Table of Contents
जाति,आय, निवास प्रमाणपत्र ऑनलाइन
RTPS Bihar online: Right To Public Service(RTPS) बिहार ऑनलाइन आवेदन और RTPS Bihar online जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्र के साथ- साथ bihar online application status एवं rtps2 bihar सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया Service Plus Bihar की ऑफिसियल वेबसाईट @serviceonline.bihar.gov.in पर लॉगिन कर बताने वाले है. इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें. यहाँ सभी प्रकार की ऑनलाइन लिंक उपलब्ध है. इसलिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है.rtps 2 Bihar Online
Service Plus Bihar Download Certificate, service online.bihar.gov.in download, service online.bihar.gov.in e pass, RTPS 3, Serviceonline Bihar gov in Application Status, RTPS Bihar Application Status, RTPS 7
RTPS Bihar online
बिहार के मूल नागरिक जिन्हें घर बैठे बिहार सरकार द्वारा आम नागरिकों की सुविधा हेतु RTPS Bihar Online पोर्टल को शुरू किया है। इस पोर्टल के द्वारा बिहार की जनता घर बैठे सभी प्रकार के प्रमाणपत्र को ऑनलाइन आवेदन कर सकते है; जैसे जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र इत्यादि। इस पोस्ट मे हम निम्न सर्टिफिकेट को ऑनलाइन आवेदन एवं डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है:RTPS Bihar online
इन्हें भी पढ़ें.
इन्हें भी देखें. |
➤ Bihar Caste Certificate Online(बिहार जाति प्रमाण-पत्र)
➤ Residential Certificate Online(निवास प्रमाण-पत्र)
➤ Income Certificate Online(आय प्रमाण-पत्र)
RTPS Bihar: Overviews Of online portal | |
Article Name | RTPS Bihar caste certificate, income certificate, and residence certificate online |
Organization | Right To Public Service(RTPS) |
Launched Through | Bihar Govt. |
Beneficiaries | All Citizens of Bihar |
Purpose | caste certificate, income certificate, and residence certificate online |
RTPS Bihar Official Website | http://rtps.bihar.gov.in/rtps/ |
RTPS e district Bihar
RTPS Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आपको इस http://rtps.bihar.gov.in/rtps यहाँ क्लिक करना होगा। उसके बाद स्क्रीन में दिख रहे “लॉगिन” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। अगर आप पहली बार RTPS Portal पर लॉगिन कर रहे है तो पहले खुद को RTPS Portal पर रजिस्टर करे। इसके लिए आप “Register Here” वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।
RTPS 2 Caste Certificate Bihar- जाति प्रमाण-पत्र बिहार
हमारे देश मे अनेक प्रकार की जातियाँ पायी जाती है; जैसे अनुसूचित जाति(Schedule Caste), अनुसूचित जनजाति(scheduled tribe), अन्य पिछड़ा वर्ग(Other backward classes) इत्यादि, जिसको भारत सरकार द्वारा स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय या सरकारी नौकरी मे विशेष आरक्षण के लाभ हेतु Caste Certificate(जाति प्रमाण पत्र) की जरूरत पड़ती है, तो वैसे व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र बनवाना जरूरी होता है। rtps bihar jati niwas, aay रेविन्यू ऑफिसर(RO) जारी करता है। Caste Certificate की कोई वेलिडीटी नहीं है। एक बार बन जाने के बाद हमेशा के लिए यह वैध्य रहती है।
RTPS 2 Residential(Nivas) Certificate Bihar-निवास प्रमाण-पत्र बिहार
rtps bihar online निवास प्रमाण पत्र(Nivas Pramanpatra) राज्य के नागरिकों के वहाँ के स्थायी निवासी होने को प्रमाणित करता है। निवास प्रमाण पत्र राज्य की सरकार जारी करती है। इनकी आवश्यकता स्कूल, सरकारी नौकरी, पानी, बिजली कनेक्शन के दौरान मांगी जाती है। Residential Certificate की वेलिडीटी सर्टिफिकेट मे ही लिख दी जाती है, जिसके अनुसार इनकी वेलिडीटी केवल 1 वर्ष के लिए होती है। 1 वर्ष पूरे होने पर आपको दुबारा Service Plus Bihar की साइट से ऑनलाइन करनी होगी।
RTPS 2 Income Certificate Bihar- आय प्रमाण-पत्र बिहार
RTPS Bihar Online बिहार राज्य सरकार द्वारा जारी Income Certificate(आय प्रमाण-पत्र) एक व्यक्ति के सभी स्रोतों से प्राप्त वार्षिक आय को दर्शाता है। नागरिक अपनी आय की स्व-घोषणा और rtps Bihar Portal पर दस्तावेज़ के लिए ऑनलाइन आवेदन करके आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इनकी भी वेलिडीटी केवल 1 वर्ष के लिए होती है। 1 वर्ष पूरे होने पर आपको दुबारा Service Plus Bihar की साइट से ऑनलाइन करनी होगी।rtps bihar online
RTPS Bihar caste certificate, income certificate and residence certificate: How to apply online?
