Hindi?

Central processing unit in Hindi-सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, या सीपीयू, एक कंप्यूटर चिप है जो कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों(instrations) को पूरा करने का कार्य करता है।

Central Processing Unit in Hindi| Central processing unit Notes |Central Processing unit PDF| Central processing unit function |Central processing unit consists of|Central processing unit for gaming PC|Central processing unit diagram|CPU full form इन तमाम चीजों के बारे मे हम इस आर्टिकल मे विस्तार से जानने वाले है। 

ऐसी कई चीजें हैं जो इंटरनेट पर प्रलेखित हैं जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए, लेकिन जब पीसी की बात आती है, तो कुछ चीजें हैं जो आप कर सकते हैं जो बेहद मददगार हैं। प्रोसेसिंग यूनिट या सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का उपयोग करना उन चीजों में से एक है। यह एक कंप्यूटर घटक है जो कंप्यूटर के लगभग सभी कार्यों के लिए जिम्मेदार है। यह आपके इनपुट लेने से लेकर आपके सभी डेटा को प्रोसेस करने तक सब कुछ करता है।

Central Processing Unit in Hindi सबसे पहले हम जानने वाले है की कंप्युटर मे विद्यमान CPU यानिCentral Processing Unit

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या होता है?
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के कार्य  या functions क्या होते है?
  • सीपीयू के कितने पार्ट्स होते है । और उसके क्या कार्य होते है?
  • सीपीयू कंप्युटर के किस हिस्से मे लगे होते है?

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या होता है?(what is central Processing Unit?)

Central Processing Unit(CPU)सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) एक सेमीकंडक्टर डिवाइस है जो कंप्यूटर के निर्देश(instration) और अंकगणितीय गणना(Mathemetical Calculation) करता है। यह किसी भी कंप्यूटर का मस्तिष्क और हृदय है जिसका उपयोग कोई व्यक्ति या कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा किया जा सकता है। Central Processing Unit in Hindi सीपीयू कंप्यूटर की मेमोरी को बताकर कंप्यूटर को क्या करना है, यह बताएगा कि कौन सी जानकारी लानी है और क्या स्टोर करना है।

कंप्यूटर प्रोसेसर, या सीपीयू, कंप्यूटर की केंद्रीय प्रसंस्करण इकाइयाँ हैं। सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग है और वह जगह है जहां कंप्यूटर द्वारा सभी ऑपरेशन किए जाते हैं। यह एक या अधिक कोर से बना होता है। फिर कोर एक या अधिक प्रसंस्करण इकाइयों, या ALU से बने होते हैं।

इनमें एक मेमोरी यूनिट या रैम भी होता है।सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) एक कंप्यूटर घटक है जो डेटा को संसाधित करके कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार है। यह कंप्यूटर का वह हिस्सा है जो निर्देशों की व्याख्या और निष्पादन करता है, जिससे यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है।

दूसरे शब्दों मे कहा जाए तो CPU, यूजर द्वारा इनपुट माध्यम से दिए गए डाटा को प्रोसेस करता है तथा प्रोसेसिंग के पश्चात प्राप्त परिणामों को आउट्पुट के जरीय यूजर को दिखाता है। 

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के कार्य  या functions क्या होते है?

Arithmetic Logic Unit

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) कंप्यूटर का तंत्रिका तंत्र है। यह प्रोग्राम के आदेशों के जवाब में कंप्यूटर प्रोग्राम के निर्देशों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार है। एक सीपीयू कंप्यूटर के अंदर और बाहर डेटा के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए भी जिम्मेदार होता है।Central Processing Unit in Hindi सीपीयू कंप्यूटर के कामकाज का मूल है।यह वह घटक है जो कंप्यूटर के अन्य सभी भागों को संचालित करने के लिए आवश्यक कंप्यूटिंग शक्ति प्रदान करता है। कंप्यूटर का सीपीयू आमतौर पर एक माइक्रोप्रोसेसर होता है। इसमें clock speed, bus speed, and a number of other parameters. कई अन्य पैरामीटर हैं।

सीपीयू के कितने पार्ट्स होते है । और उसके क्या कार्य होते है?

CPU (Central Processing Unit) के मुख्यतः 2 पार्ट्स होते है-

ALU(Arithmetic Logic Unit)

ALU जिसकी Full Form अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट होती है। यह CPU का पार्ट होता है जिसका कार्य इनपुट डिवाइस/ यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों(instruction) के अनुसार दिए गए task जैसे Addition, Substraction या लॉजिक जैसे-बड़ा(>),छोटा(<),बराबर(=) आदि मैथमेटिकल ऑपरेशन को perform करता है। 

CU(Control Unit)

Control Unit (कंट्रोल यूनिट) यह कंप्युटर के सारे हार्डवेयर ऑपरेशन को कंट्रोल करता है, जैसे इनपुट/आउट्पुट कंट्रोल, मेमोरी कंट्रोल यहाँ तक की कंप्युटर के प्रोसेसर की सारी गतिविधियों को भी कंट्रोल करता है। 

 

Latest जॉब  Home Page 

Error: Contact form not found.

Digital Gramin Seva Kendra Online Registration 2024 बिना किसी सर्टिफिकेट व एक्जाम के पाए FREE में आइडी

Digital Gramin Seva Kendra Online Registration 2024: हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल के बारे में बताने करने वाले हैं कि डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल क्या है? और इसमें कितनी प्रकार की आपको सर्विसेस मिलती है और कैसे आप आईडी ले सकते हैं कितने लेवल की यहां पर आपको आईडी मिलती है सारा कुछ इस पोस्ट मे आपको क्लियर करेंगे इसके साथ ही आपको इसका कमीशन चार्ट भी आपको इस पोस्ट में हम एक्सप्लेन करेंगे.

अगर आप डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल की आईडी लेने जा रहे हैं तो एक बार इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ लीजिएगा। क्योंकि इस पूरी पोस्ट को Read करने के बाद डिजिटल ग्रामिण सेवा पोर्टल से संबंधित आपके मन में कोई भी कंफ्यूजन नहीं रहेगा।

Digital Gramin Seva Kendra Online Registration

Digital Gramin Seva Kendra पोर्टल एक बैंकिंग सर्विस पॉइंट है जो बैंकिंग से जुड़ी कई सेवाएं प्रदान करता है। यह पोर्टल आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम (AEPS), माइक्रो एटीएम, और भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) जैसी सेवाएं प्रदान करता है। सबसे पहले एक चीज आपको क्लियर कर दें कि डिजिटल ग्रामीन पोर्टल एक बैंकिंग सर्विस पॉइंट है कि जो आपको बैंकिंग संबंधी काफी सारी सर्विसेस प्रोवाइड करता है और एपीएस के साथ आपको एपीएस यानी आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम किसी के आधार कार्ड से आप पैसे विड्रॉल कर सकते हैं

और इसके साथ ही वीबीपीएस(BBPS) भी आपको मिलेगा आधार एटीएम भी मिलेगा यानी आपको माइक्रो एटीएम की फैसिलिटी मिल जाती है माइक्रो एटीएम के द्वारा भी किसी के एटीएम कार्ड से भी आप पैसे विड्रॉल कर सकते हैं और बीबीपीएस यानी आप भारत बिल पेमेंट सिस्टम किसी के आप रिचार्ज बिल पेमेंट वगैरह भी कर सकते हो अब यहां पर सबसे पहले अगर हम डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल के बारे में जान तो कितनी आपको सर्विसेस प्रोवाइड करते हैं

सेवाओं की प्रकार

बैंकिंग सेवाएं

  • एपीएस (APS): एपीएस के माध्यम से आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। यह सेवा सभी कंपनियां प्रदान करती हैं।
  • माइक्रो एटीएम: माइक्रो एटीएम के जरिए आप एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