RTPS Bihar caste certificate, income certificate और residence certificate ऑनलाइन करने के लिए समिति की अधिकारिक वेबसाईट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
अगर यहाँ से लॉगिन की प्रॉब्लम होती है तो आप
Note: rtps bihar jati niwas, aay online Application करने के लिए JanParichay की ऑफिसियल वेबसाईट janparichay.meripehchaan.gov.in पर लॉगिन कर अपना आवेदन कर सकते है। |
डायरेक्ट ऑनलाइन करने के लिए Apply Online→RTPS Services→General Administration Department→
- Issuance of residence Certificate
- Issuance of caste Certificate
- Issuance of income Certificate
- Issuance of Non Creamy layer Certificate(For the Purpose of Govt. of Bihar)
- Issuance of Non Creamy layer Certificate(For the Purpose of Govt. of India)
- Issuance of income & Asset Certificate for Economically Weeker Section.
ये सभी सर्टिफिकेट केवल तीन लेवल पर ऑनलाइन आवेदन किया जाता है;
- Block Level
- Sub-Division Level
- Distric Level
How to Apply Caste Certificate Online in bihar- बिहार मे जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करे
बिहार राज्य मे जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन करने के लिए rtps bihar online के निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे जो निम्न है;
RTPS 2 bihar Caste Certificate Online के लिए महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स | |
पहचान के लिए (For Identity) | आधार कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, पेन कार्ड और पासपोर्ट. |
पता के लिए(For Address) | आधार कार्ड, ड्राविंग लाइसेन्स, राशन कार्ड या आवासीय प्रमाण पत्र. |
➤ rtps bihar Caste Certificate Online(बिहार जाति प्रमाण-पत्र) ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले Google या morzila Firefox ब्राउजर मे आपको rtps bihar online या rtps2 लिखकर आपको search करना होगा।
➤ Search रिजल्ट के पहली ही दी गई लिंक पर क्लिक करे.
➤ आप rtps2 की serviceonline.bihar.gov.in की ऑफिसियल वेबसाईट की होम पेज पर redirect हो जाएंगे.
Note: आपको बता दे की rtps bihar jati niwas, aay online Application करने के लिए JanParichay की ऑफिसियल वेबसाईट janparichay.meripehchaan.gov.in पर लॉगिन कर अपना आवेदन कर सकते है। |
यहाँ लॉगिन पर क्लिक करे. अगर आप rtps2 के service Plus Bihar पर रजिस्टर नहीं है तो पहले आप अपना पंजीकरण कर सकते है। उसके बाद प्राप्त लॉगिन आइडी की हेल्प से लॉगिन कर लेना है।
- उम्मीदवार बिना किसी लॉगिन(authorization) के भी jati praman patra ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
jati praman patra डायरेक्ट ऑनलाइन करने के लिए Apply Online→RTPS Services→General Administration Department→Issuance of Caste Certificate→
- Block Level (Caste Certificate)
- Sub-Division Level (Caste Certificate)
- Distric Level (Caste Certficate)
➤ उसके बाद आवेदक का विवरण (Details of Applicant) फील करे.