मनी ट्रांसफर सेवाएं

  • कैश डिपॉजिट: इस सेवा के माध्यम से आप किसी भी बैंक में कैश जमा कर सकते हैं।
  • लोन रीपेमेंट: आप किसी भी बैंक का लोन रीपेमेंट कर सकते हैं।

बिल पेमेंट सेवाएं

  • मोबाइल रिचार्ज: मोबाइल रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध है।
  • डीटीएच रिचार्ज: डीटीएच रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • बिजली बिल पेमेंट: बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • पानी का बिल पेमेंट: पानी के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

ट्रेवल सेवाएं

  • ट्रेन टिकट बुकिंग: ट्रेन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
  • फ्लाइट टिकट बुकिंग: फ्लाइट टिकट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

रजिस्ट्रेशन सेवाएं

  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन: जीएसटी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।
  • फूड रजिस्ट्रेशन: फूड रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • एमएसएमई रजिस्ट्रेशन: एमएसएमई रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।

फाइलिंग सेवाएं

  • जीएसटी फाइलिंग: जीएसटी फाइलिंग की सुविधा उपलब्ध है।
  • टीडीएस फाइलिंग: टीडीएस फाइलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है।

सरकारी सेवाएं

  • पैन कार्ड बनाना: नया पैन कार्ड बनवा सकते हैं।
  • वोटर आईडी कार्ड बनाना: नया वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं।
  • पासपोर्ट बनाना: नया पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनाना: नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं।

आधार सेवाएं

  • आधार अपडेट बाय ओटीपी: ओटीपी के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं।
  • नया आधार कार्ड बनाना: नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं।
  • मोबाइल नंबर लिंक करना: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं।
  • ईमेल आईडी लिंक करना: आधार कार्ड से ईमेल आईडी लिंक कर सकते हैं।

हिताची एटीएम की सुविधा

Digital Gramin Seva Kendra पोर्टल के माध्यम से आप हिताची का एटीएम भी लगवा सकते हैं। इसका कॉस्ट लगभग ₹1 लाख आता है।

आईडी लेने की प्रक्रिया

  • रिटेलर आईडी: रिटेलर आईडी का चार्ज ₹10,979 है। इसके माध्यम से आप ऑल ओवर इंडिया में रिटेलर आईडी बना सकते हैं।
  • डिस्ट्रिब्यूटर आईडी: डिस्ट्रिब्यूटर आईडी का चार्ज ₹25,000 है। इसके माध्यम से आप अनलिमिटेड रिटेलर बना सकते हैं।
  • सुपर डिस्ट्रीब्यूटर आईडी: सुपर डिस्ट्रीब्यूटर आईडी का चार्ज ₹50,000 है। इसके माध्यम से आप अनलिमिटेड रिटेलर और डिस्ट्रिब्यूटर बना सकते हैं।

कमीशन चार्ट

डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल पर 7 लाख से अधिक रिटेलर, 10,000 से अधिक डिस्ट्रिब्यूटर और 1,000 से अधिक सुपर डिस्ट्रीब्यूटर हैं। कमीशन चार्ट की जानकारी के लिए आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

Digital Gramin Seva Kendra Online Registration 2024 Process

Digital Gramin Seva Kendra का पंजीकरण सरल और सुविधाजनक है। नीचे दिए गए बिंदुओं का पालन करके आप आसानी से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  • सबसे पहले Digital Gramin Seva Kendra की आधिकारिक वेबसाइट https://register.digitalgraminseva.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि अपलोड करें।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें।
  • पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • सभी जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार करें।
  • सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको पंजीकरण की स्वीकृति प्राप्त होगी।
  • पंजीकरण की स्वीकृति के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करें और सेवाओं का उपयोग शुरू करें।
Digital Gramin Seva Kendra Registration LinkClick Here
Digital Gramin Seva Kendra LoginClick Here
Image Resizer ToolClick Here
PDF Compressor ToolClick Here
Official WebsiteClick Here
Digital Gramin Seva Kendra

निष्कर्ष

डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल एक व्यापक सेवा प्रदान करता है जो बैंकिंग से लेकर सरकारी सेवाओं तक की सभी आवश्यकताओं को पूरा करता है। यह पोर्टल ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं को सुलभ और सुविधाजनक बनाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

1. डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल क्या है?

यह एक बैंकिंग सर्विस पॉइंट है जो विभिन्न बैंकिंग और सरकारी सेवाएं प्रदान करता है।

2. क्या मैं आधार कार्ड से पैसे निकाल सकता हूँ?

हाँ, आप एपीएस (AEPS) के माध्यम से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

3. माइक्रो एटीएम की सुविधा क्या है?

माइक्रो एटीएम के माध्यम से आप एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।

4. क्या मैं रिटेलर आईडी ऑनलाइन ले सकता हूँ?

हाँ, आप डिजिटल ग्रामीण सेवा पोर्टल की वेबसाइट पर जाकर रिटेलर आईडी ले सकते हैं।

5. क्या मुझे कमीशन मिलता है?

हाँ, आपको प्रत्येक सेवा पर कमीशन मिलता है जो आप पोर्टल पर लॉगिन करके देख सकते हैं।

Bihar Board 10th Result 2022 Date: Matric ka result kab aaega Sarkari Result 2022 रिजल्ट हुआ जारी

Bihar Board 10th Result 2022 Date

 

Bihar Board 10th Result 2022 Date: बिहार बोर्ड यानि Bihar School Examination Board जल्द ही 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। गणित का पेपर लीक होने के चलते ही इसमें देरी हो रही है। बोर्ड ने दोबारा से गणित का पेपर 24 मार्च को आयोजित किया था, ऐसे में अब कभी भी यह रिजल्ट आ सकता हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर विज़िट कर अपना रोल कोड और रोल नं. डालकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे. 

Bihar Board 10th Result 2022 Date, matric ka result kab nikalega, matric ka result kab aaega, matric ka result, matric ka result Kaise check Karen, 10th ka result kab aaega, Bihar board matric ka result, Bihar board 10th result 2022 check, inter ka result Kaise check Karen

Bihar Board 10th Result 2022 Date

ब्रेकिंग न्यूज़ – Bihar Board 10th Result 2022 Date बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट का इंतजार हुआ ख़त्म, बहुत जल्द  जारी होगा रिजल्ट, सबसे पहले Sonujieducation.com पर।

Bihar Board 10th Result 2022-matric ka result

( Bihar School Examination Board)

Name Of Exam – High School | 10th(Matric) Annual Bihar Board Exam 2022

Bihar Board 10th Result 2022 Date
Important Dates Exam Details
10th Class Exam: 17 to 24 February 2022

12th Class Exam: 01 to 14 February 2022

10th Result – 31 March 2022

12th Result- 16 March 2022 | 3 PM (Declar) 

Exam Conducted By-

Bihar School of Examination Board(BSEB Patna)Will be Conducted the Examination of Matriculation 10th Examination 2022

Exam Name – Bihar Board Class 10th/12th Board Examination, 2022.

Result Status Examination Mode
31 March 2022 | 1 PM  Annual Bihar Board Exam(Written)

(Bihar Board 10th Result 2022 Date)

Total Registered Candidates  Approx 17 Lakh. Students
10th Exam Time Table The exam was conducted in two shifts. Timings were kept from 9.30 am to 12.40 pm and from 1.40 pm to 5 pm.

Bihar Board BSEB 10th Result 2022 Date- matric ka result kab aaega

Bihar Board 10th Result 2022 Date बिहार बोर्ड कभी भी अपनी आधिकारिक वेबसाईट पर पर कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा कर सकते है। हालांकि, बिहार बोर्ड की तरफ से अभी तक रिजल्ट की घोषणा के लिए विशिष्ट तिथि या समय की पुष्टि नहीं की गई है।आप biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com से या sonujieducation.com/result से रिजल्ट देख सकेंगे।10th ka result 2022 देखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे-

  • आप हमारी ऑफिसियल वेबसाईट sonujieducation.com के होम पेज के Result Section से डायरेक्ट 10वीं का रिजल्ट देख पायेगे. या आप 
  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट biharboardonline.bihar.gov.in पर विज़िट करें.
  • होम पेज पर Annual Secondary Examination Result के लिंक का चयन कर उस पर क्लिक करें.
  • Candidates के एडमिट कार्ड पर मौजूद Roll Number और  Roll Code एवं  Captchaa कोड को डालकर View के बटन पर क्लिक करें. 
  • आपकी अपनी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा. आप इनको प्रिन्ट कर रख लें. 