➤ Attach Annexure
➤ Enclosure Document
➤Submit
RTPS Bihar Online Application certificate download; rtps bihar gov. in
Bihar caste, income, or residence certificate download करने लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-
➤ Bihar caste, income, or residence certificate download करने लिए सबसे पहले Service Plus Bihar की ऑफिसियल वेबसाईट serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
➤ होम पेज के Citizen Section(नागरिक धारा) के Download Certificate पर क्लिक करना होगा.
➤ RTPS, Application Ref. Number, Applicant Name (In English) मे लिखने के बाद Download Certificate पर क्लिक करें.
➤ आपका सफलतापूर्वक Bihar caste, income, or residence certificate download हो जाएगा।
What Is The Official Website Link of RTPS Bihar?
How can I check my caste certificate in Bihar?
rtps bihar online caste, income, or residence certificate चेक करने के लिए rtps bihar online की न्यू ऑफिसियल वेबसाईट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाएं, Track Application Status(आवेदन की स्थिति देखें) पर क्लिक करें.
Application Details को फील करे और Submit बटन पर क्लिक करें
view/download the documents of your application को yes करें और Applicant Name, Father Name और mother नाम लिखकर सबमिट करे दे
आपके rtps Bihar caste, income, or residence certificate की जानकारी मिल जाएगी।
FAQ,s caste certificate online
How to apply caste certificate online Bihar?
Ans- बिहार मे caste certificate online करने के लिए आपको सबसे पहले Service Plus Bihar की ऑफिसियल वेबसाईट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विज़िट करना होगा। उसके बाद यहाँ लॉगिन करे या सामान्य प्रशासन विभाग वाले सेक्शन मे जाएं और अपने प्रमाण पत्र का चयन कर आवेदन भरे।
How to Track caste certificate in Bihar?
Ans- caste certificate Track करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:
1. Service Plus Bihar की ऑफिसियल वेबसाईट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर विज़िट करना होगा।
2. होम पेज पर दायें तरफ नागरिक अनुभाग वाले ऑप्शन पर जाए और आवेदन की स्थिति देखें लिंक पर क्लिक करे.
3. यहाँ Application Reference Number और Submission Date/Delivery Date एवं captcha को डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करे
4. उसके बाद आपके caste certificate की ट्रैकिंग पता चल जाएगी।
How do I download certificates online?
Ans- certificates online download करने के लिए rtps bihar online की साइट https://serviceonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
बिहार आय प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करें?
बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको https://serviceonline.bihar.gov.in/resources/homePage/10/loginEnglish.htm लिंक वेबसाईट पर जाना होगा. तभी आप ऑनलाइन आवेदन जमा कर पाएंगे.
Can I download the caste certificate online in Bihar?
Ans- बिहार के नागरिकों को caste certificate online download करने के लिए Service Plus की साइट पर जाना होगा. सर्टिफिकेट डाउनलोड करें वाले लिंक पर क्लिक कर अपनी आवेदन संख्या और नाम डालकर डाउनलोड करना होगा।
What is the validity of caste?
Ans- Caste Certificate की कोई वेलिडीटी नहीं है। एक बार बन जाने के बाद हमेशा के लिए यह वैध्य रहती है।
What are the benefits of a Caste Certificate?
Ans- जाति प्रमाण पत्र भारत सरकार द्वारा प्रदान किए पात्रता के प्रमाण होते है जिनका उपयोग हम शिक्षा नामांकन, प्रवेश परीक्षा, नौकरी, राज्य सब्सिडी और अनुदान का लाभ प्राप्त करने हेतु कर सकते हैं।
Who issues the caste certificate in Bihar?
बिहार मे जाति प्रमाण पत्र राजस्व अधिकारी रेविन्यू ऑफिसर(RO) द्वारा निर्गत कीये जाते है।
Important Useful Links |
|
Caste Certificate Apply Online | Click Here |
Residential Certificate Apply Online | Click Here |
Income Certificate Apply Online | Click Here |
Service Plus Official Website | Click Here |
Read Also.
hi