Matric ka result kab aaega 2022

Matric ka result kab aaega 2022 आपको बता दें, bihar board 10th result 2022 उम्मीदवारों को हर विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। अगर हम पिछले साल यानी 2021 की बात करें तो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि (BSEB) ने 5 अप्रैल 2021 को कक्षा 10 के परीक्षा रिजल्ट घोषित किए थे। अगर पिछले साल 2021 मे पास किए गए छात्र/छात्रा की बात करें तो 2021 में 10वीं का पासिंग परसेंटेज 78.17% प्रतिशत छात्रों ने बिहार बोर्ड Bihar Board 10th Result 2022 Date मैट्रिक परीक्षा पास की थी।

Bihar Board 10th Result 2022 Date

Bihar Board 10th Result 2022 Date बिहार बोर्ड ने 8 मार्च 2022 को ही वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के लिए Matric Exam 2022 का Answer Key को जारी कर दिया था। बिहार बोर्ड परीक्षा मे अगर Objective प्रश्नों की बात करे तो कुल 100 Objective प्रश्न पूछे गए थे जिनमे 50 प्रश्नों का ही उत्तर देना था।बिहार बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में, 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे। तथा छात्रों को 11 मार्च तक अंतिम Answer Key पर आपत्ति उठाने की अनुमति दी थी।

10th ka result kab aaega

10th ka result kab aaega 2022 को लेकर सभी इंतजार कर रहे है। आपको बता दें बिहार बोर्ड ने 17 फरवरी को मैथ के पेपर लीक होने के कारण मैथ के पेपर को रद्द किया गया था। 24 मार्च को गणित परीक्षा को दोबारा आयोजित किया गया। उम्‍मीद की जा रही है कि बिहार बोर्ड (30 मार्च के पहले )जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर नतीजे घोषित करेगा। बोर्ड की तरफ से इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।Bihar Board 10th Result 2022 Date बस, एक अनुमान लगाया जा रहा है।

Bihar Board 10th Result 2022 Date-टॉपर्स को मिलेगा बम्पर प्राइज
बिहार बोर्ड कक्षा 10 के टॉपर्स को नकद पुरस्कार, लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर बोर्ड की तरफ से दी जाएगी।
Bihar Board Topper -बिहार बोर्ड टॉपर को मिलेगा 1 लाख रुपए 
  • बिहार बोर्ड की तरफ से दसवीं और 12 वीं कक्षा में टॉप करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप के साथ- साथ एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दि जाती है।
  • ठीक इसी प्रकार द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उन परीक्षार्थी को 75 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाता है।
  • वहीं अगर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी की बात करे तो 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप एवं एक किंडल ई-बुक रीडर पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।
  • जबकि इंटरमीडिएट में चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त को करने वाले परीक्षार्थी को 15 हजार रुपये एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाता है।
  • वहीं दसवीं परीक्षा में चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को 10 हजार रुपये एवं 1 लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

-: Most Important Useful Links:-

Bihar Board 10th result Link 1 |Link 2 | Link 3 | Link 4 

_Result Declared 31 March 1 pm

Bihar Board Inter result 2022 Click Here
10th Answer Key 2022 Pdf Download Click Here
12th Answer Key 2022 Pdf Download Click Here
Official Website Click Here

Join Our Telegram:

Click Here

Join Our Whatsapp Group

Click Here

Join Our Youtube:

Click Here

Error: Contact form not found.

HOME LATEST JOB ADMIT CARD ANSWER KEY